रीवा लोकायुक्त टीम की कार्यवाही, एस.डी.एम. रिश्वत लेते हुए पकड़ाया गया

By mnnews24x7.com Wed, Jul 24th 2019 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
रीवा लोकायुक्त टीम की कार्यवाही, एस.डी.एम. रिश्वत लेते हुए पकड़ाया गया
रीवा लोकायुक्त टीम की कार्यवाही, एस.डी.एम. रिश्वत लेते हुए पकड़ाया गया


आरोपी श्री नीलाम्बर मिश्रा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम चौथियान पोस्ट तिवनी थाना मनगवां जिला रीवा पद- अनुविभागीय अधिकारी (एस.डी.एम) पाली जिला उमरिया को एवं चंद्रभान सिंह होम गार्ड सैनिक जिला उमरिया हाल पोस्टिंग- थाना उमरिया से एस.डी.एम. पाली के सुरक्षा में, को आज दिनांक 24.07.2019 को शिकायतकर्ता श्री खगेन्द्र सिंह विमलेश कुमार पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी- ग्राम भौतरा तहसील पाली जिला उमरिया से ₹ 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके क्रेसर संचालन करने के एवज में 10000 रुपये मंथली रिश्वत की मांग की गई थी एवं शिकायतकर्ता के निवेदन करने पर की बरसात में क्रेशर नही चलता है इस पर आरोपी द्वारा बरसात में 5000 रुपये रिश्वत लेने पर सहमति बनी थी, जिसे आज दिनांक 24.07.2019 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पाली जिला उमरिया में 5000 रुपये रिश्वत की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया, यह कार्यवाही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.के.पटेल के नेतृत्व में की जा रही है जिसमे निरीक्षक श्री विद्यावारिधि तिवारी, श्री हितेंद्रनाथ शर्मा सहित 15 सदस्य दल शामिल.... कार्यवाही जारी है...

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर