*वृत्त-मऊगंज* में अवैध शराब के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किये गये

By mnnews24x7.com Fri, Dec 3rd 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*वृत्त-मऊगंज* में अवैध शराब के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किये गये
*वृत्त-मऊगंज* में अवैध शराब के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किये गये
कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश व सहायक आबकारी आयुक्त रीवा, श्री विक्रमदीप सांगर सर के निर्देशों के अनुक्रम में आबकारी विभाग रीवा की आबकारी टीम द्वारा दिनांक 03/12/2021 को *वृत्त-मऊगंज* में अवैध शराब के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
कार्यवाही के दौरान आबकारी टीम द्वारा नईगढ़ी जैसवाल बस्ती में विकास जैसवाल के मकान से 435 किग्रा महुआ लाहन।
ग्राम- भीर में जगदीश साकेत के मकान से 160 किग्रा महुआ लाहन, दुर्गा देवी प्रजापति के मकान से 160 किग्रा महुआ लाहन, जमुना प्रजापति के मकान से 140 किग्रा महुआ लाहन।
ग्राम -कुशहा में बब्बू बसोर के मकान से 60 किग्रा महुआ लाहन, राजा बसोर के मकान से 40 किग्रा महुआ लाहन बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) च के तहत प्रकरण कायम किये गए।

सहायक आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुक्रम में सम्पूर्ण जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में कुल 06 प्रकरणों में 995 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।
सम्मिलित स्टाफ:-
आबकारी उपनिरीक्षक
मनोज कुमार बेलवंशी प्रभारी मऊगंज,
शबनम बेगम प्रभारी सिरमौर,
गोकुल प्रसाद मेघवाल,
अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा ब,
आशीष शुक्ला प्रभारी चाकघाट
मुख्य आरक्षक- वीरेंद्र बहादुर सिंह, ब्रज किशोर वर्मा, रामगोविंद गहरवार ।
आरक्षक- महेंद्र प्रताप सिंह गहरवार, प्रदीप सिंह चौहान,विद्या सिंह, उमाकांत तिवारी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर