8 जुलाई को संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों का काली पट्टी बांधकर एवं मानव श्रंखला बना कर विरोध प्रदर्शन
By mnnews24x7.com Thu, Jul 8th 2021 मिसिरगवां समाचार
8 जुलाई को संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों का काली पट्टी बांधकर एवम मानव श्रंखला बना कर विरोध प्रदर्शन।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा दिनांक 18 जुलाई मार्च2018 को सार्वजनिक मंच से कहा गया था संविदा की व्यवस्था अन्याय पूर्ण हैं मैं शोषण की इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकलित हूँ।ऐसी प्रकार मुख्यमंत्री महोदय ने अपने ट्विटर से ट्वीट भी किया गया एवम संविदा कर्मचारियों को नियमितकारण करने हेतु अपनी कैबिनेट से पारित एवम सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्र 5-2/2018/1/3 भोपाल दिनांक 5 जुंबा2018 से संविदा नीति जारी की गयी।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 22 नवम्बर 2018 की सभा मे संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की गई।किन्तु आज दिन्नाक तक नियमितकारण टी दूर की बात हैं,3 साल से बनी संविदा नीति भी नहीं लागू की गई। जिससे संविदा कर्मचारियों में भारी रोष एवम दुखी हैं कोरोना संकटग्रस्त समय मे इन्ही कर्मचारियों ने जी-जान लगा कर अपने कर्त्तव्य का निर्वाह किया,जबकि सरकार द्वारा बहुत अल्प वेतन भी भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए।जिसमें अनेक साथी हमलोगों के बीच भी नही हैं।संविदा अधिकार आंदोलन प्रदेश कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आज काली पट्टी बांधकर एवम मानव श्रंखला बना कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,शासन-प्रशासन एवम आम जन का ध्यान आकर्षित कराया गया।जिसके अंतर्गत संविदा कर्मचारियों संघ के जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 9 जनपदों में आज संविदा कर्मचारियों द्वारा कली पट्टी बांध कर एवम मानव श्रखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया गए जिसमे जनपद पंचायत रायपुर में श्री विनोद पाण्डेय जी के नेतृत्व में ,जनपद पंचायत त्योंथर में श्री संजय सिंह एवम राजकुमार शुक्ला जी के नेतृत्व में,जनपद पंचायत सिरमौर श्री लवकुश साहू जी के नेतृत्व में,हनुमना श्री बंसत पटेल जी के नेतृत्व में,नईगढ़ी में श्री उमेश एवम अर्चना शुक्ला जी के नेतृत्व में पूरे ज़िलें सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
लवकुश साहू
सचिव