लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों के लिये मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में जिन 102 सीटों के लिए मतदान हुआ है, वर्तमान में उनमें से 51 सीटें NDA गठबंधन के पास है। मतलब BJP को यथास्थिति बरकरार रखने के लिए भी 50% सीटें जीतना ज़रूरी है, जबकि मतदान के घटते प्रतिशत का इशारा BJP के खिलाफ जा रहा है।
*पहले चरण के लिये हुये मतदान में 62 फ़ीसद लोगों ने ही मतदान किया है, जबकि इसके पूर्व 2019 में मतदान का प्रतिशत 66 रहा है।*
BJP के हवाहवाई प्रचार और मीडिया के इतने सहयोग के बावजूद भी मतदान कम होना BJP के लिये चिंता का विषय बन गया है।
*आईये ! आँकड़ों से समझते है-*
👉 पहले चरण की 102 सीटों में BJP को केवल 16 सीटों पर ही निश्चित जीत मिल रही है, जबकि 19 सीटों पर काँटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।
👉 NDA गठबंधन के पास 2019 में जो 51 सीटें थी, वो घटकर 35 होने जा रही हैं। इस हिसाब से BJP को पहले चरण में ही क़रीब 16 सीटों का सीधा सीधा नुक़सान हो रहा है।
👉 वहीं कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो पहले चरण की वोटिंग से भरपूर उत्साह नज़र आ रहा है। INDIA गठबंधन को पहले ही चरण में क़रीब 13 सीटों का सीधे सीधे फ़ायदा मिल रहा है। BJP के पास से जा रही 16 में से 3 सीटें अन्य/क्षेत्रीय दलों को मिलने की संभावना है।
*मतदान कम होने का मतलब*
🔷 मतदान कम होने का फ़ायदा हमेशा कांग्रेस को मिलता है, जबकि मतदान बढ़ने का फ़ायदा BJP के पक्ष में जाता है।
🔷 वर्ष 2004 और 2009 के आमचुनावों में मतदान का प्रतिशत आश्चर्यजनक रूप से कम हुआ था, दोनों ही चुनाव में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी।
🔷 आमचुनाव वर्ष 2014 और 2019 में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, नतीजतन दोनों ही चुनाव में BJP गठबंधन की सरकार बनी थी।
🔷 अब 2024 के आमचुनाव में एक बार फिर मतदान का प्रतिशत कम हो रहा है, यह BJP सरकार के जाने का स्पष्ट संकेत है।
🔷 2004 में यूपी के कुल मतदान में 5 प्रतिशत की कमी आई थी। इस बार कुल 48 प्रतिशत वोट ही राज्य में पड़े। इसका सीधा नुकसान BJP को हुआ और BJP की सीट 11 पर सिमट गई थी।
🔷 2009 में भी उत्तर प्रदेश में वोट फीसद में गिरावट आई। इस बार 0.38 प्रतिशत वोट कम पड़े। कांग्रेस को वोट प्रतिशत गिरने का फायदा हुआ और कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की।
🔷 2014 और 2019 में यूपी में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। 2014 में देश के सबसे बड़े राज्य में 2009 के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुए, इससे BJP की सीटें 73 पर पहुंच गई।
🔷 तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए। यहां पिछली बार की तुलना में 3 प्रतिशत कम मतदान हुए हैं। यहां इस बार 69.46 प्रतिशत मतदान हुआ है।
🔷 तमिलनाडु मे 2019 में भी वोट प्रतिशत घटा था, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस और DMK गठबंधन को हुआ था। गठबंधन ने यहाँ 38 में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी।
🔷 राजस्थान में भी 2009 में जब एक प्रतिशत वोट में कमी आई तो कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था।
पहले चरण में मतदान का प्रतिशत गिरने के बाद अब BJP का चारों खाने चित्त होना निश्चित हो गया है। BJP कार्यकर्ता निराश होकर घर बैठ चुका है।
*पहले चरण के मतदान से साबित हो गया कि देश का आम आदमी BJP की विदाई का संकल्प लेकर मैदान में उतर चुका है और महंगाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा, किसान कर्जमाफी/MSP, श्रमिकों को सम्मानजनक मज़दूरी और हर वर्ग को उसके हक़ की हिस्सेदारी के लिये मतदान कर रहा है। यही लोकतंत्र की पुकार है। यही समय की पुकार है। यही इंडिया की पुकार है
Similar Post You May Like
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ
-
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ