आजादी का अमृत महोत्सव

By mnnews24x7.com Wed, Sep 29th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव
*नगर परिषद निकाय में "आजादी का अमृत महोत्सव" के दूसरे दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों, मोहल्ले संघों और अन्य आवासीय संघों को कचरा पृथक्कीकरण, अपने आस-पास की स्वच्छता में योगदान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।*

1.मो.अशफ़ाक़ सिद्दीकी, वार्ड क्र.15 सहतरा , को अपने घर में कचरे का पृथक्कीकरण कर गीले कचरे से कम्पोस्ट यूनिट लगाए जाने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया।

2. मो. अशफ़ाक़ सिद्दीकी एवं रहमान खान, वार्ड नं.15, भास्कर तिवारी वार्ड नं. 08, रान्नू पांडे वार्ड नं.08, अविनाश कुमार सोनी वार्ड नं 10, औरराजेश कुशवाहा वार्ड नं 13, को मोहल्ले में कचरे का पृथक्कीकरण एवं आस-पास के लोगों को कचरे के पृथक्कीकरण के घर घर कचरा संग्रह वाहन को देने के लिए जागरूक करने के लिए पुरस्कृत किया गया।




Similar Post You May Like

ताज़ा खबर