41वें दिन मोतीलाल बंसल के नेतृत्व में जारी रहा बसोर समाज का महापड़ाव = मनाई गई अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती

By mnnews24x7.com Tue, Nov 15th 2022 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
41वें दिन मोतीलाल बंसल के नेतृत्व में जारी रहा बसोर समाज का महापड़ाव = मनाई गई अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती
41वें दिन मोतीलाल बंसल के नेतृत्व में जारी रहा बसोर समाज का महापड़ाव = मनाई गई अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती
41वें दिन मोतीलाल बंसल के नेतृत्व में जारी रहा बसोर समाज का महापड़ाव
========================
मनाई गई अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती
========================
रीवा 15 नवंबर 2022 ...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 41वें दिन मोतीलाल बंसल टटिहरा तहसील रायपुर कर्चुलियान के नेतृत्व में जारी रहा साथ में कमलेश राहुल रोहित मनोज रामप्रसाद श्यामलाल सूर्यभान प्रदीप विश्वनाथ सनी मिठुवा सुमित्री माया गीता सावित्री लक्ष्मी आदि बसोर समाज की टीम उपस्थित रही मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आज महापड़ाव स्थल पर जल जंगल जमीन बचाने के लिए जंग करने बाले क्रांतिकारी अमर शहीद धरती पुत्र महान योद्धा विरसा मुंडा की जयंती मनाते हुए उन्हें याद किया गया वही आंदोलनकारियों ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारे से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से इसी नारे के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए शंखनाद भी किया गया महापड़ाव में बसोर समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर सरजू बसोर राजेश बसोर रमेश उर्फ राजभान बसोर मलखान बंसल शकोचिल प्रसाद बसोर पार्षद मनोज बंशकार पार्षद शंकर बंसल बंसल पार्षद अभयराज दिनेश दशरथ बंसल भाऊ महेश पूसू आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे वही ओबीसी महासभा के नेता सत्येंद्र सिंह गुड्डा सरपंच भंवरा नंदलाल साकेत पंचशील उत्सव समिति के डीएल साकेत आंदोलन स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया संचालन किसान नेता संतकुमार पटेल ने किया महापड़ाव में मोर्चे के नेता शोभनाथ कुशवाहा गुरुचरण बौद्ध शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है आंदोलनकारियों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन लड़ेंगे तो जीतेंगे जरूर

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर