*7 माह से सचिव एवं जी आर एस के बिना कागजों में संचालित है अर्जुनपुर पैकान पंचायत हनुमना रीवा

By mnnews24x7.com Sat, Sep 18th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*7 माह से सचिव एवं जी आर एस के बिना कागजों में संचालित है अर्जुनपुर पैकान पंचायत हनुमना रीवा
*7 माह से सचिव एवं जी आर एस के बिना कागजों में संचालित है अर्जुनपुर पैकान पंचायत हनुमना रीवा
*7 माह से सचिव एवं जी आर एस के बिना कागजों में संचालित है अर्जुनपुर पैकान पंचायत हनुमना रीवा जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत एक ऐसी पंचायत है जहां विगत 7 माह से ना तो कोई सचिव है और ना कोई जीआरएस आखिर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक कार्यों एवं अन्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को कैसे मिलता होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है विगत 7 माह से अर्जुनपुर पैकान पंचायत का सारा कार्य ठप्प है जिसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा यहां पदस्थ तत्कालीन सचिव का एक्सीडेंट हो गया था जो बाद में निलंबित हो गए वही यहां पदस्थ जीआरएस के ऊपर भी कार्य के प्रति लापरवाही की कार्यवाही हो गई जिस वजह से वह भी निलंबित हो गए उसी समय तत्कालीन व्यवस्था के तहत प्रभारी सचिव हरीकृष्ण यादव की नियुक्ति हुई परंतु वह भी ज्वाइन नहीं किए और उनका स्थानांतरण हो गया तत्पश्चात जनपद हनुमना से सचिव विनोद सिंह का प्रस्ताव गया पर आज तक जिला पंचायत रीवा से अनुमोदन तक नहीं हुआ जिला पंचायत में अनुमोदन ना होने का कारण जो भी हो परंतु सचिव की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई जिसका खामियाजा पंचायत के सैकड़ों हितग्राही अपने छोटे-मोटे कार्य से लेकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद मिश्रा हनुमना ने जिला कलेक्टर इलैया राजा टी जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेडे विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनुमना से आवश्यक कार्यवाही कर अविलंब अर्जुनपुर पैकान पंचायत में सचिव की नियुक्ति कराने की मांग किए हैं*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर