*मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ रायपुर कर्चू. जिला रीवा म.प्र , ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत रायपुर कर्चू. में ताला लगाकर अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार , एसडीएम,और सीईओ रायपुर कर्चू. को ज्ञापन सौंपा !*

By mnnews24x7.com Mon, Jan 23rd 2023 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
*मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ रायपुर कर्चू. जिला रीवा म.प्र , ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत रायपुर कर्चू. में ताला लगाकर अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार , एसडीएम,और सीईओ रायपुर कर्चू. को ज्ञापन सौंपा !*
*मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ रायपुर कर्चू. जिला रीवा म.प्र , ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत रायपुर कर्चू. में ताला लगाकर अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार , एसडीएम,और सीईओ रायपुर कर्चू. को ज्ञापन सौंपा !*
*मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ रायपुर कर्चू. जिला रीवा म.प्र , ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत रायपुर कर्चू. में ताला लगाकर अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार , एसडीएम,और सीईओ रायपुर कर्चू. को ज्ञापन सौंपा !*
आज प्रदेश भर के जनपद सदस्यों ने अपनी हक और अधिकार के लिए जनपद एकता संघ के अगुवाई में रीवा जिला के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में सभी जनपद सदस्यों ने एसडीएम रायपुर, तहसीलदार रायपुर और जनपद सीईओ रायपुर कर्चुलियान को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा,
(१) पंचायती राज अधिनियम एक्ट 1993 में जनपद सद्स्यों को जो अधिकार को दिया गया था वही अधिकार पुनः वापस दिया जाए !
(२) जनपद पंचायत सदस्य के क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में बैठने की व्यवस्था हो , पंचायत में सद्स्य का मोबाइल नंबर एवम् चौपाल में अंकित हो , ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र के सदस्यों की सहमति अनुमोदन अनिवार्य हो
(३) जनपद सदस्यों का मानदेय कम से कम ₹25000 रूपये एवं भत्ता भी दिया जाए ।
(४) जनपद सदस्यों की रात को टाइट, अनांइट से मुक्त कर परफॉर्मेंस की राशि को ₹2500000 समान रूप से हर सदस्य को दिया जाए !
(५) जनपद की कार्य योजना में नाम जोड़ने के लिए जनपद सदस्यों को अपने कार्य क्षेत्र की पंचायत में प्रस्ताव मंगवाना पड़ता है ,इनका अधिकार स्वयं जनपद सदस्यों को मिले पंचायत में प्रस्ताव की आवश्यकता ना हो !
सारी मांगो को लेकर जनपद उपाध्यक्ष रामलखन सिंह ने मीडिया के समक्ष जनपद सदस्यों की मांगों को लेकर बातें की और साथी जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल ने कहा की आज पंचायत के अंदर जिस तरह सरपंचों को अधिकार है उसी तरह जनपद सदस्यों को अपने वार्ड में स्वतंत्र रूप से होना चाहिए आगे शैलेंद्र सिंह ने कहा की जनपद सदस्य को अभी किसी भी पंचायत में सम्मान नही दिया जाता ना ही सरकारी आयोजनों में आमंत्रण दिया जाता है और वेतन भी सम्मान जनक नही है
साथ ही रायपुर जनपद एकता संघ आगे की ऋण नीति और अधिकारी की लड़ाई के लिए ब्लाक इकाई का गठन किया जिसमे सभी सदस्यों की सहमति से जनपद एकता संघ का अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पटेल ,उपाध्यक्ष कमला साकेत और सचिव राजेश केवट को नियुक्त किया गया

जनपद सदस्य एकता संघ की बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन साकेत, जनपद उपाध्यक्ष श्री रामलखन सिंह महगना , जनपद सदस्य श्री शैलेंद्र सिंह पटेल ,प्रतिभा वर्मा ,पूजा पटेल,स्मिता सहगल, राजर्षी सिंह,संजीव सिंह, कविता सिंह,शिव कुमारी साकेत, रूबी पटेल, निर्मला उपाध्याय, राजेश केवट , दया कुमारी साहू ,पूजा पटेल,राजिया बेगम,रेखा सिंह, कमला साकेत समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहें हैं !

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर