*नाली साफ न होने से बेला बाजार की सड़को में भरा पानी*

By mnnews24x7.com Sun, Aug 1st 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*नाली साफ न होने से बेला बाजार की सड़को में भरा पानी*
*नाली साफ न होने से बेला बाजार की सड़को में भरा पानी*
*नाली साफ न होने से बेला बाजार की सड़को में भरा पानी*

मौसम विभाग द्वारा दो दिन पहले ही अलर्ट जारी कर शंका जताया गया था कि 31,1,तारिक को भारी बारिश हो सकती है और सतना रीवा सहित कई जिलों में रेड अलर्ट मे रखा गया था इसके बावजूद भी सरपंच सेक्रेटरी बेला द्वारा नाली सफाई का काम नहीं कराया गया और भारी बारिश से पूरे बेला में पानी भर गया इतनी अधिक वर्षा हुई की नाली जाम होने से बेला की सड़के पानी से लबालब भर गई और लोगो के घर में भी पानी भरने लगा तो ग्रामीणों ने पानी का वीडियो और फोटो शोसल मीडिया में डालने लगे जैसे ही बेला चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह गहरवार व रामपुर बघेलान तहसीलदार सविता यादव को वीडियो के माध्यम से पानी भराव की जानकारी मिली वह तुरंत बेला पहुंच कर नाली सफाई कार्य जेसीबी द्वारा कराए तब जा कर सड़क से पानी निकल पाया और लोगो कि आवाजाही शुरू हो गई।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर