रीवा वासियों के लिए शर्म का विषय

By mnnews24x7.com Sat, Oct 2nd 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
रीवा वासियों के लिए शर्म का विषय
रीवा वासियों के लिए शर्म का विषय
रीवा वासियों के लिए शर्म का विषय

रीवा से गुजरते वक्त दूसरे राज्य एवं जिले के मुसाफिर जो स्वयं के वाहन से जा रहे हैं सावधान!
रीवा नगर पालिक निगम में बाजार वैठकी वसूली ठेका देकर करवाती है जिसमें शहर के अंदर व्यापार करने वाले एवं माल ढोने वालों से₹5 से लेकर अधिकतम ₹20 ट्रकों से वसूली करने का प्रावधान है।
जबकि हमारे शहर के वसूली करता ठेकेदार बड़े-बड़े नेताओं की सरपरस्ती में 30 ,50 ,100 रुपए की पर्ची छपा कर दिलेरी से वसूली करते हैं। और दूसरे राज्यों के चार पहिया वाहनों से भी मनमाना 200 ₹300 वसूलते हैं। जबकि रीवा से गुजरने वाले वाहनों को कोई शुल्क दे नहीं है।जो हम रीवा वासियों के लिए बहुत ही शर्म का विषय है।
एक घटना 25 सितंबर की एनके सोनी जो पेंड्रा रोड से प्रयागराज अपने पितरों का पिंडदान करने जा रहे थे उन्हें गुढ रिंग रोड के पास रोक कर नगर निगम शुल्क के नाम पर ₹210 वसूली की गई और पर्ची भी दी गई।
किसानों से अपने उत्पाद को मंडी ले जाने पर नगर निगम की वसूली से किसान मुक्त है परंतु साधारण किसानों को डरा धमका कर हमेशा वसूली की जाती है। शिकायत होने पर कुछ समय के लिए शांत होते हैं और कुछ समय बाद पुनः प्रारंभ कर देते हैं।

ना तो कहीं रेट लिस्ट है और ना ही वसूली के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा जो नगर निगम के अनुमान के अंतर्गत आवश्यक है।
इस समस्या को लेकर कलेक्टर रीवा को अवगत कराया गया है एवं नगर पालिक निगम रीवा से मांग की गई है की बाजार वैठकी वसूली की ठेकेदारी प्रथा को बंद की जाए।
इसी तरह रीवा के संजय गांधी अस्पताल की पार्किंग ठेकेदारों की लूट का अड्डा बना हुआ है।
रीवा का रेलवे स्टेशन मे ड्रॉप एंड गो की सुविधा से रीवा वासी वंचित है।
इतना सब होते हुए भी रीवा विकास पुरुषों का शहर बना हुआ है।
मैंने रीवा वासियों को उपरोक्त समस्याओं एवं भ्रष्टाचार से निजात दिलाने का ठान लिया है जिनके साथ इस तरह की लूट की घटनाएं हो रही हैं और जो हमारा साथ देना चाहते हैं वह सादर आमंत्रित हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर