/मध्यप्रदेश/रीवा/ रीवा में महिला से ज्यादा किराया लेकर बीच रास्ते में उतार दिया, परिवहन विभाग ने बस को किया जब्त
/मध्यप्रदेश/रीवा/ रीवा में महिला से ज्यादा किराया लेकर बीच रास्ते में उतार दिया, परिवहन विभाग ने बस को किया जब्त
एमपी के रीवा में महिला यात्री से अधिक किराया लेने के बाद उसे बीच रास्ते में बस से उतारने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी के साथ ही आरटीओ से की गई। एमपी के रीवा में महिला यात्री से अधिक किराया लेने के बाद उसे बीच रास्ते में बस से उतारने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी के साथ ही आरटीओ से की गई। परिवहन विभाग की टीम ने उक्त बस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर की गई है।
एसपी व आरटीओ से की गयी थी शिकायत हासिल जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राहुल ट्रेवल्स की बस में एक महिला को गैरतगंज जाने के लिए भोपाल जाने वाली बस में परिजनों ने बैठाया था। इसकी एवज में 1200 रुपये किराया भी दिया गया था। लेकिन बस संचालक ने गैरतगंज की जगह राहतगढ़ तिराहे पर ही महिला को उतार दिया। जिसकी शिकायत महिला के भाई रावेंद्र जायसवाल के द्वारा
कलेक्टर रीवा एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही आरटीओ से की गई थी। जिस पर आरटीओ के द्वारा परिवहन उड़नदस्ता भेज कर बस के खिलाफ कार्यवाही की गई। बताया गया है कि बस का पंजीयन नंबर आरजे 14 पीई 7482 है। बस आनंद सिंह निवासी रीवा के नाम पर पंजीकृत है। बस नये बस स्टैंड पर खडी पायी गई थी। जिसे वहीं से जब्त कर लिया गया। बाद में उसे परिवहन कार्यालय रीवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। बस के विरुद्ध मोटरयान नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। :
मऊगंज, पांढुर्णा, नागदा, पिछोर के बाद अब मैहर बनेगा एमपी का नया जिला प्रेशर हार्न के खिलाफ भी हुई कार्रवाई वहीं परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा अनाधिकृत रूप से गाड़ियों में हूटर, सायरन, नेमप्लेट पट्टी, प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इन बसों के प्रेशर हार्न निकलवाये गये हैं। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि नियम विपरीत बसों को सड़क पर दौड़ाया जायेगा तो उसे जब्त करने की कार्रवाई होगी।
- रीवा की बैकुण्ठपुर पुलिस ने पकड़ी कार में लोड डेढ़ लाख रुपए की नशीली सिरप तीन माह में 1726 कार्रवाई परिवहन विभाग के द्वारा पिछले तीन महीने में यानी मई से जुलाई के बीच यात्री वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। इस दौरान 23 बिना परमिट, 237 ओव्हरलोड बस, 48 किराया सूची, 16 स्पीड गवर्नर सहित कुल 1726 वाहनो पर कार्यवाही की गई है। जिससे जुर्माने के तौर 57 लाख 90 हजार रुपये का शासकीय राजस्व परिवहन विभाग ने अर्जित किया है। परिवहन विभाग ने यह कार्यवाही रीवा, हनुमना, मऊगंज, चाकघाट, जवा, सीधी, शहडोल मार्गों पर की गई है।
लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे
: तीसरे चरण का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
फटाफट चेक करे लिस्ट, 80 लाख परिवारों का बिजली बिल हुआ माफ़
: 234 पटवारी हल्के से मिलकर बनाएगा ये नया जिला, शिवराज सिंह ने अभी-अभी किया बड़ा ऐलान
: सितम्बर से भरेगा तीसरे चरण का फॉर्म? अक्टूबर में महिलाओ के अकाउंट में आएंगे ₹1
राज्य सेवा प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादले, आदेश जारी, यहां पर देखें लिस्ट
ई-श्रम कार्ड योजना क्या है, कैसे लें लाभ जानें पूरी प्रक्रियाएमपी के पन्ना में दबंगों ने बस क्लीनर को निर्वस्त्र कर पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी: तीसरे चरण का फॉर्म भरने को लेकर L
, नवम्बर में खाते में आएंगे
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार स्क्वाड में; सैमसन और तिलक को नहीं मिली जगह Home
/मध्यप्रदेश/रीवा/रीवा में महिला से.. रीवा में महिला से ज्यादा किराया लेकर बीच रास्ते में उतार दिया, परिवहन विभाग ने बस को किया जब्त
एमपी के रीवा में महिला यात्री से अधिक किराया लेने के बाद उसे बीच रास्ते में बस से उतारने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी के साथ ही आरटीओ से की गई। एमपी के रीवा में महिला यात्री से अधिक किराया लेने के बाद उसे बीच रास्ते में बस से उतारने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी के साथ ही आरटीओ से की गई। परिवहन विभाग की टीम ने उक्त बस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर की गई है।
- रीवा में पुलिस ने पकड़ी 175 शीशी नशीली कफ सिरप, महिला तस्कर गिरफ्तार कलेक्टर,
एसपी व आरटीओ से की गयी थी शिकायत हासिल जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राहुल ट्रेवल्स की बस में एक महिला को गैरतगंज जाने के लिए भोपाल जाने वाली बस में परिजनों ने बैठाया था। इसकी एवज में 1200 रुपये किराया भी दिया गया था। लेकिन बस संचालक ने गैरतगंज की जगह राहतगढ़ तिराहे पर ही महिला को उतार दिया। जिसकी शिकायत महिला के भाई रावेंद्र जायसवाल के द्वारा
कलेक्टर रीवा एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही आरटीओ से की गई थी। जिस पर आरटीओ के द्वारा परिवहन उड़नदस्ता भेज कर बस के खिलाफ कार्यवाही की गई। बताया गया है कि बस का पंजीयन नंबर आरजे 14 पीई 7482 है। बस आनंद सिंह निवासी रीवा के नाम पर पंजीकृत है। बस नये बस स्टैंड पर खडी पायी गई थी। जिसे वहीं से जब्त कर लिया गया। बाद में उसे परिवहन कार्यालय रीवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। बस के विरुद्ध मोटरयान नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। :
मऊगंज, पांढुर्णा, नागदा, पिछोर के बाद अब मैहर बनेगा एमपी का नया जिला प्रेशर हार्न के खिलाफ भी हुई कार्रवाई वहीं परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा अनाधिकृत रूप से गाड़ियों में हूटर, सायरन, नेमप्लेट पट्टी, प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इन बसों के प्रेशर हार्न निकलवाये गये हैं। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि नियम विपरीत बसों को सड़क पर दौड़ाया जायेगा तो उसे जब्त करने की कार्रवाई होगी।
- रीवा की बैकुण्ठपुर पुलिस ने पकड़ी कार में लोड डेढ़ लाख रुपए की नशीली सिरप तीन माह में 1726 कार्रवाई परिवहन विभाग के द्वारा पिछले तीन महीने में यानी मई से जुलाई के बीच यात्री वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। इस दौरान 23 बिना परमिट, 237 ओव्हरलोड बस, 48 किराया सूची, 16 स्पीड गवर्नर सहित कुल 1726 वाहनो पर कार्यवाही की गई है। जिससे जुर्माने के तौर 57 लाख 90 हजार रुपये का शासकीय राजस्व परिवहन विभाग ने अर्जित किया है। परिवहन विभाग ने यह कार्यवाही रीवा, हनुमना, मऊगंज, चाकघाट, जवा, सीधी, शहडोल मार्गों पर की गई है।
Similar Post You May Like
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ
-
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ