Lok Sabha Elections: मोदी के ट्रेलर वाले नारे पर घिरी भाजपा, कांग्रेस के जीतू पटवारी ने दागे ऐसे-ऐसे सवाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
Lok Sabha Elections: मोदी के ट्रेलर वाले नारे पर घिरी भाजपा, कांग्रेस के जीतू पटवारी ने दागे ऐसे-ऐसे सवाल
2024 Lok Sabha Election: प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी (Congress Party) बेहद आक्रामक होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भाजपा (BJP) और मोदी सरकार (Modi Givernment) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी की गारंटी (Modi ki guarrenty) की बात करते हैं. कहते हैं यह तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मोदी के ट्रेलर का यह हाल है, तो पिक्चर कैसी होगी. इसकी कल्पना आप कर सकते हैं.
10 सालों में 400 का सिलेंडर 1100 पर पहुंच गया. 58 का पेट्रोल 100 में पहुंच गया. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को बाबा साहब का संविधान पसंद नहीं है. इसलिए उनको संविधान बदलना है. 14 में जो सपने दिखाए थे एक भी पूरे नहीं हुए. देश का कर्ज 5 गुना बढ़ गया. देश का कर्ज 5 गुना बढ़ गया. डॉलर 58 से 85 पहुंच गया. ऐसे में कहा जा सकता है कि इनका तो ट्रेलर ही पिट गया. पिक्चर का क्या होगा?
'भाजपा को वोट देने का कोई कारण नहीं'
पटवारी ने कहा है कि ऐसे में सवाल यह है कि बीजेपी को वोट क्यों दें. बीजेपी केवल ईडी, सीबीआई, झूठ का सहारा लेकर 400 पार की बात करती है. जब से चुनाव हो रहे हैं, इतना पैसा कभी नहीं पकड़ा गया. पहले चरण में 5000 करोड़ रुपए पकड़े गए. यह आज तक के इतिहास का सबसे ज्यादा है.
6 में से चार सीटों पर जीतने का किया दावा
वहीं, पटवारी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में हम मध्य प्रदेश की 6 में से चार सीट जीतने जा रहे हैं. दरअसल, रीवा में दूसरे चरण के तहत लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इससे पहले इन दिनों सभी बड़ी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही है. जहां शुक्रवार को रीवा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सभा की थी. वहीं, शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा रीवा के दौरे पर पहुंचे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मऊगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित की.
भाजपा पर संविधान बदलने का भी लगाया आरोप
इस बीच रीवा में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. उनका साफ तौर से कहना था कि भाजपा को जिन्होंने वोट दिया था, उनकी आंखें सूख गई हैं, इस पार्टी ने लोगों को जो सपने दिखाए थे, उनका कहीं कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य में बचत की प्रक्रिया ही खत्म हो गई है. अमीर-गरीब की खाई बढ़ गई है. 10% लोगों के पास पूरा पैसा चला गया है. देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या 10 साल में जितनी बढ़ी है, इतनी कभी नहीं थी. भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं यह आजादी का अमृत काल चल रहा है. इन्हें अंबेडकर के संविधान नहीं चाहिए. इन्हें चाहिए भाजपा आरएसएस का संविधान.
ये भी पढ़ें- Loksabha Election: पूर्व CM भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ की इस महिला ने लगाए कई गंभीर आरोप, Video जारी कर कही ये बात
वादाखिलाफी का लगाया आरोप
पटवारी ने आरोप लगाया कि इन्होंने एक भी वादे पूरे नहीं किए. भाजपा वालों ने बहनों को कहा था 3,000 रुपये हर महीने देंगे, लेकिन कितना दे रहे हैं. ये बहने ही बता सकती है. इन्होंने किसानों को कहा था कि धान और गेहूं के इतने पैसे देंगे, क्या दिये. इनके लोग केवल मोदी के नाम पर जमकर झूठ बोलते हैं. पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोकल इश्यू महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्थानीय समस्याओं को निपटारे के लिए प्रधानमंत्री नहीं आएगा. सांसद ही आगे आएगा. आपके सांसद ने पिछले 10 साल में कोई भी काम नहीं किया, अगर किया हो, तो बताएं. मिर्जापुर रेलवे लाइन एक बड़ा मुद्दा था .उधर, किसी का ध्यान नहीं गया. उन्होंने कहा कि रीवा की बात की जाए तो रीवा केवल इसलिए जाना जाता है सरकारी जमीन कैसे बिकती है. इसका उदाहरण देखना है तो आप रीवा आ सकते है.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने कहा-POK के लोग व पाकिस्तान के नेता कह रहे हैं कि काश नरेंद्र मोदी हमारे यहां होते
Similar Post You May Like
-
मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।
मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियाँ घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियाँ पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं। 🔸बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है, उसमें मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
-
पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत
पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत -------जिले का ऐसा गांव जहां के निवासियों को अब तक शासन प्रशासन का नहीं मिल पाया सहयोग रीवा । जिले के रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कला के ग्राम तमहा आज दौर में भी सड़क विहीन गांवों में शामिल है। जहां करीब सैकड़ों लोगों का निवास है। बरिश के दिनों में यहा
-
गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल
गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल रीवा 03 अगस्त 2024. रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई
-
रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश
रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। *गुरुव
-
लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है।
लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था। @narendramodi जी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। हमारे 2 सवाल कायम है - 1) क्या
-
भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर
*भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर*। अस्पताल के अंदर बाहर गंदगी का आलम,सफाई का नही है ध्यान। जवा/ रीवा जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा इस वक़्त भगवान भरोसे चल रहा है जहा पर देखा जा सकता है कि जवा बीएमओ के निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य की व्यवस्था पटरी से उतर गई है मरीज अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टरों के अभाव एवं जांच न होन
-
दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार
दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार मऊगंज जिले के डूडा दुआरी नामक गांव की घटना, सभी को सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया गया भर्ती MN न्यूज- मऊगंज मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग कथित दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी होते ही जिले के प्रशा
-
लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली
*लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली* लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए पहले ही संसद सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरे INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी और BJP को बुरी तरह से पछाड़ दिया है।लोकसभा में नई ऊर्जा और नये संकल्प लिए विपक्ष मतलब INDIA गठबंधन ने अपने आपको NDA के मुक़ाबले कहीं ऊपर और कहीं ज़्यादा शक्तिशाली साबित किया है। नई लोकसभा का यह पहला सत्र INDIA गठबंधन की ज़ब
-
चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?
चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी? ▪️अटल सेतु • ₹18,000 करोड़ की लागत • मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024 • अटल सेतु में दरारें ▪️जबलपुर एयरपोर्ट • ₹450 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था • एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया ▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट • ₹4600 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया थ
-
बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी
बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है।जीत के लिहाज से आज सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी के चुने गए सांसदों में ज्यादातर का नाता एक समय मायावती की पार्टी बसपा से रहा है। समाजवादी पार्टी के मुख