अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का आरक्षण समाप्त करने के लिए शासन/प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

By mnnews24x7.com Sat, Jul 31st 2021 मिसिरगवां समाचार     

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का आरक्षण समाप्त करने के लिए शासन/प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि शासन/ प्रशासन के उच्च पदों पर आरक्षण विरोधी लोग बैठे हुए हैं, जो कभी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति के लोगों को उम्र का लाभ लेने के बहाने आरक्षण समाप्त कर रहे हैं, तो कभी होरीजेंटल आरक्षण लागू कर आरक्षण समाप्त करने की कोशिश की जा रही है ।
अभी वर्तमान में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक प्रबंधक परीक्षा एवं अन्य तात्कालिक विज्ञापन के पदों के नोटिफिकेशन परीक्षा परिणाम एवं चयन प्रक्रिया के कालम 3 (ग)में यह प्रावधान लागू किया गया है, कि यदि अनुसूचित जाति, जनजाति ,ओबीसी के जो अभ्यर्थी सामान्य वर्ग की भांति बिना किसी छूट के चयनित होते हैं उन्हें अनारक्षित श्रेणी हेतु विज्ञापित पदों के विरुद्ध चयनित किया जाएगा किंतु यह समायोजन केवल अंतिम चयन परिणाम के स्तर पर होगा ,ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के स्तर पर नहीं। जबकि पूर्व में ऐसा नहीं था ।
आप जान सकते हैं जब किसी आरक्षित वर्ग के व्यक्ति को गेट के प्रवेश में ही रोक लगा दी जाएगी, तो क्या अंतिम चयन हेतु बचेगा , क्या वह चयन होने के लिए बच पाएगा ।
अतः समाज को जागने, जानने की जरूरत है, आरक्षण विरोधी लोग तकनीकी पहलुओं को अपनाकर आरक्षण को एन केन प्रकारेण समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।जिससे हमें सावधान होने की जरूरत है।


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के इस कथन के साथ कि यदि ओबीसी को नीट परीक्षा में 27% आरक्षण लागू नहीं किया गया तो मैं तमिलनाडु राज्य में नीट परीक्षा को लागू नहीं करूंगा एवंअनुसूचित जाति ,जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग के अग्रगामी संगठनों के दबाव के आगे चुनावी परिदृश्य को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने नीट परीक्षा में अन्य पिछड़े वर्गों के 27% का आरक्षण लागू करने की घोषणा की ।जिसका श्रेय लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहते हुए कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि आप स्वयं ओबीसी के हैं , पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा देश में मंडल आयोग की अनुशंसाओं के तहत ओबीसी को 27% आरक्षण केंद्र में पूर्व से लागू है ,लेकिन आज तक आप ओबीसी के होते हुए भी ओबीसी को मध्य प्रदेश में 27% आरक्षण लागू क्यों नहीं किए ।आपके मातहत मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुस्पेंद्र कौरव जी (जो ओबीसी वर्ग के ही हैं) द्वारा न्यायालय में यह आवेदन देना कि ओबीसी को 14 परसेंट ही आरक्षण दिया जाना चाहिए कहां तक जायज है ,यदि आप वाकई में ओबीसी आरक्षण के हिमायती हैं तो आपको न्यायालय में ऐसा आवेदन पत्र देने की क्या जरूरत थी ।आपको ओबीसी की पैरवी करने की जरूरत थी ना कि आवेदन पेश करवाकर आरक्षण ना देने की बात किए जाने की जरूरत थी ।रही बात ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार द्वारा यह कहना कि मेरे द्वारा ओबीसी को आरक्षण दिया गया था यह बिल्कुल गलत है ,कांग्रेश सरकार को यदि ओबीसी की वाकई में ही हितैसी थी ,तो संवैधानिक संशोधन कर प्रस्ताव पास कर ओबीसी को आरक्षण देकर उक्त मुद्दों के नौवीं अनुसूची में डाल दिया जाना चाहिए था ,जिससे ना रहता बांस ,ना बजती बांसुरी, ना वकील, ना दलील ,ना अपील होती लेकिन कांग्रेस सरकार के मन में खोट थी चुनावी स्टंट के तहत उसने 27 % की घोषणा की लेकिन पीछे से अस्मिता दुबे एवं 27 अन्य सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा न्यायालय में याचिका लगाकर उस पर रोक लगा दी गई ।आरक्षण के मुद्दे में अनुसूचित जाति ,जनजाति ओबीसी को साधने की कांग्रेस, भाजपा द्वारा कोशिश की जाती है लेकिन आरक्षण दिए जाने के मामले में यह दोनों एक सांपनाथ तो एक नागनाथ है।

Similar Post You May Like

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

  • घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्

  • डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ

ताज़ा खबर