रीवा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी का हार्ट अटैक से हुआ निधन

By mnnews24x7.com Mon, Mar 11th 2019 मध्यप्रदेश     

रीवा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी का हार्ट अटैक से हुआ आया जिस वजह से उन्हें संजय गांधी अस्पताल में ले जाया गया जहा उनके इलाज के दौरान निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वे विधायक और सांसद रह चुके हैं। उनके निधन की खबर मिलने के बाद समर्थकों में शोक की लहर छा गई है। सुंदरलाल तिवारी मध्यप्रदेश में सफेद शेर के नाम से मशहूर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के पुत्र थे। अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह और सुंदरलाल तिवारी की भतीजी कविता पांडे ने उनके निधन की पुष्टि की है।

Similar Post You May Like

  • मध्य प्रदेश :आम आदमी पर बाद सकता है ९००० रुपया  का कर्जा

    मध्य प्रदेश :आम आदमी पर बाद सकता है ९००० रुपया का कर्जा

    चुनावी लुभावने फैसलों की वजह से मध्य प्रदेश सरकार पर यह कर्ज लगातार बढ़ता गया। मध्य प्रदेश सरकार पर कर्ज का संकट लगातार गहराता जा रहा है। हालात ये हैं कि पिछले तीन सालों में मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक पर कर्ज लगभग नौ हजार रुपए बढ़ गया है। मध्य प्रदेश सरकार पर आज की स्थिति में लगभग एक लाख 84 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। मध्य प्रदेश की जनसंख्या को यदि 8 करोड़ मानें तो प्रति व्यक्ति यह कर्

  • चंबल को थर्राने वाली दस्यु सुंदरी को लग रहा डर, टीआई ने कहा, 'फिर बन जा डकैत

    चंबल को थर्राने वाली दस्यु सुंदरी को लग रहा डर, टीआई ने कहा, 'फिर बन जा डकैत

    जिसके नाम से कभी चंबल की घाटी थर्राती थी. इलाके में उसकी आमद का पता चलने पर पुलिस के कान खडे़ होते थे. उस दस्यु सुंदरी शीला को पति ने ठग लिया. कंधे पर बंदूक और बोली पर गोली चलाने वाली शीला की आंखों में अब डर साफ दिख रहा है. उसे डर किसी दुश्मन से नहीं फरेबी पति कल्ली गुर्जर से है. जो साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद अब उसे मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही उसकी जमा पूंजी लेकर फरार हो गया है. दो

  • करवा चौथ पर मां ने बेटी संग की पति की हत्या, 5 साल की मासूम ने खोला राज

    करवा चौथ पर मां ने बेटी संग की पति की हत्या, 5 साल की मासूम ने खोला राज

    करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए वत्र रखती है. वहीं, एक महिला ने करवा चौथ के दिन ही कथित तौर पर बेटी के साथ मिलकर अपने हाथों से खुद के सुहाग को मिटा दिया. बाद में उसने पुलिस को गुमराह करने की भी काफी कोशिश की, लेकिन पांच साल की मासूम ने मां और बड़ी बहन के गुनाह को बयां कर दिया. मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. यहां शहर के गोला का मंदिर इलाके में रविवार देर शाम पंडित

  •  इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया, अधिसूचना जारी

    इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया, अधिसूचना जारी

    देवी अहिल्या एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर कस्टम विभाग ने मंजूरी दे दी है। इंदौर के कस्टम कमिश्नर नीरव कुमार मल्लिक ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। कस्टम एक्ट 1962 और रेगुलेशन 2009 के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट को अधिसूचित किया गया है। सेक्शन 8 (ए) के अंतर्गत इंटरनेशनल टर्मिनल बिल्डिंग और एयरपोर्ट एपरॉन एरिया को कस्टम एरिया के तौर चिन्हित व अधिसूचित किया गया ह

ताज़ा खबर