पत्रकार महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

By mnnews24x7.com Thu, Nov 21st 2019 मिसिरगवां समाचार     

पत्रकार महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन सतना में संपन्न हुआ । सम्मेलन में पत्रकार हितों के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए । सम्मेलन में सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा(डब्बू भइया), जिला पंचायत की उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि सिंह , नगर निगम सतना परिषद के अध्यक्ष अनिल जैसवाल , राष्ट्रीय संयोजक डॉ.भगवान प्रसाद उपाध्याय , राष्ट्रीय संरक्षक बालकृष्ण पाण्डेय , राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. गुन्नूराम शर्मा , प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किए।
सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण द्वारा पत्रकार महासंघ के संभागीय , जिला , तहसील , ब्लॉक के पदाधिकारियों ने किया । स्वागत भाषण सतना जिला इकाई के अध्यक्ष राजकुमार बजाज द्वारा किया गया । सम्मेलन के संयोजक चुन्नू कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित अतिथियों , विशिष्ट अतिथियों , मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उनका स्वागत किये।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति सरकार सजग एवं गंभीर नहीं है । पत्रकार संगठनों के माध्यमों से कई बार सम्मेलन व बैठकों में प्रस्ताव पारित कर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के साथ ही साथ पत्रकारों को दी जाने वाली श्रद्धानिधि एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में अधिमान्यता की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की गई लेकिन कोई भी सरकार पत्रकारों की समस्याओं पर गंभीरता के साथ विचार नहीं किया। विशिष्ट अतिथि अनिल जैसवाल ने कहा कि पत्रकारों ने ही देश को जगाया है लेकिन जनता और सरकार के बीच जो सेतु का काम कर रहे हैं उनके प्रति सरकारें कभी गंभीर नहीं दिखी उन्होंने पत्रकार महासंघ को 25000/रू सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि जीवन्त पत्रकारिता में विश्वास करने वाले पत्रकार ही हमेशा सफलता को प्राप्त किए हैं इसलिए देश प्रेम के साथ जीवन्त पत्रकारिता करने की आवश्यकता है । पत्रकार महासंघ पत्रकारों की सुरक्षा शक्ति व सम्मान के प्रति हमेशा संघर्षशील रहा है जो सतत आगे भी प्रयासरत रहेगा । पत्रकार महासंघ पत्रकारों का पांच लाख रुपए का सामूहिक बीमा की शुरुआत 2020 से कर रहा है जिस कारण से सदस्यता शुल्क में वृद्धि की गई है । पं. बालकृष्ण पाण्डेय ने भी पत्रकारों को सजगता के साथ समाज की अपेक्षा के अनुरूप अपनी कलम का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। अन्य वक्ताओं में सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा , श्रीमती डा.रश्मि सिंह , राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौर , शिवाशंकर पाण्डेय प्रांतीय महासचिव यूपी , वरिष्ठ पत्रकार संजय शाह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुन्नू राम शर्मा , नागेंद्र सिंह , मुकुन्द प्रसाद मिश्रा , शिवेंद्र सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखदेव द्विवेदी , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय आदि लोगों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए पत्रकार हितों के लिए सरकारों को गंभीरता के साथ निर्णय लेने की बातें कहीं साथ ही पत्रकारों को ईमानदारी के साथ अपने कलम का उपयोग समाज हित के लिए करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मेलन में 11 बिंदुओं का प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें 60 वर्ष पूर्ण करने सभी पत्रकारों को श्रद्धानिधि दिए जाने में अधिमान्यता की बाध्यता समाप्त करने , अधिमान्यता में सरलीकरण कर सभी पत्रकारों को अधिमान्य पत्रकार घोषित कर शासन की नीतियों का लाभ दिलाए जाने , छोटे मझौले समाचार पत्रों को विज्ञापन दिए जाने , टोल बैरियरों में पत्रकारों के वाहनों को निशुल्क निकासी की पात्रता दिए जाने , विश्राम भवनों में साधिकार रुकने की पात्रता देने , मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशें लागू किए जाने , पत्रकारों के वाहनों के लिए सीरीज आरक्षित किए जाने , संभागीय , जिला एवं तहसील स्तर तक पत्रकार भवन एवं पत्रकारों की बैठकों के लिए शासकीय भवन आवंटित किए जाने , पत्रकार प्रताड़ना के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाए जाने की दिशा में गृह मंत्रालय द्वारा जारी परिपत्र का पालन थाने स्तर तक कराया जाने , पत्रकारों की आवासीय व्यवस्था हेतु कालोनियां स्थापित कराने एवं रियायती दरों में भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने , ग्रामीण क्षेत्र में संवाददाताओं के लिए सूचना केंद्रों की स्थापना की जावे विभिन्न मांगों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन में राष्ट्रीय संरक्षक पं. बालकृष्ण पाण्डेय , शिवाशंकर पाण्डेय महासचिव यूपी , कुलदीप मिश्रा जिलाध्यक्ष जालौद , सूर्य प्रकाश मिश्रा महासचिव अयोध्या , रघुवर दयाल उपाध्यक्ष अयोध्या , सतीश मिश्रा अध्यक्ष चित्रकूट , हरेराम पाठक अध्यक्ष आरा बिहार , अशोक कुणाल पटना बिहार , प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ राजकिशोर कुशवाहा , प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र मिश्रा , सागर संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी , संभागीय अध्यक्ष धीरू सिंह , कोषाध्यक्ष विजय नागवानी , राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शैलेंद्र तिवारी , रीवा जिला अध्यक्ष बीके मिश्रा , पन्ना जिला अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी , वीरेंद्र गौतम , विष्णु गुप्ता , अवध गुप्ता , अभिषेक सिंह , गजेंद्र सिंह गज्जू , प्रवीण सक्सेना , शशीकांत सिंह तिवारी , कवि विष्णुधर भट्ट , नेहा त्रिपाठी , प्रमेंद्र सोनी , दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक अजय अग्रवाल , रामेश्वर अग्रवाल , सतीश शुक्ला संपादक रामपुर प्रहरी , धीरज गुप्ता , विजय वाधवानी , रमेश विश्वकर्मा , भूपेन्द्र त्रिपाठी , बाल गोविंद द्विवेदी , डॉ मनोज कुमार पाठक , विपिन मिश्रा , प्रमोद मिश्रा , संतोश विश्वकर्मा , बसंत लाल सिंह , शुरेश कनौजिया , सर्वेन्द्र पाण्डेय , धर्मेंद्र रजक , योगेंद्र सिंह , आशीष गुप्ता , ध्रुव ताम्रकार , केपी श्रीवास्तव , राकेश सिंह , ओम प्रकाश सोनी , पंकज पाण्डेय , ओपी तीसरे , विजय सिंह बिसेन , अनिल त्रिपाठी , विष्णू सोनी , राकेश प्रताप सिंह , पवन शर्मा , अरुण कुमार , सूर्य कुमार मिश्रा , सुरेश गुप्ता , सलीम खान , रमेश चौरसिय , ओम प्रकाश मिश्रा , राकेश गर्ग , भाई लाल , सतीशचंद्र मिश्र , विजय गुप्ता , बीपी पटेल , उपेंद्र मणि दिवेदी , विकास चौरसिया , पुष्पेंद्र त्रिपाठी , गंगा प्रताप सिंह , राजेश तिवारी आदि पत्रकार साथी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
सम्मेलन में प्रस्ताव एवं संगठन की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह एवं राकेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों का आभार संभागीय महासचिव प्रवीण तिवारी ने किया। सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकारों , पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों एवं अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्रम , श्रीफल , मोमेन्टम एवं सम्मान पत्र सौंपकर किया गया।

Similar Post You May Like

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

ताज़ा खबर