मोदी का झूठ बोलना जारी, जनता को मूर्ख समझना अबकी पड़ेगा भारी*

By mnnews24x7.com Thu, Apr 11th 2024 मिसिरगवां समाचार     

मोदी का झूठ बोलना जारी, जनता को मूर्ख समझना अबकी पड़ेगा भारी*

*मोदी और भाजपा इस देश की भोली– भाली जनता को मूर्ख समझने लगे हैं। मोदी को लगता है कि उनकी असलियत कोई जान नहीं पाएगा।*

👉 *यही कारण है कि 10 साल बाद भी मोदी एक के बाद एक झूठ धड़ल्ले से बोल रहे हैं।*

▶️ 10 सालो में जिसने एक भी चुनावी वादे नहीं पूरा कर पाया, 10 साल बाद वो जनता को गारंटी की लालच दे रहा है। मगर वो ये भूल कर रहा है कि जनता उसकी सारी असलियत जानती है।

⏩⏩ *आपने भी इन वादों को मोदी के मुंह से सुना होगा... मगर 10 साल बाद इन वादों का क्या हुआ.. ये पूरा देश जान चुका है* 👇👇👇

🔘 मोदी जी ने कहा था- हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे

👉 उस हिसाब से बीते 10 सालों में 20 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता। मगर हुआ एकदम उल्टा, मोदी राज में बेरोजगारी ने 45 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया।

🔘 मोदी जी ने कहा था- काला धन वापस लाएंगे, सबके खाते में 15-15 लाख डालेंगे

👉अब कालाधन पर कोई चर्चा नही होती। सरकार के मनमाने टैक्स ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है।

🔘 मोदी जी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, उन्हें MSP देंगे

👉 बीते 10 सालों में मोदी ने किसानों पर सिर्फ अत्याचार किया। कभी तीन काले कृषि कानूनों को थोंपने की कोशिश की, कभी फसल की कीमत मांग रहे किसानों को लहूलुहान किया तो कभी किसानों को भाजपा नेता की गाड़ियों से रौंदा गया।

🔘 मोदी ने कहा था- पेट्रोल-डीजल सस्ता करेंगे

👉2014 के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत कम होने की बजाए तेजी से बढ़ रही है।2014 में जिस पेट्रोल की क़ीमत 70 रूपये लीटर थी, उसे 100 रूपये लीटर पार कराया। 2014 में डीज़ल की क़ीमत 55 रूपये लीटर थी, उसे 94 रूपये लीटर तक पहुँचाया।

🔘 मोदी जी ने कहा था- महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देंगे

👉कांग्रेस के समय में जिस रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 414 रूपये थी, उसे तो 1150 रूपये पार कराया।
2014 में CNG की क़ीमत 38 रूपये प्रति किलो थी, जो आज 92 रूपये प्रति किलो पहुंच गई है।

🔘 मोदी जी ने कहा था- महंगाई पर लगाम लगाएंगे

👉बीते दस सालों में रेल यात्रा महंगी, तन ढंकने का कपड़ा महंगा,बच्चों का दूध महंगा,रोटी का आटा महंगा, दाल-नमक महंगा,साबुन-तेल मंहगा, टूथपेस्ट और बिस्कुट महँगा, शक्कर और चायपत्ती महंगी। बच्चो की पढ़ाई महंगी, बुजुर्गों की दवाई महंगी।

🔘 मोदी जी ने कहा था- रूपया गिरता है तो देश की इज्जत गिरती है

👉2014 में जब एक डॉलर की कीमत 59 रूपये थी, तब देश की इज्जत कम होती थी। मगर अब जब एक डॉलर की कीमत 83 रूपये पहुंच गई है तब निर्मला सीतारमण कहती हैं कि रूपया गिर नहीं रहा,बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है।

🔘 मोदी जी ने कहा था- चीन को लाल आंख दिखाएंगे

👉आज चीन ने अरूणाचल में गांव बसा दिये। चीन भारत की जगहों का लगातार नाम बदल रहा है। देश के भीतर घुसकर भारत को आंख दिखा रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर रक्षामंत्री सभी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं, मोदी तो चीन का नाम तक नहीं लेते।

🔘मोदी जी ने कहा था- बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ

👉मोदी राज में बेटियों के बलात्कारियों को सरकार माला पहना रही है। न्याय मांग रही बेटियों को बूटों से कुचला जा रहा है। भाजपा और उसके नेता खुद बेटियों को नोंच रहे हैं।

🔘मोदी जी ने कहा था- सबका साथ, सबका विकास

👉2014 के बाद सबसे अधिक विकास मोदी जी के मित्रों का हुआ। देश की संपत्तियों को उनके नाम नीलाम किया जा रहा है। जनता का खून चूंसकर पूंजीपतियों को मोटा किया जा रहा है।

*ये तो केवल उदाहरण भर हैं। 👆👆👆बाकि मोदी जी ने बहुत कुछ कहा, मगर किया सब उसका उल्टा।*

*देश की जनता को मूर्ख समझने वाली भाजपा और मोदी को ये समझ लेना चाहिए कि उन्होंने देशवासियों की भावनाओं के साथ कितना गंदा मजाक किया है।* 😠😢

🇮🇳🇮🇳 *एक देशवासी होने के नाते, मुझे पसंद कि मुझे कोई मूर्ख समझे। और ये हमारी-आपकी सबकी ड्यूटी है कि इस अहंकार का करें।* 🙏🙏

*वर्ना जुमला, झूठ बोलने वाले लोग जनता को मूर्ख ही समझते रहेंगे। अपने फायदे के लिए देश के लोगों को आपस में लड़ाते रहेंगे।* 🤐🙏

*आपको क्या लगता है?*

Similar Post You May Like

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

  • घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्

  • डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ

ताज़ा खबर