कोरोना का टीकाकरण ही संक्रमण से बचाव का सर्वोत्तम उपाय - कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ें - पिछड़ावर्ग मंत्री श्री रामखेलावन पटेल पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर एवं टीकाकरण केन्द्र मऊगंज एवं हनुमना का किया भ्रमण

By mnnews24x7.com Wed, May 12th 2021 मिसिरगवां समाचार     

कोरोना का टीकाकरण ही संक्रमण से बचाव का सर्वोत्तम उपाय - मंत्री श्री पटेल
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ें - पिछड़ावर्ग मंत्री श्री रामखेलावन पटेल
पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर एवं टीकाकरण
केन्द्र मऊगंज एवं हनुमना का किया भ्रमण

रीवा 12 मई 2021. पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री तथा जिले के लिये कोविड नियंत्रण हेतु नियुक्त प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने मऊगंज के कोविड केयर सेंटर, टीकाकरण केन्द्र देवरी का अवलोकन कर कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सर्वोत्तम उपाय टीकाकरण कराना है। अत: शत-प्रतिशत ग्रामीणों को प्रेरित कर उनका टीकाकरण कराया जाय। उसके पश्चात कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ें। इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में ही रहे। हर व्यक्ति मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। साबुन से हाथ धोये एवं सेनेटाइज करे।
मंत्री श्री पटेल ने टीकाकरण केन्द्र देवरी में अपने सामने ग्रामीण टीएन मिश्रा, मनबहोर पटेल, युगीनारायण मिश्र एवं श्रीमती नीता मिश्रा को टीके का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को कोरोना मुक्त करना है। अत: इसके लिये प्रतिबद्ध हों। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास करें कि रेड जोन का क्षेत्र आरेंज जोन में एवं आरेंज जोन का क्षेत्र ग्रीन जोन में आ जाये। मंत्री ने कहा कि यह आपातकाल है। सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध होकर काम करें।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और उपचार के बाद निगेटिव हो गये हैं तथा यदि उन्हें लंग्स इन्फेक्शन है तो उन्हें अस्पताल भेजें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त रोगियों का सर्वे किया जा चुका है। इन्हें दवाई का वितरण किया गया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर मऊगंज में पॉजिटीव मरीजों के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और कहा कि सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद की जाय। इस दौरान बताया गया कि कोविड केयर सेंटर में 8 पॉजिटीव मरीजों को ऑक्सीजन लगाया गया है।
जनपद पंचायत मऊगंज सभागार में मंत्री श्री पटेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिन मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है उनसे सुबह-शाम बात करके उनकी स्थिति की जानकारी ली जाये जैसे ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाय। इसी प्रकार ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाय। जो व्यक्ति होम क्वारेंटाइन हुये हैं उनकी स्थिति पर नजर रखी जाय। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि नगर पंचायत मऊगंज के 15 वार्ड में से 9 वार्ड रेड जोन में हैं एवं 6 वार्ड आरेंज जोन में है। नगर पंचायत क्षेत्र में 69 लोग पॉजिटीव है। मऊगंज की 82 ग्राम पंचायतों में से एक पंचायत रेड जोन में है, 27 पंचायतें आरेंज जोन में एवं 54 ग्रीन जोन में है कुल 68 पॉजिटीव है। मंत्री श्री पटेल ने टीकाकरण केन्द्र बगहा का अवलोकन कर समस्त ग्रामीणों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित किया।
मंत्री श्री पटेल ने कोविड केयर सेंटर हनुमना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत प्रदाय की जाये। पेयजल सुनिश्चित करने हेतु जिन पंचायतों में मोटर पंप लगवाना है वे अपने यहां आयोजित ग्राम सभा से प्रस्ताव पास करा लें। सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि मैदानी स्तर के सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर काम करे यह आपातकाल में विशेषकर महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक आवंटित आंगनवाडि़यों में जाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रोएक्टिव होकर कोरोना की चैन तोड़े, टीकाकरण करवाये, मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत ग्रामीणों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाय इसके लिये ग्रामीणों को चिन्हित कर लिया जाये। स्वसहायता समूह के प्रत्येक सदस्य नि:शुल्क खाद्यान्न लेने वाले हितग्राहियों, योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर मऊगंज के एसडीएम ए.पी. द्विवेदी हनुमना के एसडीएम एके सिंह जनपद के सीईओ एवं विकासखण्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।




Similar Post You May Like

  • दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग

  • प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र  रायपुर जनपद पंचायत सीईओ  भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    *प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म

  • छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    *छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक

  • हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र

    हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र

    misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध

  • एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम

    एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम

    एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे

  • हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?

    हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?

    भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क

  •  मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष

    मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष

    रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS

  • EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये  का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।

    EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।

    misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्

  • आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

    आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

    आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से

  • EOW का  एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप

    EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप

    रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल

ताज़ा खबर