**अबैध शस्त्र 315 बोर देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Sun, Oct 17th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
**अबैध शस्त्र 315 बोर देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार*
**अबैध शस्त्र 315 बोर देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार*

**अबैध शस्त्र 315 बोर देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय मुख्यालय श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर बघेलान के नेतृत्व में चौकी छीबौरा पुलिस की कार्यवाही*

दिनांक 17/10/21 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मझियार मोड़ पर लोहे का देशी कट्टा और कारतूस लिये घूम रहा है और आसपास के लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए चौकी प्रभारी छिबोरा द्वारा हमराह स्टॉफ के साथ माझियार मोड़ पहुंचे तो एक व्यक्ति पोलीस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद प्रताप सिंह उर्फ बंटा पिता कन्हैयालाल सिंह उम्र 26वर्ष नि महिदल कला का होना बताया, तलाशी लेने पर कमर में 315 बोर का देशी कट्टा और पैंट की जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में कागजात पेश करने कहा गया जो पेश नहीं किया शस्त्र का बैध लायसेंस ना होने से मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे 315 बोर का देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया हैं।आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं. 734/21 धारा 25 - 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहां से आरोपी को जेआर पर केंद्रीय जेल सतना मे निरुद्ध किया गया हैं।

सराहनीय भूमिका- निरी अनिमेष द्विवेदी, उप निरी. देवेन्द्र मसखरे, प्र आर चंदानान, आर. केपी सिंह बघेल, आर गेंदलाल पटेल,आर. नीतीश यादव, प्रवीण तिवारी, अमित दुबे व विश्वदीप तिवारी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर