* अज्ञात चोरों ने 5 घरों में सेंधमारी कर मचाया तांडव। * चोरी का प्रयास रहा सफल। * पारिवारिक तिलकोत्सव में गया था परिवार। * नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा कोठार गांव की घटना।

By mnnews24x7.com Sat, Dec 4th 2021 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
* अज्ञात चोरों ने 5 घरों में सेंधमारी कर मचाया तांडव। * चोरी का प्रयास रहा सफल। * पारिवारिक तिलकोत्सव में गया था परिवार। * नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा कोठार गांव की घटना।
* अज्ञात चोरों ने 5 घरों में सेंधमारी कर मचाया तांडव। * चोरी का प्रयास रहा सफल। * पारिवारिक तिलकोत्सव में गया था परिवार। * नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा कोठार गांव की घटना।
ब्रेकिंग
नईगढ़ी रीवा
* अज्ञात चोरों ने 5 घरों में
सेंधमारी कर मचाया तांडव।
* चोरी का प्रयास रहा सफल।
* पारिवारिक तिलकोत्सव में गया था परिवार।
* नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा कोठार गांव की घटना।
---------------------------------
* नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंधवा कोठार गांव में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा 5 घरों में सेंधमारी एवं घरों का ताला तोड़कर तांडव मचा दिया जिसके कारण बंधबा कोठार गांव के ग्रामीणों में दहशत एवं जन चर्चा का विषय बना हुआ है परिजनों ने बताया कि बीती रात परिवार में तिलक उत्सव का कार्यक्रम था जिसमें पूरे परिवार के लोग घरों में ताला लगाकर तिलकोत्सव में बंधवा मोड़ पर आए हुए थे।
जिसके कारण अज्ञात चोरों द्वारा पूरे गांव में सेंधमारी एवं ताला तोड़कर तांडव मचा दिये।
* इन घरों में हुई सेंधमारी एवं ताला तोड़कर चोरी।
-------------------------------
1- हरिप्रसाद पटेल पिता स्वर्गीय गुलाब पटेल निवासी बंधवा कोठार के घर में सेंधमारी कर अंदर का ताला तोड़ा गया लेकिन चोरी का प्रयास असफल रहा।
2- बाबूलाल पटेल पिता स्वर्गीय राजमणि पटेल का पूरा परिवार जबलपुर में रहता है तूने घर का ताला तोड़कर अंदर का बक्सा भी टूटा मिला है पूरा परिवार जबलपुर में मजदूरी करता है आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितना सामान गया।
3--विसर्जन पटेल पिता स्वर्गीय गणपति पटेल निवासी बंधवा कोठारी के घर में सेंधमारी करते हुए प्रवेश कर 3 दीबालो का ताला तोड़ते हुए घर के अंदर प्रवेश किया गया लेकिन चोरी का प्रयास असफल ही रहा।
4-- शिव मूरत पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल के घर में सेंधमारी कर पेटी को घर से बाहर उठा ले गए।
अज्ञात चोरों द्वारा रद्दी झोला समझकर फेंक दिया था जिसमें ₹10000 रखा हुआ था वह मिल गया है।
4- भारत साकेत पिता मोतीलाल साकेत निवासी बंधवा कोठार के घर सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल ही रहा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर