अभा कांग्रेस कमेटी की महासचिव ने बहरी में सभा को किया संबोधित प्रदेश की भाजपा सरकार की गिनाई नाकामियां

By mnnews24x7.com Wed, Nov 15th 2023 मिसिरगवां समाचार     

अभा कांग्रेस कमेटी की महासचिव ने बहरी में सभा को किया संबोधित

प्रदेश की भाजपा सरकार की गिनाई नाकामियां
सीधी
सिद्धभूमि की जनता को विधानसभा चुनाव में पूरे विवेक के साथ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के 18 वर्षों के शासन का आंकलन कर मतदान करना है। जिससे उनके जीवन में आगे चलकर खुशहाली आए और किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह धरती अर्जुन ङ्क्षसह, इंद्रजीत कुमार की जन सेवा की अनूठी मिशाल रही है। जिन्होने यह दिखाया कि सेवा भाव क्या होता है। यह बातें आज सीधी जिले के सिहावल विधानसभा के बहरी में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांगे्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कही। उन्होने कहा कि सिद्धभूमि का अर्थ है कि यहां रहने वाले लोग अपने कार्य को लेकर पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। यहां के जो किसान, मजदूर, छोटे व्यवसाई एवं आम जनता है वह अपने कार्यों को सिद्ध करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ साधना करते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे देश की राजनीति जिस तरह से वर्तमान परिवेश में सामने है उसका आंकलन करने के लिए राजनैतिक जागरुकता जरूरी है। आप सब देख रहे हैं कि मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से भाजपा की सरकार चल रही है। जो कि पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। अभी साढ़े तीन वर्ष में 21 रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। सबसे ज्यादा दयनीय हालत मध्य प्रदेश के युवाओं की है। मां-बाप सभी तकलीफों को झेलकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं जिससे उन्हें नौकरी मिल सके। स्थिति यह है कि प्रदेश में नौकरी के अवसर घटा दिए गए हैं। जिन क्षेत्रों से नौकरी के अवसर मिल रहे थे उन्हें अपने मित्र उद्योगपतियों के हवाले सौंप दिया गया है। जिसके चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकारी कर्मचारियों का हाल यह है कि ओपीएस के लिए वह चिल्ला रहे हैं। जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जब चुनाव आता है तो जाति के आधार पर लोगों को बांटकर वोट लेने का प्रयास शुरू हो जाता है। उन्होने आम जनता से अपील किया कि वह काम के आधार पर वोट दें। यदि सरकार ने आपका विकास नहीं किया है तो उसे सबक सिखाना चुनाव में आपका दायित्व है। यदि हमारी सरकार बनती है और वह भी जनता का काम नहीं करती है तो हमें भी चुनाव में सबक सिखाएं। जिससे सरकार में घबराहट बनी रहे। यदि प्रदेश सरकार की नियत सही होती तो आपका बच्चा नौकरी कर रहा होता। उन्होने कहा कि देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां चुनाव के दौरान जो भी वायदे जनता से किए गए थे पहली मंत्रिमंडल बैठक में ही उन पर अमल करने शुरू कर दिया गया। छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हैं क्योंकि वहां फसलों के सही दाम मिल रहे हैं। वहां स्वास्थ्य, शिक्षा बेहतर है। मध्य प्रदेश में जहां 7 हजार पाठशालाएं बंद कर दी गई वहीं छत्तीसगढ़ में 3 हजार अंग्रेजी की शालाएं चल रही हैं। प्रदेश में पिछले चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो उसके द्वारा किसानों की कर्जमाफी शुरू की गई। बाद में साजिश से सरकार गिरने के कारण यह कार्य भी अधूरा रह गया। प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आने पर लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई। निश्चित है कि इस योजना को प्रारंभ करने के पीछे महिलाओं का वोट हांसिल करना है। कांग्रेस चुनाव से पहले कह रही है कि सरकार बनते ही 15 सौ रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे। अंत में प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव में जो भी बातें सुनें उनका अच्छे से आंकलन करें और अपने अनुभव और विवेक से वोट दें। मेरा विश्वास है कि यदि आप आंकलन करेंगे तो कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएंगे। इस अवसर पर चुरहट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय ङ्क्षसह राहुल, सिहावल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल, सीधी विधानसभा के प्रत्याशी ज्ञान ङ्क्षसह, धौहनी विधानसभा की प्रत्याशी कमलेश ङ्क्षसह समेत सीधी एवं सिंगरौली जिले के सभी प्रत्याशी उपस्थित रहे।
प्रदेश में हो रहे घोटाले ही घोटाले
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने बहरी की सभा में भाजपा सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि इस सरकार में घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं में लगातार घोटाले होने से पढ़ा-लिखा युवा आज कुंठित और निराश है। हम वायदा करते हैं कि हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो भर्ती परीक्षा में एक रुपए भी फीस नहीं देना पड़ेगा और सभी परीक्षाएं निष्पक्ष होंगी। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि देश में जब तक ग्राम स्वराज्य का सपना साकार नहीं होगा देश को असली आजादी नहीं मिलेगी। लोकतंत्र में जिस आजादी के लिए हमारे पूर्वज लड़े और उनका खून इस धरती में बहा उसकी कोइ्र्र इज्जत नहीं है। आज हर जगह समस्याएं ही समस्याएं बनी हुई हैं। जिनके निराकरण के लिए कोई भी सही प्रयास नहीं हो रहा है। सरकार किसानों की समस्या को लेकर पूरी तरह से उदासीन है। यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतारें लगती हैं। नंबर आने पर कहा जाता है कि पुराना कर्ज चुकाओ तभी यूरिया मिलेगी। सरकार की स्थिति यह है कि ऐसे बड़े उद्योगपति जो एक दिन में 16 हजार करोड़ की कमाई कर रहे हैं उनके हजारों करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया जाता है। गरीब किसान का छोटा बकाया होने पर भी उनको परेशान किया जाता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्जमाफी का काम प्राथमिकता से किया जाएगा।

Similar Post You May Like

  • खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा

    खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा

    खाद संकट पर किसानों का गुस्सा फूटा एसडीएम कार्यालय का घेराव, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन को करना पड़ा समाधान नायब तहसीलदार ने की टोकन वितरण की घोषणा, कृषकों को मिली आंशिक राहत मैहर। बरसाती मौसम की चरम बेला में जब खेतों को खाद–बीज की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तभी मैहर अंचल में खाद की किल्लत ने अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा दीं। इस त्राह

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

ताज़ा खबर