बिजली समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा अधीक्षण अभियंता का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

By mnnews24x7.com Tue, Jul 13th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
बिजली समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा अधीक्षण अभियंता का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
बिजली समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा अधीक्षण अभियंता का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
बिजली समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा अधीक्षण अभियंता का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
========================
रीवा 13 जुलाई 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि समूचे जिले में अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाए जाने एवं जले ट्रांसफर बदले जाने आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर मोर्चे ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा मीसाबंदी बृहस्पति सिंह किसान नेता रविदत्त सिंह भैयालाल त्रिपाठी रामायण सिंह रामजीत सिंह रामानुज तिवारी इंद्रजीत सिंह संखू लालमणि त्रिपाठी अमित सोहगौरा संजय निगम शोभनाथ कुशवाहा रविनंदन सिंह भक्तप्रहलाद कुशवाहा तेजभान सिंह मिथिला सिंह रमेश सिंह खैरा समाजसेवी रंजन गुप्ता फौजी यदुवंश प्रताप सिंह अजय पांडे तेजभान सिंह सतना संतकुमार पटेल जयभान सिंह शिवपाल सिंह एड अभिषेक कुमार पटेल बाबूलाल सिंह लाल बिहारी सिंह अरुण सिंह विवेक पटेल शिवेंद्र सिंह मुनेंद्र अवस्थी महेंद्र चौबे अतुल शुक्ला रावेंद्र कुमार पटेल रामदेव सिंह धीरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह संतोष पटेल अजय पटेल दानबहादुर सिंह ऋषिराज सिंह रामराज मिश्रा राम सिंह अवधेश प्रताप सिंह अजय कुशवाहा नागेंद्र कुशवाहा अन्नू पाल रजनीश कुशवाहा अजय पाल सिंह चंद्रमणि सिंह राजेश सिंह श्यामसुंदर द्विवेदी आदि ने कहा कि समूचे रीवा जिले के ग्रामीण कृषि क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती से धान की रोपाई सहित अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं जबकि इस कोरोना काल में जब सारे रास्ते बंद हो गए थे इसके बाद भी किसानों ने अपना कृषि कार्य बंद नहीं किया न ही अनाज के भंडारण को खाली होने दिया इसके बावजूद भी किसान आज सरकार की तानाशाही के चलते बिजली की समस्या से परेशान है मोर्चे ने ज्ञापन पत्र सौंपकर तत्काल यह मांग की है कि समूचे ग्रामीण कृषि क्षेत्रों में दिन के 12 घंटे तथा रात्रि कालीन का समय मिलाकर कुल 15 घंटे 3 फेज बिजली उपलब्ध कराई जाए एवं जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने स्वीकृत ट्रांसफार्मर लगाए जाने तथा भीषण दुर्घटनाओं को देखते हुए खराब तारों को बदलने एवं ढीले तारों को ठीक करने तथा मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत कटौती रोके जाने तथा किसानों के विरुद्ध आए दिन झूठे प्रकरण दर्ज कर उनकी प्रताड़ना पर रोक लगाए जाने मांग की है किसानों ने यह भी चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र व्यवस्था नहीं सुधरी तो चीफ इंजीनियर सहित जिले के सभी विद्युत कार्यालयों का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी किसान अपनी मांगों के निराकरण हेतु कई घंटे तक कार्यालय के बाहर जमे रहे नारेबाजी किया एवं सरकार सहित विभाग को चेतावनी भी दिया किसानों का यह भी कहना था कि उन्होंने तहसील ब्लाक स्तर पर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालयों के प्रमुखों को पूर्व में उक्त मांगों के निराकरण का ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज तक विद्युत व्यवस्था मे सुधार नहीं किया गया जिससे किसान की फसलें बिजली पानी के अभाव में नष्ट हो रही है

192बें दिन महिला किसान श्रीमती शांती सिंह के नेतृत्व में जारी रहा धरना
=======================
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 192बें दिन ग्राम बिहरा में महिला किसान श्रीमती शांती सिंह खड्डा के नेतृत्व में दिया गया धरना धरने में कोविड-19 नवीन गाइडलाइन का पालन जारी रहा धरने में प्रमुख रूप से किसान मथुरा प्रसाद शास्त्री अजयपाल सिंह संतलाल प्रजापति कमल विश्वकर्मा अनूप सिंह धोनी सचिन सिंह आदि उपस्थित रहे धरने का संचालन किसान बालेश्वर सिंह खड्डा ने किया धरना दे रहे किसानों ने कहा कि मोदी हुकूमत चाहे जितने हथकंडे अपना ले किसान अब पीछे हटने वाला नहीं है बिल वापसी के बाद ही घर वापसी करेगा

भवदीय
शिव सिंह किसान नेता
संयोजक
संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग मध्य प्रदेश मो.नं. 9893229788

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर