मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

By mnnews24x7.com Sun, Jul 6th 2025 मिसिरगवां समाचार     

मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल


मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत



मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सहित तीन की मौत हो गई वहीं अलग-अलग गांव में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। एक ही पेड़ के नीचे खड़े दो वृद्धों सहित किशोर के ऊपर गिरी गाज से झुलसने के कारण हुई मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में सनसनी फैल गई। दिल को दहला देने वाली घटी वीभत्स घटना की जानकारी होते ही कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मऊगंज अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को राहत राशि दिए जाने के आदेश दिए।

एक ही बसाहट के दो वृद्धों सहित किशोर की मौत

मऊगंज कस्बा स्थित एक ही बसाहट के दो वृद्धों सहित किशोर की मौत पर मोहल्ला सहित अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। घटित घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तेज लपक गरज एवं झमाझम बारिश के बीच मऊगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 सेमरिहा रोड तुर्की के समीप आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में चीख पुकार मच गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुखवेन्द्र पटेल पुत्र रामे पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 दुवगवा कुर्मियान वा चैतू कोल पुत्र छोटई कोल उम्र 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 दुवगवा कुर्मियांन एवं 13 वर्षीय किशोर लवकुश पटेल पुत्र वनस्पति पटेल वार्ड क्रमांक 1 दुवगवा कुर्मियांन तीनों अपनी अपनी भैंसों को चराने एक साथ सेमरिहा रोड तुर्की के पास गए थे।

सायंकाल करीब 5 बजे के लगभग तेज बारिश होने लगी तो तीनों लोग बारिश से बचने के लिए समीप में स्थित पेड़ के नीचे छाव मे खड़े हो गए तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और और चपेट में आने से तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। किसी ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया और परिजन घटनास्थल पहुंचे तीनों को सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी चिकित्सकों द्वारा पुलिस को दी गई है और अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरांत मृतकों के शवों को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।

कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे अस्पताल

प्रकृति के कहर से झकझोर रख देने वाली घटित घटना की जानकारी मिलते ही मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी प्रशासनिक अमले के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने बीएमओ मऊगंज को तत्काल शव का पीएम कराने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर श्री जैन ने मृतक के परिजनो की मदद में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया।

गाज की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल

मऊगंज जिले में रविवार की शाम घटनाओं भरी शाम रही एक तरफ जहां जिला मुख्यालय में गाज की चपेट में आने से एक ही मोहल्ले के एक किशोर सहित तीन की मौत हो गई वही जिले की नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हंकरिया गांव निवासी प्रतिभा साकेत पति सुरेंद्र कुमार साकेत उम्र 26 वर्ष शनिवार की शाम अपने घर में बैठी थी कि अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे महिला झुलस गई। वही नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ही अकौरी गांव निवासी सुषमा साकेत पति मुकेश साकेत उम्र 27 वर्ष के घर के ठीक बगल में आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। गाज की चपेट में आने से घायल दोनों महिलाओं को परिवार जनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया है। जहां समाचार लिखे जाने तक दोनों महिलाओं का उपचार चल रहा था चिकित्सकों के अनुसार घायल महिलाओं की स्थिति सामान्य बताई गई है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर