*अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को एस डी ओ पी मऊगंज ने किया बरामद*

By mnnews24x7.com Wed, May 19th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को एस डी ओ पी मऊगंज ने किया बरामद*
*अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को एस डी ओ पी मऊगंज ने किया बरामद*


*अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को एस डी ओ पी मऊगंज ने किया बरामद*

*चोरों ने बेंची मोटरसाइकिल खरीदने वाला भी उसको पार्ट्स करके बेचने की तैयारी में था जिसे एस डी ओ पी मऊगंज ने किया विफल*

*वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी सक्रियता के साथ एस डी ओ पी मऊगंज के नेतृत्व में एस आई विकास सिंगौर ने चोरी में शामिल सभी चार आरोपियों को पकड़ा*

*चोरी की वारदात में मऊगंज पुलिस का रहा ढुलमुल रवैया नही हुए चोर गिरोह के खुलासे मऊगंज पुलिस की भूमिका रही संदिग्ध*

मऊगंज- विगत दिवस घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल ले उड़े चोर मामला मऊगंज थाने के चक्रभाठी वार्ड क्रमांक 07 महेंद्र कुमार शुक्ला पिता राजेंद्र शुक्ला अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर घर के अंदर सोने चले गये सुबह उठे तो देखा की उनकी मोटरसाइकिल गायब थी जिसका बाहन क्रमांक MP 53 MD 8054 है उसे पहले तो काफी इधर-उधर तलास करते रहे जब कोई पता नही लगा तो विवश होकर इसकी घटना की मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

*मऊगंज पुलिस का ढुलमुल रवैया की शिकायत वरिस्ठ पुलिस अधिकारियों से होने के बाद कार्यवाही में बड़ी सफलता हासिल*

मऊगंज पुलिस का चोरी की घटनाओं में कभी कोई खास रुचि नहीं नही रहा है देखने मे लगता है जैसे वह चोरों से मिली हुई हो ऐसा ही उसका रवैया इस मामले में भी रहा जब इसकी सूचना वरिस्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश व ए एस पी मऊगंज विजय डावर के मार्गदर्शन एस डी ओ पी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एस आई विकास सिंगौर ने पता साजी करते हुए चोरी गई मोटर साइकिल राघवेंद्र पटेल निवासी दुवगवां कुर्मियान से बरामद कर लिया लेकिन वह एक एक पुर्जे खुली हुई अवस्था मे मिली है।
पकड़े गये आरोपियों से पूंछतांछ में पता चला राघवेंद्र पटेल व उसका साथी राहुल उर्फ लाल निवासी दुवगवां कुर्मियान बेचने की तैयारी में थे मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स राघवेंद्र पटेल ने अपने मोटरसाइकिल में सॉज दिया था उक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिस व्यक्ति से मोटर साइकिल बरामद की उसने संजय कुमार साकेत निवासी ढढ़नी और प्रदीप कुमार साकेत नकटी से खरीदने की बात बताई जिन्हें बड़ी ततपरता से पुलिस पकड़ने में सफल रही है।
अब इस बड़ी सफलता के बाद यदि चोरी की इस घटना में पुलिस सख्ती से पूंछतांछ करती है तो मऊगंज में हुई अन्य कई चोरियों का खुलासा सम्भव है।

*कार्यवाही में मुख्य भूमिका रही*
मामले के खुलासे में एस डी ओ पी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा व एस आई विकास सिंगौर की सराहनीय भूमिका रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर