आवास के नाम भादवा सचिव की खुली पोल गरीबों को लूट रहे हैं
By mnnews24x7.com Sat, Oct 9th 2021 मिसिरगवां समाचार
आवास के नाम भादवा सचिव की खुली पोल गरीबों को लूट रहे हैं
अमरपाटन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भादवा प्रधानमंत्री आबास योजना के अंतर्गत देश के सभी हितग्राही. गरीब परिबारो को योजना से जोड कर पक्के मकान बनाये जाने के लिए योजना से जोडा जा रहा है जिसमे गरीबो के पैसो को भादवा सचिब का प्रभार पाये.रोजगार सहायक रिंकू मिश्रा द्वारा गरीबो को लूटा जा रहा है गरीब आबास हीन परिबार के लोग जो रिश्वत देने में असमर्थ है उनको योजना से बंचित कर दिया गया है पूर्व मे आबास योजना मे जिन चयनित हितग्राहियो के नाम का चयन किया गया है एक लाख पचास हजार आबास के नाम का पैसा मंजूर हुआ था उन सभी भदवा ग्रामपंचायत के हितग्राहियो से पहले एक लाख मे दस हजार लिये जाते है दूसरे पचास हजार की किस्त पाने पाच हजार की रिश्वत लिये जाने का आरोप ग्रामीणो द्वारा लगाया गया है इस तरह के लगभग बत्तीस हितग्राही है जिसपर रामचरण साहू के द्वारा बताया गया कि रिश्वत नहीं दिये जाने पर मुझे आबास योजना से बंचित कर दिया गया बूटान के द्वारा बताया गया के कि पूर्व मे मेरा नाम आबास योजना मे चयन किया गया था जिस पर एक लाख पचास हजार की किस्त पाने मुझसे पंद्रह हजार लिया गया है अब इतने कम पैसे मे माकान का निर्माण कैसे हो कृष्णकुमार मिश्रा के द्वारा भी आरोप लगाया गया कि रिंकू मिश्रा भदबा ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक है सचिब का प्रभार उसे दे दिया गया है उसके द्वारा मनमानी लूट की जा रही है जिसकी शिकायत सतना अमरपाटन
में की गई लेकिन कोई सुनबाई कही पर नही हो रही
आज फिर ग्रामीणों ने लगाया आरोप ग्रामीणों ने बताया कि कागजों में एरोड है कंप्लीट लेकिन वहां से निकलना एक बार की रोड बनवा दी गई कागजों में और जहां नाली की आवश्यक जरूरी नहीं थी वहां भी नाली बनवा कर जोनाली की मिट्टी थी सब रोड में गिरा दी और वहां बताया जा रहा है कि ₹460000 की रोड बनवाई गई है वहां का नजारा देखेंगे तो आप भी भ्रमित हो जाएंगे कि ₹460000 की रोड तो हाईवे को भी छोड़ दे पीछे जो चलने लायक रास्ता थी उसको भी आज इस तरह हाल हो गए हैं कि वहां से निकलना के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ता है वहां बताया जा रहा है कि एक बीते दिन एक गाय फंस गई थी जो उसकी मृत्यु हो गई वहीं पर लेकिन सरपंच सेक्रेटरी सचिव के कान अभी भी बंद हैं और भ्रष्टाचार तो ऐसा चल रहा है कि वहां के जनता जनार्दन हो रही हैं परेशान अभी तक कोई भी वहां पर सुनवाई नहीं हो पा रही है ग्रामीणों का कहना है कि हम ने बीएफ के
भी अपनी समस्या लेकर गए थे आवेदन दिए लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत भदवा की जांच की जाए और गरीबों का आवाज किस्त निकालने के लिए जो 10,000 ₹5000 लिया जा रहा है ऐसे भ्रष्टाचारी सचिव और सेक्रेटरी सरपंच को निलंबित किया जाए