भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

By mnnews24x7.com Thu, Jul 17th 2025 मिसिरगवां समाचार     



भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी ।

रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है, देश कीअर्थव्यवस्था के मुख्यआधारस्तंभ किसान,खाद की कालाबाजारी एवं बिजली की अनियमितता से त्रस्त है, और सरकार आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने का का झूठा दावा कर रही है ।
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेशअध्यक्ष जीतू पटवारी एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कुंभकर्णी नींद में मदमस्त सरकार को जगाने सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर