* नईगढ़ी अगस्त क्रांति युवा सांसद संवाद पहुंचे हजारों युवा कार्यकर्ता।

By mnnews24x7.com Mon, Sep 6th 2021 मिसिरगवां समाचार     


* नईगढ़ी अगस्त क्रांति युवा सांसद संवाद पहुंचे हजारों युवा कार्यकर्ता।
* संकल्प लेकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम युवाओं ने सौंपा ज्ञापन।
* समाजसेवी बीएस शर्मा रहे मुख्य अतिथि के रूप में ‌मौजूद।
-----------------------------------
* नईगढ़ी जनपद प्रांगण में अगस्त क्रांति युवा सांसद संबाद का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नईगढ़ी अंचल के युवा शक्ति हजारों हजार की संख्या में पहुंचकर अगस्त क्रांति के सांसद संवाद में भाग लिया एवं युवाओं ने संकल्प लेकर नईगढ़ी नायब तहसीलदार दिनेश कुमार बर्गले जी को 4 सूत्री संकल्प पत्र महामहिम माननीय राष्ट्रपति महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस युवा सांसद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएस शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं का योगदान आजादी के पहले भी था और आज भी युवा शक्ति देश की रीढ़ है शिवबा सख्त में वह ताकत है जिधर चाहे उधर नदी की धार बदल सकता है। आज के युवाओं को नशा की ओर धकेला जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट हो रहा है। अब युवाओं का आगाज अगस्त क्रांति के रूप में हुआ है इस युवा शक्ति की क्रांति की लौ अब पूरे जिला ही नहीं प्रदेश में चिंगारी के रूप में उठेगी।
वही अगस्त क्रांति सांसद संवाद के संयोजक समाजसेवी कुंज बिहारी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह रीवा जिले का युवाओं का सांसद संवाद है यह गैर राजनीतिक युवा सांसद संवाद है। मैं युवाओं के हक के लिए अपने प्राण का बलिदान भी कर दूंगा हमारे युवा आउटसोर्स कर्मचारी पवन तिवारी जब अपनी जिंदगी मौत से जूझ रहा था तो सभी राजनीतिक दलों के नेता आंख मूंद कर बैठे हुए थे आज सभी कार्यालयों में दलाल सक्रिय हैं जिसका मुंह तोड़ जवाब हमारी युवा शक्ति देगी आज का युवा बेरोजगार रोटी के लिए दर-दर भटक रहा है आज से सभी युवाओं का गांव गांव संसद संवाद लगाकर तिरंगे के साथ 5 फिट का डंडा लेकर सांसद संवाद करेंगे और भ्रष्टाचार का जमकर विरोध करें।
वही युवा नेता समाजसेवी डीके तिवारी ने अपने उद्बोधन में नईगढ़ी जनपद सीईओ पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि आज नईगढ़ी सीईओ गेट पर ताला लगाकर युवाओं के सांसद संवाद को रोकना चाहते हैं अगर आप बहुत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद किया है तो आप हम इन युवाओं को लाचार ना समझे अगर आपके बंदूक से गोली निकलेगी तो इन युवाओं की आत्मा रूपी बंदूक से पानी नहीं निकलेगी वल्कि जिले को जलाने वाली चिंगारी निकलेगी। आज का युवा बेरोजगारी भक्ता के नाम पर लाली पॉप दिखा कर उनको ठगा जा रहा है जो आज का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। वही डीके तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव में अगर चोरी हो जाए तो नईगढ़ी पुलिस घंटों देर से पहुंचती है लेकिन युवाओं के पीछे आज पूरा जनपद ग्राउंडपुलिस छावनी में तब्दील है।
इस अगस्त क्रांति युवा सांसद संवाद सम्मेलन में मुख्य रूप से राम लल्लू शर्मा अजीत तिवारी गोविंदगढ़ बृजेश पांडे आदर्श तिवारी राजा दुबे जी डीके तिवारी के अलावा नईगढ़ी अंचल से हजारों हजार की संख्या में युवा शक्ति अगस्त क्रांति सांसद संवाद मैं मोटरसाइकिल रैली के साथ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
वही अगस्त क्रांति युवा सांसद सम्मेलन के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने सभी युवा शक्तियों का दिल से आभार प्रकट किया।
* नईगढ़ी से सुभाष पटेल की रिपोर्ट।

Similar Post You May Like

  • मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियाँ घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियाँ पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं। 🔸बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है, उसमें मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

  • पहुंच मार्ग न होने से  ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत -------जिले का ऐसा गांव जहां के निवासियों को अब तक शासन प्रशासन का नहीं मिल पाया सहयोग रीवा । जिले के रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कला के ग्राम तमहा आज दौर में भी सड़क विहीन गांवों में शामिल है। जहां करीब सैकड़ों लोगों का निवास है। बरिश के दिनों में यहा

  • गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल रीवा 03 अगस्त 2024. रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई

  • रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। *गुरुव

  • लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है।

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था। @narendramodi जी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। हमारे 2 सवाल कायम है - 1) क्या

  • भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    *भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर*। अस्पताल के अंदर बाहर गंदगी का आलम,सफाई का नही है ध्यान। जवा/ रीवा जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा इस वक़्त भगवान भरोसे चल रहा है जहा पर देखा जा सकता है कि जवा बीएमओ के निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य की व्यवस्था पटरी से उतर गई है मरीज अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टरों के अभाव एवं जांच न होन

  • दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार मऊगंज जिले के डूडा दुआरी नामक गांव की घटना, सभी को सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया गया भर्ती MN न्यूज- मऊगंज मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग कथित दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी होते ही जिले के प्रशा

  • लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    *लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली* लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए पहले ही संसद सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरे INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी और BJP को बुरी तरह से पछाड़ दिया है।लोकसभा में नई ऊर्जा और नये संकल्प लिए विपक्ष मतलब INDIA गठबंधन ने अपने आपको NDA के मुक़ाबले कहीं ऊपर और कहीं ज़्यादा शक्तिशाली साबित किया है। नई लोकसभा का यह पहला सत्र INDIA गठबंधन की ज़ब

  • चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी? ▪️अटल सेतु • ₹18,000 करोड़ की लागत • मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024 • अटल सेतु में दरारें ▪️जबलपुर एयरपोर्ट • ₹450 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था • एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया ▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट • ₹4600 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया थ

  • बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है।जीत के लिहाज से आज सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी के चुने गए सांसदों में ज्यादातर का नाता एक समय मायावती की पार्टी बसपा से रहा है। समाजवादी पार्टी के मुख

ताज़ा खबर