MP election रीवा > जीत गये तो बिक भी सकते हैं कांग्रेंस प्रत्याशी अभय मिश्रा?
रीवा। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में इस चुनाव में क्या होगा? क्या मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच होगा? क्या मुकाबला त्रिकोणीय होगा? अथवा दो की लड़ाई में तीसरे का फायदा होने वाला है? कहीं वह तीसरा व्यक्ति बसपा का प्रत्याशी तो नहीं होगा। यदि चाल, चेहरा व चरित्र तीन पैरामीटर के हिसाब से जनता को निर्णय करने के लिये कहा जाय तो बसपा प्रत्याशी को सबसे उपयुक्त माना जा सकता है। बावजूद इसके कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर शोर तो इतना सुनाई दे रहा है जैसे कोई हमले की तैयारी हो रही हो।
धोखे से यदि जीत गये तो कांग्रेस नेता अभय मिश्रा की विशेषताओं को देखा जाय तो लगभग यह भी तय है कि यदि धोखे से वे जीत गये तो वे पार्टी में रहेंगे या नहीं रहेंगे कुछ भी गारंटी नहीं हैं। उनका राजनैतिक इतिहास एवं चरित्र बताता है कि वे जिले व प्रदेश के ऐसे दुर्लभ नेता हैं जो जिस दल में रहते हैं उसी में छेंद करना शुरू कर देते हैं। एक समय पर जब भाजपा में थे तक यही सब चल रहा था। लिहाजा स्थिति ऐसी बनी कि वहां से भागना पड़ा। कांग्रेस में आये तो यहां भी संगठन से ऊपर अपने आपकों को दर्शाने की कोशिश और अंत में कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाकर भाजपा में प्रवेश। जब वहां टिकिट नहीं मिली तो फिर कांग्रेस में वापसी। इतनी स्पीड से तो मौसम भी नहीं बदलता, उसका भी एक समय व मार्यादा होती है। किन्तु अभय मिश्रा के दलबदलू चरित्र की कोई मर्यादा नहीं है और कोई चरित्र नही है। फिर भी सेमरिया क्षेत्र के कई समर्पित व जमीनी नेताओं को किनारे लगाते हुये कांग्रेस ने पता नहीं किस विश्वास के आधार पर टिकिट दे दिया। ऐसी ही नेता राजनैतिक दलों की विचारधारा के खिलाफ काम करते हैं। ऐसे ही नेताओं के कारण ‘बिकाऊ’ जैसी स्थितियां पैदा होती हैं। किसी के गलती स्वीकार कर लेने मात्र से उसके अपराध को छमा नहीं किया जा सकता।किन्तु कांग्रेस में ऊपर ऐसे नेता बैठे हुये हैं जिन्हें नेताओं के चरित्र से अधिक उनकी तिजोड़ी व तात्कालिक लाभ से मतलब होता है। उस स्थिति में पार्टी की विचारधारा को रौंदने का काम किया जाता है और दलबदलुओं को टिकिट दे दी जाती है। इसलिये जनता के दुर्भाग्य से सेमरिया क्षेत्र में यदि कांग्रेस की सीट से अभय मिश्रा जैसे प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं तो भविष्य में यह भी संभव है कि वे कांग्रेस के ‘नारायण त्रिपाठी’ भी हो सकते हैं, वे रीवा से लेकर भोपाल तक के कांग्रेसी नेताओं का जीना भी हराम कर सकते हैं। वे मौका मिलने पर फायदा उठाने के लिये दलबदल भी कर सकते हैं। सभी तरह की संभावनायें उनके चरित्र में मौजूद हैं। इसलिये सेमरिया की जनता को यह बात सोचनी चाहिये कि जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं उनमें कौन उपयुक्त है, कौन खरा है और कौन खोटा सिक्का है?
-
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने सेमरिया का किया जनसंपर्क, माँगा समर्थन जरा उन कांग्रेसियों से कोई पूंछे जो झण्डा थामे रहे सेमरिया क्षेत्र के उन कांग्रेसियों से भी कोई जाकर पूंछ के जब कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस से भाजपा और भाजपा से कांग्रेस में आने जाने की कबड्डी ोल रहे थे तब पार्टी का झण्डा लीेकर कौन लोग चल रहे थे? किन्तु उनके पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण का क्या प्रसाद मिला। वे सभी दावेदार यह भी कह रहे थे ऐसे नेता को पार्टी टिकिट दे जो पार्टी के प्रति वफादार हो। एक व्यक्ति को छोड़ किसी को भी टिकिट दे दी जाय स्वीकार है। किन्तु अभय मिश्रा के नाम पर वे समर्थन नहीं करेंगे। इसलिये ऐसे लोगों की आवाजा को पार्टी ने अनसुना कर दिया। आज भी वे लोग खामोश होकर सब कुछ देख रहे हैं।
गुढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज ने चुनावी सभा कर किया जनसम्पर्क यह भी सही है कि वही समर्पित लोग कल भी पार्टी के साथ खड़े दिखाई देंगे जब अभय मिश्रा का पार्टी के खिलाफ और अपने स्वार्थ को लेेकर कोई नया ड्रामा शुरू होगा। कुल मिलाकर उनके स्वतंत्रता की परिभाषा के बारे में यही कहा जा सकता है कि ‘आना फ्री, जाना फ्री और वापस लौटे तो टिकिट फ्री’। हालांकि सेमरिया के कुछ कांग्रेसियों को ने यहां तक आरोप लगाया है कि टिकिट फ्री में नहीं मिली बल्कि उसकी कीमत कम से कम दस करोड़ है। इसलिये जनता को सोचना होगा कि वह ऐसे नेता को कितने न बर दे सकती है?
सेमरिया बसपा प्रत्याशी पंकज सिंह के नेतृत्व में हुआ बहुजन युवा महासम्मेलन
रीवा। आगामी चुनावों के मद्देनजर बसपा सेमरिया...
रीवा। आगामी चुनावों के मद्देनजर बसपा सेमरिया प्रत्याशी पंकज सिंह के नेतृत्व में बहुजन युवा सम्मेलन 29 अक्टूबर को सेमरिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पूरे विधानसभा से हजारों की सँख्या में युवा कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहे। पंकज सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें विरोधी दलों के खोखले वादों में नहीं आना है। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ अपने अपने पोलिंग बूथ में 17 नवम्बर को हाथी चुनाव चिन्ह के सामने वाली बटन दबाकर अपना विधायक भोपाल भेजकर अपने सारे हक़ अधिकार सुरक्षित करना है। कार्यक्रम में लालबहादुर साकेत, श्यामलाल साकेत,धीरेंद्र पटेल,अविनाश वर्मा,सुभाष कुशवाहा,,पवन सिंह बौद्ध,कमला साकेत,धीरू सिंह,धर्मेंद्र बीड़ा, विश्वनाथ साहू,शिवानंद बौद्ध,बीरेंद्र सिंह,प्रो. रावेंद्र चौधरी, प्रभा नट,ललित सिंह, दीपक चौधरी, रोविंद प्रिंसेमरिया बसपा प्रत्याशी पंकज सिंह के नेतृत्व में हुआ बहुजन युवा महासम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने सेमरिया का किया जनसंपर्क, माँगा समर्थन
गुढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज ने चुनावी सभा कर किया जनसम्पर्क
युवाओं के हितों का संरक्षण करने वाली पार्टी है भाजपा :
सिरमौर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनता से सीधा संवाद
रीवा विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओ में परिवर्तन की बयार राजेन्द्र शर्मा नही कर पा रहे डैमज कंट्रोंल कांग्रेसी राजेन्द्र शुक्ला के हाथों ले रहे सदस्यता
घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस नेता पद्मेश गौतम, जारी है सघन जनसम्पर्क अभियान
जनता जनार्दन का विश्वास व स्नेह पाकर अभिभूत हूँ : कपिध्वज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने घोटालों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाकर प्रगति और तरक्की की राह दिखाई है
उम्मीदवार को देना होगा अपराधिक रिकार्ड का विवरण, जमां करना होगा शपथ पत्र
कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा ने कार्यालय का उद्घाटन कर किया जनसंपर्क
सेमरिया से बसपा प्रत्याशी पंकज सिंह का जारी है सघन जनसंपर्क अभियान
Similar Post You May Like
-
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत
मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह
-
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन
हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ
-
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।
जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्
-
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”
“भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि
-
नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही
ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज
-
गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे
*गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु
-
जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन
किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स
-
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन
बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब
-
घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी
misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्
-
डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग
misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ