शासकीय बंदोबस्त के रास्ते पर सरहंग का कब्जा* जेसीबी से खोद बनाया खेत और कर दी धान की बुआई*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 9th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
शासकीय बंदोबस्त के रास्ते पर सरहंग का कब्जा* जेसीबी से खोद बनाया खेत और कर दी धान की बुआई*
शासकीय बंदोबस्त के रास्ते पर सरहंग का कब्जा* जेसीबी से खोद बनाया खेत और कर दी धान की बुआई*
*👍शासकीय बंदोबस्त के रास्ते पर सरहंग का कब्जा*
*👍जेसीबी से खोद बनाया खेत और कर दी धान की बुआई*
*रीवा, मऊगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पाडर में रोशन उर्फ राजकुमार शुक्ला द्वारा शासकीय बंदोबस्त के रास्ते को जेसीबी से खोद कर खेत बना धान की फसल बो दिए जाने का एक मामला सामने आया है। इस आशय की लिखित शिकायत समाजसेवी शेषमणि शुक्ला द्वारा रीवा कलेक्टर से भी की गई। लेकिन संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। शासकीय बंदोबस्त के रास्ते पर किए गये कब्जे का शिकायती आवेदन 15 जुलाई 2021 को तहसीलदार को भी दिया गया है। इस मामले का पटवारी प्रतिवेदन भी आ चुका है, लेकिन अग्रिम कार्यवाही नहीं हो सकी। विदित हो कि आपराधिक प्रवृत्ति के रोशन उर्फ राजकुमार शुक्ला के खिलाफ मऊगंज थाने में चार मामले दर्ज है।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर