राजनीति में इतना न गिरे शिवराज सरकार -गुरुमीत सिंह मंगू

By mnnews24x7.com Thu, May 20th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
राजनीति में इतना न गिरे शिवराज सरकार -गुरुमीत सिंह मंगू
राजनीति में इतना न गिरे शिवराज सरकार -गुरुमीत सिंह मंगू
राजनीति में इतना न गिरे शिवराज सरकार -गुरुमीत सिंह मंगू
पूर्व मंत्री विधायक उमंग सिंगार पर दर्ज मामला वापस ले सरकार--
रीवा 20 मई/ शिवराज सरकार द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जिस तरह से प्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक व लोकप्रिय आदिवासी युवा नेता उमंग सिंगार के छवि को बदनाम करने बिना तथ्यों के आधार पर जिस तरह फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया वह सीएम शिवराज सिंह के घिनौनी राजनीति को दर्शित करता है, यह आरोप जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाते हुए आगे कहा कि कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ जब आहत पक्ष ने कोई भी शिकायत नहीं दर्ज किया तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पुलिस से एक आदिवासी नेता को प्रताड़ित व परेशान करने के लिए एफ आई आर दर्ज कराया जो पूर्ण रूप से अनुचित व प्रदेश के आदिवासियों का अपमान है। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लगता है उक्त फर्जी मामला विधायक सिंगार के खिलाफ प्रदेश की जनता व कांग्रेस पार्टी से गद्दारी ना करने का भी नतीजा है। शिवराज सरकार यदि कानून का सम्मान करते हुए प्रदेश की जनता के प्रति चिंतित हैं तो उन्हें प्रदेश में नकली रेमडेसीविर एक्जेक्शन के सप्लाई के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी व नकली इंजेक्शन के सौदागर को खुला संरक्षण देने वाले प्रदेश को कलंकित करने वाले मंत्री तुलसी सिलावट पर मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करें यदि यह हिम्मत नहीं है तो पूर्व मंत्री विधायक उमंग सिंगार पर दर्ज किया गया फर्जी एफ आई आर तत्काल निरस्त कर प्रदेश के आदिवासी समाज का सम्मान करें ।
भवदीय
गुरुमीत सिंह मंगू
अध्यक्ष जिला कांग्रेश शहर रीवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर