T20 World cup: भारत ने जिम्बाब्वे के छुड़ाए छक्के, 71 रन से हराया
By mnnews24x7.com Sun, Nov 6th 2022 मिसिरगवां समाचार
T20 World cup: भारत ने जिम्बाब्वे के छुड़ाए छक्के, 71 रन से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला
20 विश्वकप (T20 World cup) में एक शानदार जीत के साथ आखिरकार भारत एक बार फिर ग्रुप-2 में नंबर-1 पर पहुंच चुकी है। रविवार क
भारत को दिवाली का तोहफा, टीम इण्डिया की मेलबर्न में विराट जीत, नायक बने कोहली
चीन में मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को भारत ने किया आगाह
25000 एकड़ में बनेगा इंडिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, छह लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
गुड मॉर्निंग डिजिटल।
टी 20 विश्वकप (T20 World cup) में एक शानदार जीत के साथ आखिरकार भारत एक बार फिर ग्रुप-2 में नंबर-1 पर पहुंच चुकी है। रविवार को मेलबर्न में खेले गए आखिरी लीग मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है। जिसके बाद अब सेमीफाइनल में इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को एडिलेड में होगा।
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। जिसमें अकेले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 244 के स्ट्राइक रेट से 25 बॉल में 61 रन बनाकर जिम्बाब्वे की बॉलिंग की कमर तोड़ दी। इस दौरान अपनी ताबड़तोड़ पारी में उन्होने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं केएल राहुल ने भी 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे की बात करें तो सबसे ज्यादा 2 विकेट शॉन विलियम्स ने लिए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट झटके।
बता दें कि विश्वकप के ग्रुप २ में भारत ने अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते और 8 अंक के साथ नंबर-1 पर पहुंच गया। भारत को केवल साउथ अफ्रिका से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं नीदरलैंड के हाथों साउथ अफ्रीका की करारी हार का फायदा पाकिस्तान को मिला और बांग्लादेश को हराते हुए ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली पाकिस्तान दूसरे टीम बन गई। उसके 5 मैच में 6 अंक हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा। वहीं अगर भारत व पाक सेमीफाइनल में जीतते हैं तो टी 20 विश्वकप के फाइनल में बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।