*ज़िलें में पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने मटका फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन*।
By mnnews24x7.com Mon, Aug 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार
✍🏻 *ज़िलें में पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने मटका फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन*।
✍🏻 *हड़ताल 12 वें दिन संयुक्त मोर्चा आहवान पर धरना स्थल में माननीय श्री लक्ष्मण तिवारी पूर्व विधायक मउगंज एवम सरपँच संघ पहुँच कर दिया समर्थन*।
पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत अधिकारी/कर्मचारी के संयुक्त मोर्चा के चरणबद्घ आंदोलन जो पिछले 12 दिनों से जारी हैं, समय के साथ आंदोलन और तेज होता जा रहा हैं, लगातार प्रशासन द्वारा संविदा समाप्ति एवम कारण बताओ सूचना पत्र जारी करनें के बाद कर्मचारी गण डाटे है। जनपद सिरमौर, रायपुर,रीवा,मउगंज, हनुमना, गगेव,जावा,नईगढ़ी एवम त्योंथर में हड़ताली कर्मचारियों द्वारा अपनी अनार्थिक एवम जायज माँगो के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु मटका फोड़कर अपना विरोध दर्ज कराया ,मटका तोड़ना अशुभ माना जाता है प्रदर्शन से सरकार को गहरी नींद से जागने का प्रयास कर रहें।
साथ हि धरना स्थलों में माननीय श्री लक्ष्मण तिवारी पूर्व विधायक मउगंज ने उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया कहा मेरे परिवार में खुद पंचायत कर्मी है उनका दर्द हम बखूबी समझते हैं सरकार को अविलंब सभी माँगो का निराकरण करना चाहिए बिना किंतु परन्तु के,धरना स्थल में लगातार जनप्रतिनिधियों की आमद देखी जा रही साथ विभिन्न संघो के प्रतिनिधि जिसमे ज़िलें के सामाजिक सरोकार रखने वाले महानुभाव गण शामिल हैं, जनपद पंचायत सिरमौर के धरना स्थल में सरपंच संघ के अध्यक्ष अन्य उपस्थित होकर माँगो का समर्थन किया माँग नही माने जाने पर ग्राम पंचायतों में सभी कार्य बंद करने को कहा गया।
कर्मचारी की *प्रमुख माँग अनार्थिक है* जिसमे-
1.संविदाकर्मियों कि-
संविदा नियमतिकरण,5 जून 2018 की संविदा नीति लागू करना,वार्षिक अनुबंध प्रथा बंद करें,लोकसेवक असमय मौत पर अनुकम्पा एवम राहत राशि,मंहगाई व यात्रा भत्त्ता।
2.सचिव-
अनुकम्पा योजना का निराकरण, पूर्व में कैबिनेट से पास 6वें वेतन की गणना,प्रमोशन का लाभ.
3.रोजगार सहायक कि-
पूर्णकालिक पद दर्जा,स्वेच्छा से स्थानांतरण, पंचायत विभाग में सहायक सचिव के रूप में समिलित करना अन्य मांगे हैं जिसे सिर्फ आदेश जारी करना है या कुछ जिनका केबिनेट से पास लागू करना है लेकिन राज्य स्तर में फाइल दबी पड़ी है *जिस प्रकार जनअभियान परिसर के कर्मचारी को नियमित किया गया जो संविदा में थे तो अन्य विभाग को क्यों नही जबकि सभी संविदाकर्मियों नियमानुसार भर्ती प्रकिया से आये हैं*
⭕ *हड़ताल का आजीविका मिशन पर असर*-
सूत्रो के अनुसार
1.ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में ज़िलें में लगभग 10672 हितग्राहियों का वेरिफिकेशन नही होने से उन्हें ऋण नही मिल पा रहा जिससे लगातार चक्कर काट रहे।
2. ज़िलें में लगभग 2400 स्वा सहायता समूह की महिलाओं को अपने समूह के लिए ऋण एवम अनुदान के प्रकरण हड़ताल के कारण पेंडिंग हैं जिससे ज़िलें में लगभग 25000 महिलाओं को आजीविका मिशन की सुविधाएं नही मिल पा रहे जिससे वो अपने छोटे रोजगार के साधन से आय अर्जित करती हैं जिसका उनके घर चलने में दिक्कत आ रही।हड़ताल असर मजदूर एवम गरीबों पर पड़ रहा जिनके लिए सरकारी सहायता/योजनाओं के लाभ से अपना भरपोषण करते थे।
उक्त प्रदर्शन में श्री देवेंद्र बहादुर सिंह,श्री नागेन्द्र सिंह, श्री सी पी सिंह,श्री निरंकार सिंह,श्री प्रतिभा पटेल,श्री राजकुमार शुक्ला,श्री उमेश उर्मलिया, श्री विकास मिश्रा, श्री कृष्णा सिंह,श्री डी के मिश्रा, श्री शिवेंद्रमोहन तिवारी, सरपँच हटवा,कररिया एवम मरैला एवम बड़ी संख्या में हड़ताली जन उपस्थित रहें।