देशी कट्टा सहित एक युवक हुआ गिरफ़्तार

By mnnews24x7.com Thu, Sep 30th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
देशी कट्टा सहित एक युवक हुआ गिरफ़्तार
देशी कट्टा सहित एक युवक हुआ गिरफ़्तार


देशी कट्टा सहित एक युवक हुआ गिरफ़्तार




नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगवां कला सोनी के घर के सामने एक युवक को देशी कट्टा सहित गिरफ़्तार पुलिस ने घेरा बंदी कर किया गिरफ़्तार। सूत्रों की माने तो दिनांक 27/9/2021को रात्रि करीब 9 बजे मुखबिर के द्वारा नौरोजाबाद पुलिस को सूचना दी गई कि एक युवक हीरो एक्सट्रीम मोटर साइकल क्रमांक एम पी 20 तथा गाङी नंबर की जगह दादा लिखा हुआ है अपने मोटर साइकल से जी एम कॉम्लेक्स से नौरोजाबाद की तरफ आ रहा है ।युवक के पास एक देशी कट्टा जिसमे कारतूस लोड है मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक शरद खम्परिया ने ततपरता दिखाते हुए । तुरंत ही घेरा बंदी करा दी गई। जैसे युवक ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा । लेकिन भागने में सफल नही हुआ ।और नौरोजाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पुलिस के द्वारा युवक की तलाशी के दरम्यान एक देशी कट्टा जिसमे कारतूस लोड था ।उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया । अगर नौरोजाबाद पुलिस ततपरता नही दिखाती तो युवक किसी बड़ी घटना की अंजाम दे सकता था । नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा
आरोपी युवक शशांक सिंह तोमर उर्फ ओम पिता लक्ष्मी नारायण तोमर उम्र 22 वर्ष निवासी पीपल चौक वार्ड नं 8 के खिलाफ अपराध क्रमांक 415 /21 धारा 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है इस पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक शरद खम्परिया ,उप निरीक्षक राज भान धुर्वे ,प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा,प्रधान आरक्षक लखन पटेल ,प्रधान आरक्षक प्रमोद पटेल ,प्रधान आरक्षक सूर्य प्रकाश शुक्ला ,आरक्षक कनक पांडे और शाहबुल का सराहनीय योगदान रहा ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर