लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण

By mnnews24x7.com Sun, Apr 21st 2024 मिसिरगवां समाचार     

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही उखड़े BJP के चरण

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों के लिये मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में जिन 102 सीटों के लिए मतदान हुआ है, वर्तमान में उनमें से 51 सीटें NDA गठबंधन के पास है। मतलब BJP को यथास्थिति बरकरार रखने के लिए भी 50% सीटें जीतना ज़रूरी है, जबकि मतदान के घटते प्रतिशत का इशारा BJP के खिलाफ जा रहा है।

*पहले चरण के लिये हुये मतदान में 62 फ़ीसद लोगों ने ही मतदान किया है, जबकि इसके पूर्व 2019 में मतदान का प्रतिशत 66 रहा है।*

BJP के हवाहवाई प्रचार और मीडिया के इतने सहयोग के बावजूद भी मतदान कम होना BJP के लिये चिंता का विषय बन गया है।

*आईये ! आँकड़ों से समझते है-*

👉 पहले चरण की 102 सीटों में BJP को केवल 16 सीटों पर ही निश्चित जीत मिल रही है, जबकि 19 सीटों पर काँटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।

👉 NDA गठबंधन के पास 2019 में जो 51 सीटें थी, वो घटकर 35 होने जा रही हैं। इस हिसाब से BJP को पहले चरण में ही क़रीब 16 सीटों का सीधा सीधा नुक़सान हो रहा है।

👉 वहीं कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो पहले चरण की वोटिंग से भरपूर उत्साह नज़र आ रहा है। INDIA गठबंधन को पहले ही चरण में क़रीब 13 सीटों का सीधे सीधे फ़ायदा मिल रहा है। BJP के पास से जा रही 16 में से 3 सीटें अन्य/क्षेत्रीय दलों को मिलने की संभावना है।

*मतदान कम होने का मतलब*

🔷 मतदान कम होने का फ़ायदा हमेशा कांग्रेस को मिलता है, जबकि मतदान बढ़ने का फ़ायदा BJP के पक्ष में जाता है।

🔷 वर्ष 2004 और 2009 के आमचुनावों में मतदान का प्रतिशत आश्चर्यजनक रूप से कम हुआ था, दोनों ही चुनाव में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी।

🔷 आमचुनाव वर्ष 2014 और 2019 में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, नतीजतन दोनों ही चुनाव में BJP गठबंधन की सरकार बनी थी।

🔷 अब 2024 के आमचुनाव में एक बार फिर मतदान का प्रतिशत कम हो रहा है, यह BJP सरकार के जाने का स्पष्ट संकेत है।

🔷 2004 में यूपी के कुल मतदान में 5 प्रतिशत की कमी आई थी। इस बार कुल 48 प्रतिशत वोट ही राज्य में पड़े। इसका सीधा नुकसान BJP को हुआ और BJP की सीट 11 पर सिमट गई थी।

🔷 2009 में भी उत्तर प्रदेश में वोट फीसद में गिरावट आई। इस बार 0.38 प्रतिशत वोट कम पड़े। कांग्रेस को वोट प्रतिशत गिरने का फायदा हुआ और कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की।

🔷 2014 और 2019 में यूपी में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। 2014 में देश के सबसे बड़े राज्य में 2009 के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुए, इससे BJP की सीटें 73 पर पहुंच गई।

🔷 तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए। यहां पिछली बार की तुलना में 3 प्रतिशत कम मतदान हुए हैं। यहां इस बार 69.46 प्रतिशत मतदान हुआ है।

🔷 तमिलनाडु मे 2019 में भी वोट प्रतिशत घटा था, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस और DMK गठबंधन को हुआ था। गठबंधन ने यहाँ 38 में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी।

🔷 राजस्थान में भी 2009 में जब एक प्रतिशत वोट में कमी आई तो कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था।

पहले चरण में मतदान का प्रतिशत गिरने के बाद अब BJP का चारों खाने चित्त होना निश्चित हो गया है। BJP कार्यकर्ता निराश होकर घर बैठ चुका है।

*पहले चरण के मतदान से साबित हो गया कि देश का आम आदमी BJP की विदाई का संकल्प लेकर मैदान में उतर चुका है और महंगाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा, किसान कर्जमाफी/MSP, श्रमिकों को सम्मानजनक मज़दूरी और हर वर्ग को उसके हक़ की हिस्सेदारी के लिये मतदान कर रहा है। यही लोकतंत्र की पुकार है। यही समय की पुकार है। यही इंडिया की पुकार है

Similar Post You May Like

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

  • घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्

  • डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ

ताज़ा खबर