रामलोचन सिंह सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की श्रद्धांजलि सभा संपन्न
रामलोचन सिंह सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की श्रद्धांजलि सभा संपन्न
रीवा 26 दिसंबर 2022 स्काई रामलोचन सिंह सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा दोपहर 12:00 बजे से सरदार बल्लभ भाई पटेल संस्थान निराला नगर रीवा मैं संपन्न हुई
ज्ञातव्य हो कि रामलोचन सिंह जी का बीमारी व वृद्धावस्था के कारण 82 वर्ष की आयु में हो गया श्री सिंह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद दिलीप सिंह एडवोकेट एवं मनोज कुमार सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रीवा के पिता थे
उक्त श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ सर्वप्रथम श्री राम लोचन सिंह जी की पत्नी चंद्रवती सिंह ने श्री सिंह की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया अवसर पर मंच पर राजेश शुक्ला पूर्व मंत्री विधायक एवं श्री सिंह के पुत्र दिलीप सिंह वाह मनोज कुमार सिंह उनकी पुत्रियां नीलम सिंह सीमा सिंह परिवार जन वंश गोपाल सिंह दिवाकर सिंह कुलाधिपति बालाघाट सरदार पटेल यूनिवर्सिटी राम सिंह उपस्थित रहे
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राजन शुक्ला पूर्व मंत्री विधायक जनार्दन मिश्रा सांसद अजय मिश्रा बाबा महापौर राम सिंह नेता भाजपा अजय खरे समाजवादी चिंतक विचारक प्रदीप पटेल विधायक वीरेंद्र सिंह बघेलअध्यक्ष अधिवक्ता संघ गेंदलालपटेल कांग्रेसी नेता शीला त्यागी बबीता साकेत विद्यावती पटेल पूर्व विधायक कविता पांडे नेता कांग्रेस पार्टी शिवेंद्र सिंह पूर्व महापौर प्रदीप पांडे सुबोध पांडे नेता कांग्रेस पार्टी अशोक पटेल पूर्व पार्षद आरती धीरेंद्र पटेल सदस्य जिला पंचायत रीवा रामजीत सिंह नेता कमलेश पार्टी रामजी सिंह सचिव कांग्रेस पार्टी वीरभद्र सिंह प्रोफेसर राजमणि सिंह डॉ मुजीब खान नेता कांग्रेस पार्टी कुमार सिंह इंजी सिंह संधू शेषमणि पटेल राम राज पटेल एडवोकेट दीपक सिंह आप पार्टी नेता अवधेश प्रताप सिंह आदि नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ने विचार व्यक्त किए
श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में आए हुए प्रमुख लोगों में जसविंदर सिंह सचिव कम्युनिस्टपार्टी रामनारायण प्रेम प्रकाश दीक्षित जिला अध्यक्ष राजद कटनी राजेश सौरव नायक शहर अध्यक्ष राजद कटनी पुष्पेंद्र सिंह अध्यक्ष सरदार पटेल संस्थान निराला नगर रीवा पूर्व विधायक आई एम पी वर्मा मुनिराज पटेल नेता भाजपा अशोक पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल एस दिनेश पटेल डायमंड ओबीसी पुष्पराज पटेल माधव कुशवाहा शेखर पटेल खुशी लाल पटेल रामराज पटेल पूर्व पार्षद गुड्डू सिंह गुड्डू बाजपेई शेखर पटेल जिला अध्यक्ष शिवम द्विवेदी भाजपा नेता स्वाति जयसवाल रजिस्टार र सरदार पटेल यूनिवर्सिटी धनेंद्र सिंह बघेल एमआईसी सदस्य नगर निगम आदि प्रमुख लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की
श्री राजन शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि रामलोचन सिंह जी का नाम बड़े ईमानदार निडर निर्भीक मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ वह सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले अफसरों में लिया जाता है एवं समाज के प्रत्येक वर्गों में उनकी लोकप्रियता थी रीवा सतना सीधी शहडोल मैं नौकरी का अधिकार समय व्यतीत करते हुए वह नादान डिप्टी कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर नगर निगम आयुक्त सिंगरौली वह प्रशासक नगर निगम रीवा में जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पति दायित्वों का निर्वहन किया
जादू मिश्रा सांसद ने कहा कि राम लोचन सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे आप एक कुशल प्रशासक के साथ एक सच्चे समाजसेवी थे आपको कभी भी अधिकारी होने का अहंकार लेस मात्र नहीं था आप बहुत ही सहज व सरल स्वभाव के धनी थे विषम परिस्थितियों में भी आप मातहत कर्मचारियों व अधिकारियों व आम जनों से कभी नाराज नहीं होते थे किसी पर गुस्सा होते कभी किसी ने नहीं देखा आप के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है उनके चाहने वालों में आपकी यादें सदैव शिरसमणी रहेंगी
प्रदीप पटेल विधायक ने कहा कि राम लोचन सिंह जी के आदर्शों को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
राम सिंह नेरामलोचन सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने सामानों का उल्लेख किया उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक पद में रहते हुए भी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे सामाजिक उत्थान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं जीवन पर्यंत सच्चे सरल सादगी पूर्ण नेक दिल इंसान ही बने रहे जहां भी नौकरी की वहां उन्होंने निष्पक्ष होकर न्याय हित को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं दी जिससे उन्हें जनता व जनप्रतिनिधियों का आगाज प्रेम प्राप्त हुआ
समाजवादी विचारक अजय खरे ने कहा कि कुछ दिव्य पुरुष ऐसे होते हैं जो अपनी जिंदगी का मकसद लेकर आते हैं अपने जीवन की लंबी यात्रा में संसार रूपी रंगमंच पर अपनी उत्कृष्ट भूमिका अपने सामाजिक सरोकारों सुकृत्य हूं सब व्यवहारों सदा चरणों अपनी निष्ठा और अपने मानवीय संवेदना हो वह अपने प्यार भरे रिश्तो की ऐसी सुगंध बिखर जाते हैं की चिरकाल तक उनकी महक उनके ना होने का एहसास नहीं होने देती ऐसे ही दिव्य पुरुष थे रामलोचन सिंह जी
वीरेंद्र सिंह बघेल अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ ने कहा कि आप एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ उच्च कोटि के आदर्श समाजसेवी थे आपका कार्य विचार व्यवहार मनसा वाचा कर्मणा के अनुरूप सदैव स्मरणीय रहेगा
शेर सिंह के पुत्र श्री दिलीप सिंह ने कहा कि जो लोग इस श्रद्धांजलि सभा में आए हैं मैं उनका आजीवन ऋणी रहूंगा तथा मुझे विश्वास नहीं होता कि मेरे पिता नहीं रहे जो लोग उनसे बाबा स्थान है उससे हमारी मेरी अपील है कि उनके जीवन से सबक ले आदमी का आदमी की तरह रहना और कुछ भी बनने से पहले एक श्रेष्ठ इंसान बनने की सीख लें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
रीवा शहर के गणमान्य नागरिक बुद्धिजीवी व्यापारी उद्योगपति आमजन किसान मजदूर विद्यार्थी गढ़
उन्हें श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में निराला नगर में उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ सिंह वह राज लखन पटेल ने किया कार्यक्रम सुबह 12:00 बजे से देर शाम तक चलता रहा
देर शाम कार्यक्रम स्थल पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल एवं सतना के लोकप्रिय सांसद गणेश सिंह श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्यक्रम 12:00 बजे से देर शाम तक चलता रहा श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी लंबी कतार लगी रही एक समय ऐसा लगा कि क्या किसी प्रशासनिक अधिकारी की श्रद्धांजलि में इतनी भीड़ का बनाना उनके प्रति लोगों की असीम प्यार वाला गांव कोपर खर्चा से दर्शाता है वास्तव में श्री सिंह कुशल प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ एक जन नेता की छवि वाले सामाजिक कार्यकर्ता थे
Similar Post You May Like
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ