*जरवाही नदी पर खनिज माफियाओं का आतंक*

By mnnews24x7.com Fri, Nov 19th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*जरवाही नदी पर खनिज माफियाओं का आतंक*
*जरवाही नदी पर खनिज माफियाओं का आतंक*
*जरवाही नदी पर खनिज माफियाओं का आतंक*

उमरिया । जनपद पंचायत मानपुर के कई अंचलों में रेत का अवैध उत्खनन जोर पर चल रहा है, हम बात करते हैं जनपद मानपुर के अंतर्गत ग्राम बम्हनगवां से करींब 1 किमी दूर जरवाही नदी में स्थानीय खनिज माफियाओ का जमकर आतंक देखने को मिल रहा है,स्थानीय ग्रामीणों की माने तो स्थानीय खनिज माफिया 20 से 25 मजदूरों की मदद से रात के अंधेरे में नदी को बेख़ौफ़ छलनी कर रहा है,बताया जाता है कि देर रात खनिज माफिया द्वारा मौके पर 20 से 25 ट्रैक्टर ट्राली पहुंचा दी जाती है,मजदूर उस ट्राली को भरते है, बाद में ट्रैक्टर के मार्फ़त ट्राली को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।ये पूरा खेल रात के अंधेरे में बेख़ौफ़ तरीके से किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो खनिज विभाग को भी इसकी जानकारी है,परन्तु फिलहाल माफियाओं के आतंक के चलते कोई कार्यवाही नही की गई है,देखना होगा जरवाही नदी को खोखला कर रहे खनिज माफियाओं पर कब तक कार्यवाही की गाज गिरती है।विदित हो कि जरवाही नदी से सटे वन क्षेत्र में भारी तादात में वन्य प्राणियों की मूवमेंट होती है,देर रात माफियाओं के आतंक से कही न कही वन्य प्राणियों पर भी भारी खतरा है,सवाल इस बात का है कि इस मामले में वन अमले ने भी फिलहाल कोई कार्यवाही नही की है।

*रेत ठेकेदार द्वारा बताया गया*

इस मामले में जब जिले के वैध ठेकेदार आरएसआई स्टोन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्थानीय रेत माफिया दीप चंद जायसवाल अवैध तरीके से रेत निकासी कर रहा है,जो अनैतिक है,इस बाबत जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है,उन्होंने यह भी कहा कि जिले में ऐसे ही बेख़ौफ़ हो रहे अवैध रेत उत्खनन से कही न कही वैध रेत कारोबार पूरी तरह ठप्प है,वही कारोबार भी प्रभावित हुआ है।कोरोना काल मे कम्पनी को भारी नुकसान हुआ है,अब धीरे धीरे कम्पनी इस महामारी काल के बाद कारोबार को बेहतर करने का प्रयास कर रही है तो क्षेत्रीय स्तर पर रेत के स्थानीय अवैध उत्खनन,परिवहन से कम्पनी हानि की ओर अग्रसर है,वही करोड़ो का राजस्व जमा करने में भी कम्पनी को पसीना आ रहा है,उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले की शिकायत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से की जायेगी।

*नहीं कि जा रहीकार्यवाही*
विगत कुछ दिनों पहले भी पेपर के माध्यम से मानपुर अवैध रेत की बात रखी गई थी लेकिन इसके बाद भी अभी तक फॉरेस्ट अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरीके से रोक नहीं लगाई गई आलम यह है कि कहीं ना कहीं रेत का काम कर रहे ठेकेदार द्वारा नुकसान उठाया जा रहा है



*कड़ी कार्यवाही के दिये आदेश-कलेक्टर*

इस मामले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि खनिज के अवैध उत्खनन पर जिम्मेदार विभागों पर कड़ाई से कार्यवाही के निर्देश दिए गए है,मानपुर जनपद के ग्राम बम्हनगवां में रेत का उत्खनन किया जा रहा है,तो विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर