*सीट बढ़ाई जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा मो. असलम शेर*

By mnnews24x7.com Sun, Oct 10th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*सीट बढ़ाई जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा मो. असलम शेर*
*सीट बढ़ाई जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा मो. असलम शेर*
*सीट बढ़ाई जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा मो. असलम शेर*

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मो. असलम शेर ने कहा कि कॉलेजों में छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सीटों को बढ़ाना अतिआवश्यक है जिले में जितने भी कॉलेज है अगर सभी कॉलेजों में सीट बढ़ जाए तो सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश मिल जाएगा *बहुत से छात्र छात्राएं ऐसे। है जो गरीब है और वह बाहर पढ़ने की स्थिति में नहीं है कम से कम उन छात्र और छात्राओं को देखते हुए कॉलेजों में सीट बढ़ाई जाए* अगर उनको उमरिया जिला के कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल पाया तो उनका साल बर्बाद हो जाएगा आगे मो.असलम शेर ने कहा कि अगर कॉलेजों में सीट नहीं बढ़ाई जाती तो छात्र छात्राओं के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा इसलिए हमारा आंदोलन छात्र हित में लगातार जारी है जो *अभी नये कॉलेज बने है उनमें छात्रों को बैठाने की पर्याप्त व्यवस्था है फिर भी अभी तक कॉलेजों में सीट नहीं बढ़ाई गई* आखिर क्यों हमारी ज्ञापन धरना प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से मांग है कि जल्द से जल्द छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए कॉलेजों में सीट बढ़ाई जाए *हमारी जिला प्रशासन से मांग है की छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में में रखते हुए महाविद्यालयों में सीटों को बढ़वाया जाए*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर