लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण

By mnnews24x7.com Sun, Apr 21st 2024 मिसिरगवां समाचार     

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों के लिये मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में जिन 102 सीटों के लिए मतदान हुआ है, वर्तमान में उनमें से 51 सीटें NDA गठबंधन के पास है। मतलब BJP को यथास्थिति बरकरार रखने के लिए भी 50% सीटें जीतना ज़रूरी है, जबकि मतदान के घटते प्रतिशत का इशारा BJP के खिलाफ जा रहा है।

*पहले चरण के लिये हुये मतदान में 62 फ़ीसद लोगों ने ही मतदान किया है, जबकि इसके पूर्व 2019 में मतदान का प्रतिशत 66 रहा है।*

BJP के हवाहवाई प्रचार और मीडिया के इतने सहयोग के बावजूद भी मतदान कम होना BJP के लिये चिंता का विषय बन गया है।

*आईये ! आँकड़ों से समझते है-*

👉 पहले चरण की 102 सीटों में BJP को केवल 16 सीटों पर ही निश्चित जीत मिल रही है, जबकि 19 सीटों पर काँटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।

👉 NDA गठबंधन के पास 2019 में जो 51 सीटें थी, वो घटकर 35 होने जा रही हैं। इस हिसाब से BJP को पहले चरण में ही क़रीब 16 सीटों का सीधा सीधा नुक़सान हो रहा है।

👉 वहीं कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो पहले चरण की वोटिंग से भरपूर उत्साह नज़र आ रहा है। INDIA गठबंधन को पहले ही चरण में क़रीब 13 सीटों का सीधे सीधे फ़ायदा मिल रहा है। BJP के पास से जा रही 16 में से 3 सीटें अन्य/क्षेत्रीय दलों को मिलने की संभावना है।

*मतदान कम होने का मतलब*

🔷 मतदान कम होने का फ़ायदा हमेशा कांग्रेस को मिलता है, जबकि मतदान बढ़ने का फ़ायदा BJP के पक्ष में जाता है।

🔷 वर्ष 2004 और 2009 के आमचुनावों में मतदान का प्रतिशत आश्चर्यजनक रूप से कम हुआ था, दोनों ही चुनाव में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी।

🔷 आमचुनाव वर्ष 2014 और 2019 में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, नतीजतन दोनों ही चुनाव में BJP गठबंधन की सरकार बनी थी।

🔷 अब 2024 के आमचुनाव में एक बार फिर मतदान का प्रतिशत कम हो रहा है, यह BJP सरकार के जाने का स्पष्ट संकेत है।

🔷 2004 में यूपी के कुल मतदान में 5 प्रतिशत की कमी आई थी। इस बार कुल 48 प्रतिशत वोट ही राज्य में पड़े। इसका सीधा नुकसान BJP को हुआ और BJP की सीट 11 पर सिमट गई थी।

🔷 2009 में भी उत्तर प्रदेश में वोट फीसद में गिरावट आई। इस बार 0.38 प्रतिशत वोट कम पड़े। कांग्रेस को वोट प्रतिशत गिरने का फायदा हुआ और कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की।

🔷 2014 और 2019 में यूपी में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। 2014 में देश के सबसे बड़े राज्य में 2009 के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुए, इससे BJP की सीटें 73 पर पहुंच गई।

🔷 तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए। यहां पिछली बार की तुलना में 3 प्रतिशत कम मतदान हुए हैं। यहां इस बार 69.46 प्रतिशत मतदान हुआ है।

🔷 तमिलनाडु मे 2019 में भी वोट प्रतिशत घटा था, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस और DMK गठबंधन को हुआ था। गठबंधन ने यहाँ 38 में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी।

🔷 राजस्थान में भी 2009 में जब एक प्रतिशत वोट में कमी आई तो कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था।

पहले चरण में मतदान का प्रतिशत गिरने के बाद अब BJP का चारों खाने चित्त होना निश्चित हो गया है। BJP कार्यकर्ता निराश होकर घर बैठ चुका है।

*पहले चरण के मतदान से साबित हो गया कि देश का आम आदमी BJP की विदाई का संकल्प लेकर मैदान में उतर चुका है और महंगाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा, किसान कर्जमाफी/MSP, श्रमिकों को सम्मानजनक मज़दूरी और हर वर्ग को उसके हक़ की हिस्सेदारी के लिये मतदान कर रहा है। यही लोकतंत्र की पुकार है। यही समय की पुकार है। यही इंडिया की पुकार है

Similar Post You May Like

  • मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियाँ घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियाँ पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं। 🔸बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है, उसमें मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

  • पहुंच मार्ग न होने से  ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत -------जिले का ऐसा गांव जहां के निवासियों को अब तक शासन प्रशासन का नहीं मिल पाया सहयोग रीवा । जिले के रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कला के ग्राम तमहा आज दौर में भी सड़क विहीन गांवों में शामिल है। जहां करीब सैकड़ों लोगों का निवास है। बरिश के दिनों में यहा

  • गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल रीवा 03 अगस्त 2024. रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई

  • रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। *गुरुव

  • लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है।

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था। @narendramodi जी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। हमारे 2 सवाल कायम है - 1) क्या

  • भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    *भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर*। अस्पताल के अंदर बाहर गंदगी का आलम,सफाई का नही है ध्यान। जवा/ रीवा जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा इस वक़्त भगवान भरोसे चल रहा है जहा पर देखा जा सकता है कि जवा बीएमओ के निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य की व्यवस्था पटरी से उतर गई है मरीज अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टरों के अभाव एवं जांच न होन

  • दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार मऊगंज जिले के डूडा दुआरी नामक गांव की घटना, सभी को सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया गया भर्ती MN न्यूज- मऊगंज मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग कथित दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी होते ही जिले के प्रशा

  • लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    *लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली* लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए पहले ही संसद सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरे INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी और BJP को बुरी तरह से पछाड़ दिया है।लोकसभा में नई ऊर्जा और नये संकल्प लिए विपक्ष मतलब INDIA गठबंधन ने अपने आपको NDA के मुक़ाबले कहीं ऊपर और कहीं ज़्यादा शक्तिशाली साबित किया है। नई लोकसभा का यह पहला सत्र INDIA गठबंधन की ज़ब

  • चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी? ▪️अटल सेतु • ₹18,000 करोड़ की लागत • मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024 • अटल सेतु में दरारें ▪️जबलपुर एयरपोर्ट • ₹450 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था • एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया ▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट • ₹4600 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया थ

  • बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है।जीत के लिहाज से आज सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी के चुने गए सांसदों में ज्यादातर का नाता एक समय मायावती की पार्टी बसपा से रहा है। समाजवादी पार्टी के मुख

ताज़ा खबर