सिकल सेल डिसीज की चपेट में भारत,पहुंचा विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर : डा. तापस
सिकल सेल डिसीज की चपेट में भारत,पहुंचा विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर : डा. तापस -------संजयगांधी अस्पताल के मल्टी-डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट में एक दिवसीय सिकल सेल डिजीज रिसर्च कान्फ्रेंस का हुआ समापन
रीवा, एमपीजेएस न्यूज़।
मल्टी-डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट मे रीसेन्ट अपडेट्स ऑन सिकल सेल डिसीज SCDR-2024 पर एक दिवसीय कॉन्फ्रेस 7 मार्च को सम्पन्न हुआ । यह कॉन्फ्रेस MPCST भोपाल से स्पॉन्सर्ड रही। मध्यप्रदेश मेडिकल कॉउसिल से दो क्रेडिट आवर का एक्रीडिटेशन प्राप्त थी । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डाँ. ज्योति सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक विभाग मेडिकल कॉलेज रीवा रहीं । क्रॉन्फ्रेस की आर्गेनाईजर कमेटी में चेयरमेन डाँ. मनोज इन्दुरकर, मेम्बर सेक्रेटरी डाँ. राहुल मिश्रा, कान्वेनर डाँ. शंखपाणि महापात्रा तथा आर्गेनाईजर मेम्बर डाँ. संजय कुमार पाण्डेय थे । कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश मेडिकल काउन्सिल द्वारा नियुक्त किये गये आब्जर डाँ. मनीष सुल्या, गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल उपस्थित थे। जिन्होने कार्यक्रम का बिन्दुबार बारीकी से निरीक्षण किया । कार्यक्रम मे स्वागत उद्भोदन डाँ. राहुल मिश्रा नोडल अधिकारी एमडीआरयू द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डाँ. तापस चकमा, वैज्ञानिक जी, राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान- आईसीएमआर, जबलपुर, ने अपने वकत्व्य में बताया कि सिकल सेल डिजीज के वर्डन में भारत दुनिया भर में दूसरे स्थान पर है तथा भारत की अधिकतम खासतौर पर जनजातीय क्षेत्र के लोग इस बिमारी से ग्रसित है। उन्होने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि क्योंकि यह बिमारी आनुवाशिंक है । प्रभावित मरीज की पहचान यदि बाल्यावस्था में ही हो जाये तो इसका उपचार करने मे सुविधा हो सकती है। इस बिमारी से होने वाली क्षति को कुछ स्तर तक कम किया जा सकता है । इस हेतु इस बिमारी की जानकारी को स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम मे शामिल किया जाना चाहिए तथा सिकल सेल बिमारी के प्रति लोगो में जागरूकता आ सके।
डाँ. मनोज इन्दुरकर डीन मेडिकल कॉलेज रीवा ने सिकल सेल बिमारी के माल्यूकुलर स्तर पर विस्तृत वकतव्य दिया । उन्होने बताया कि सिकल सेल डिजीज मे आयरन एसीमिलेटर जीन की भूमिका एवं उनका प्रभाव क्या होता है । डाँ. लोकेश त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर पैथालॉजी विभाग मेडिकल कॉलेज रीवा ने बताया कि सामान्य से लेकर आधुनिक तकनीकियों कि संवेदनशीलता एवं विशेषता के बारे मे विसतृत जानकारी दी । डाँ. गौरव त्रिपाठी असिस्टेन्ट प्रोफेसर पीडियाट्रिक विभाग मेडिकल कॉलेज रीवा ने बताया कि सिकल सेल बिमारी में हाइड्रोक्सी यूरिया एक महत्वपूर्ण दवाई है। जिससे कि मरीज को एक स्थायी अवस्था मे संतुलित किया जा सकता है । उन्होने इस बिमारी के उपचार एवं मैनेजमेन्ट की विस्तृत जानकारी दी ।
सभी वक्ताओं ने सिकल सेल बिमारी की गम्भीर समस्या, निदान तथा बिमारियों पर वर्तमान में हो रहे शोध तथा मैनेजमेन्ट संबंधित टॉपिक पर अपने विचार प्रकट किये। विंन्ध्य रीजन मे सिकल संबंधित विषय पर मल्टी-डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट द्वारा किये गये रिसर्च का डाँ. शंखपाणि महापात्रा, असिस्टेन्ट नोडल ऑफिसर एमडीआरयू द्वारा विस्तार में जानकारी दी गई ।
कॉन्फ्रेस मे मुख्य अतिथि डाँ. ज्योति सिंह ने उपस्थित सभी मेडिकल छात्र,पैरामेडिकल छात्र फैकल्टी एवं डॉक्टर्स को बिमारियों के प्रति जागरूकता एवं आये दिन हो रहे नये नये अनुसंधानों कि उपयोगिता के बारे मे बताया। कहां कि मल्टी-डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट में ज्यादा से ज्यादा शोध परियोजनाओं में शामिल होकर तथा नये नये शोध करके बिमारियों के कारण निदान एवं उपचार मे सहभागिता सुनिश्चित करे ।
कान्फ्रेस मे 120 लोगों ने भाग लिया तथा 09 लोगों द्वारा पोस्टर प्रेजेनटेंशन प्रस्तुत किया गया । पोस्टर प्रेजेटेंशन के जज मेडिकल कॉलेज रीवा के डाँ. पी.के. लखटकिया, विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विभाग, डाँ. नरेश बजाज विभागाध्यक्ष शिशु एवं बाल्य रोग विभाग तथा डाँ. आदेश पाटीदार विभागाध्यक्ष फार्मोकोलॉजी विभाग थे । पोस्टर प्रेजेनटेंशन में प्रथम पुरस्कार रिसर्च स्कॅालर श्रीमती स्वेता पाण्डेय मेडिकल कॉलेज रीवा, द्वितीय पुरस्कार डाँ. मृदुला जैन मेडिकल कॉलेज इन्दौर और तृतीय स्थान डाँ. प्रियदर्शिनी मेडिकल कॉलेज रीवा को प्राप्त हुआ ।
कॉन्फ्रेस मे प्रदेश भर के कई संस्थानों से मेडिकल छात्र, पैरा मेडिकल छात्र, रिसर्च स्कॉलर तथा फैकल्टी ने भाग लिया और सिकल सेल डिजीज से बचाव एवं उसके मैनेजमेन्ट तथा संबंधित रिसर्च अपडेट पर विचार मंथन किया । कार्यक्रम का संचालन रिसर्च स्कॉलर सपनिता सिन्दे ने किया ।
Similar Post You May Like
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ
-
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ