*उफनती नर्मदा में गिरी बस ... कोई जिंदा नहीं बचा : इंदौर के पास खलघाट में हादसा ;
By mnnews24x7.com Mon, Jul 18th 2022 मिसिरगवां समाचार
*मिसिरगवां न्यूज़ रीवा,म,प्र*
*उफनती नर्मदा में गिरी बस ... कोई जिंदा नहीं बचा : इंदौर के पास खलघाट में हादसा ; गृहमंत्री का दावा- 14-15 लोग सवार थे , किसी का रेस्क्यू नहीं हो सका*
मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार सुबह इंदौर - खरगोन के के बीच भीषण बस हादसा हो गया । इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही बस खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई । हादसा सुबह 10 से 10.15 बजे के बीच हुआ । बस टू - लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गई । ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी । हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा । बताया जाता है कि बस में महिलाओं बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे । अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं । इनमें 8 पुरुष , 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं । अब तक करीब 6 मृतकों की पहचान हो चुकी है । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अब दावा किया है कि 14-15 लोग सवार थे । इनमें से जिंदा कोई नहीं बचा । इससे पहले गृहमंत्री ने 15 लोगों को जिंदा बचाने का दावा किया था । हालांकि , घटनास्थल पर मौजूद एम्बुलेंस के ड्राइवर ने भास्कर को बताया कि अभी तक एक भी यात्री जीवित नहीं मिला है ।हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए । इंदौर और धार से NDRF की टीम मौके पर पहुंची । यह पुल पुराना बताया जा रहा है । बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मध्यप्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है । मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं , जिन्होंने अपनों को खोया है । बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं ।स्थानीय लोगों ने नाव से शवों को खोजा और किनारे पर ले गए । होटल मालिक बोला- चाय - नाश्ता करने रुके थे यात्री बताया जाता है कि बस MH 40N 9848 सुबह 9 से 9.15 बजे खलघाट से 12 किलोमीटर पहले दूधी बायपास किनारे एक होटल पर रुकी थी । होटल मालिक ने बताया कि यहां 12-15 यात्रियों ने चाय - नाश्ता किया । बाकी सवारी अंदर बैठी थी । अंदर कितनी सवारी यह तो पता नहीं , लेकिन बस में 30 से 35 सवारी होंगी । यह बस इंदौर से अमलनेर जा रही थी
*बस पुल के इस हिस्से को तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी*
हादसे के बाद स्थानीयों लोगों ने शवों को खोजने में मदद की । कुछ शव बह गए । इंदौर से 80 किलोमीटर दूर हुआ हादसा हादसा आगरा - मुंबई ( AB रोड ) हाईवे पर हुआ । यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है । घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है । जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी , वो दो जिलों- धार और खरगोन की सीमा पर बना है । पुल का आधा हिस्सा खलघाट ( धार ) और आधा हिस्सा खलटाका ( खरगोन ) में है । खरगोन से भी कलेक्टर और SP भी मौके पर पहुंचे हैं ।क्रैन की मदद से बस को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया । अब तक एक भी यात्री जीवित नहीं मिला खलघाट टोल नाके की हाईवे एम्बुलेंस के ड्राइवर श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया- मैं ड्यूटी पर था । सुबह 10.03 बजे कंट्रोल रूम से कॉल आया । सूचना मिली कि पुल से एक बस नर्मदा नदी में गिर गई है । सूचना मिलने के करीब 3 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गया था । बस नदी में गिरी हुई थी । तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । नदी से अब तक एक भी व्यक्ति जीवित या घायल नहीं निकाला जा सका है । बस को नदी से निकाल लिया गया है ।स्थानीय लोगों ने नाव से शवों को खोजा और किनारे पर ले गए । होटल मालिक बोला- चाय - नाश्ता करने रुके थे यात्री बताया जाता है कि बस MH 40N 9848 सुबह 9 से 9.15 बजे खलघाट से 12 किलोमीटर पहले दूधी बायपास किनारे एक होटल पर रुकी थी । होटल मालिक ने बताया कि यहां 12-15 यात्रियों ने चाय - नाश्ता किया । बाकी सवारी अंदर बैठी थी । अंदर कितनी सवारी यह तो पता नहीं , लेकिन बस में 30 से 35 सवारी होंगी । यह बस इंदौर से अमलनेर जा रही थी ।नायब तहसीलदार बोले- कोई क्लेम करने नहीं आया अमलनेर के नायब तहसीलदार पंकज कुमार जाट ने भास्कर को बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है । यहां अभी कोई क्लेम करने नहीं आया है । हम लगातार खरगौन और धार के अधिकारियों के संपर्क में हैं । अभी तक कोई भी व्यक्ति यहां पूछताछ के लिए नहीं आया है ।हादसे के बाद पुल पर जाम जैसी स्थिति बन गई । जो गुजर रहे थे वे वहीं रुक गए । बताया जा रहा है कि बस नदी में 5 से 6 फीट गहरे पानी में गिरी । लोगों को बाहर निकलने का वक्त ही नहीं मिला ।