:अबैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते आरोपी को पुलिस ने दबोचा_*

By mnnews24x7.com Sun, Aug 28th 2022 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
:अबैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते आरोपी को पुलिस ने दबोचा_*
:अबैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते आरोपी को पुलिस ने दबोचा_*
*_Satna News:अबैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते आरोपी को पुलिस ने दबोचा_*

सतना।। पुलिस अधीक्षक महोदय सतना आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में उप निरी के. एन. मिश्रा(थाना प्रभारी)के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्यवाही।


घटना विवरण- दिनाँक 27/08/22 को उप निरी राजकुमार मिश्रा द्वारा हमराही स्टाफ के साथ शहर भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि संदेही पीर मोहम्मद उर्फ पीरू पिता नूर मोहम्मद का अपने घर मे अवैध रूप से प्रतिबंधित नशे की गोलियां बिक्री करने के लिए रखा है,हमराही स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर सन्देही की घेराहन्दी कर उसे अभिरक्षा में लिया गया । सन्देही से पूछताछ पर उसने अपना नाम पीर मोहम्मद उर्फ पीरू पिता नूर मोहम्मद उम्र 48 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला पानी टंकी के पास थाना कोलगवा जिला सतना मप्र का होना बताया संदेही के घर की तलाशी ली गई जो घर के बाहर वाले कमरे मे बेड के नीचे एक काले रंग की पौलिथीन मे बहुत सारी गोलिया मिली , संदेही के कब्जे मे मिली गोलियो को देखा गया तो जिसमे SPASMO. PROXYVON PLUS एवं ALPRAZOLAM TABLETS IP 0.5MG की मिली जिसकी पहचान अनुभव से की गई जो नशे की रूप मे उपयोग की जाने वाली गोलिया है, नशीली गोलियों की गणना हमराह स्टाफ से करायी गयी तो SPASMO. PROXYVON-PLUS की कुल 672 गोलिया तथा ALPRAZOLAM TABLETS IP 0.5MG की कुल 600 गोलिया मिली जिसमे से एक एक पते प्रथक प्रथक परीक्षण हेतु शील बन्द किया ,आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/21/22 NDPS. ACT. एवं 5/13 म. प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोप पीर मोहम्मद उर्फ पीरू कब्जे से मिली कुल 1272 नशीली गोलिया कीमती 7068 रूपये की समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया करते हुए थाना में अपराध क्र 1147/22 धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट,5/13 ड्रैग कंट्रोल अधिनियम का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- पीर मोहम्मद उर्फ पीरू पिता नूर मोहम्मद उम्र 48 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला पानी टंकी के पास थाना कोलगवा
जप्ती- (1) SPASMO. PROXYVON-PLUS की कुल 672 गोलिया
(2) ALPRAZOLAM TABLETS IP 0.5MG की कुल 600 गोलिया कुल कीमती 7068 रु
सराहनीय भूमिका- उप निरी के. एन. मिश्रा, राजकुमार मिश्रा,प्र आर बृजेश सिंह,वाजिद खान,रमाकांत तिवारी,विपिन सोंधिया, सतेंद्र सिंह,आर उपेश पाठक

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर