*मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ रायपुर कर्चू. जिला रीवा म.प्र , ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत रायपुर कर्चू. में ताला लगाकर अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार , एसडीएम,और सीईओ रायपुर कर्चू. को ज्ञापन सौंपा !*
*मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ रायपुर कर्चू. जिला रीवा म.प्र , ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत रायपुर कर्चू. में ताला लगाकर अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार , एसडीएम,और सीईओ रायपुर कर्चू. को ज्ञापन सौंपा !*
आज प्रदेश भर के जनपद सदस्यों ने अपनी हक और अधिकार के लिए जनपद एकता संघ के अगुवाई में रीवा जिला के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में सभी जनपद सदस्यों ने एसडीएम रायपुर, तहसीलदार रायपुर और जनपद सीईओ रायपुर कर्चुलियान को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा,
(१) पंचायती राज अधिनियम एक्ट 1993 में जनपद सद्स्यों को जो अधिकार को दिया गया था वही अधिकार पुनः वापस दिया जाए !
(२) जनपद पंचायत सदस्य के क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में बैठने की व्यवस्था हो , पंचायत में सद्स्य का मोबाइल नंबर एवम् चौपाल में अंकित हो , ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र के सदस्यों की सहमति अनुमोदन अनिवार्य हो
(३) जनपद सदस्यों का मानदेय कम से कम ₹25000 रूपये एवं भत्ता भी दिया जाए ।
(४) जनपद सदस्यों की रात को टाइट, अनांइट से मुक्त कर परफॉर्मेंस की राशि को ₹2500000 समान रूप से हर सदस्य को दिया जाए !
(५) जनपद की कार्य योजना में नाम जोड़ने के लिए जनपद सदस्यों को अपने कार्य क्षेत्र की पंचायत में प्रस्ताव मंगवाना पड़ता है ,इनका अधिकार स्वयं जनपद सदस्यों को मिले पंचायत में प्रस्ताव की आवश्यकता ना हो !
सारी मांगो को लेकर जनपद उपाध्यक्ष रामलखन सिंह ने मीडिया के समक्ष जनपद सदस्यों की मांगों को लेकर बातें की और साथी जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल ने कहा की आज पंचायत के अंदर जिस तरह सरपंचों को अधिकार है उसी तरह जनपद सदस्यों को अपने वार्ड में स्वतंत्र रूप से होना चाहिए आगे शैलेंद्र सिंह ने कहा की जनपद सदस्य को अभी किसी भी पंचायत में सम्मान नही दिया जाता ना ही सरकारी आयोजनों में आमंत्रण दिया जाता है और वेतन भी सम्मान जनक नही है
साथ ही रायपुर जनपद एकता संघ आगे की ऋण नीति और अधिकारी की लड़ाई के लिए ब्लाक इकाई का गठन किया जिसमे सभी सदस्यों की सहमति से जनपद एकता संघ का अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पटेल ,उपाध्यक्ष कमला साकेत और सचिव राजेश केवट को नियुक्त किया गया
जनपद सदस्य एकता संघ की बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन साकेत, जनपद उपाध्यक्ष श्री रामलखन सिंह महगना , जनपद सदस्य श्री शैलेंद्र सिंह पटेल ,प्रतिभा वर्मा ,पूजा पटेल,स्मिता सहगल, राजर्षी सिंह,संजीव सिंह, कविता सिंह,शिव कुमारी साकेत, रूबी पटेल, निर्मला उपाध्याय, राजेश केवट , दया कुमारी साहू ,पूजा पटेल,राजिया बेगम,रेखा सिंह, कमला साकेत समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहें हैं !
Similar Post You May Like
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स
-
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब
-
घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी
misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्
-
डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग
misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ