Lok Sabha Elections: मोदी के ट्रेलर वाले नारे पर घिरी भाजपा, कांग्रेस के जीतू पटवारी ने दागे ऐसे-ऐसे सवाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
Lok Sabha Elections: मोदी के ट्रेलर वाले नारे पर घिरी भाजपा, कांग्रेस के जीतू पटवारी ने दागे ऐसे-ऐसे सवाल
2024 Lok Sabha Election: प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी (Congress Party) बेहद आक्रामक होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भाजपा (BJP) और मोदी सरकार (Modi Givernment) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी की गारंटी (Modi ki guarrenty) की बात करते हैं. कहते हैं यह तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मोदी के ट्रेलर का यह हाल है, तो पिक्चर कैसी होगी. इसकी कल्पना आप कर सकते हैं.
10 सालों में 400 का सिलेंडर 1100 पर पहुंच गया. 58 का पेट्रोल 100 में पहुंच गया. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को बाबा साहब का संविधान पसंद नहीं है. इसलिए उनको संविधान बदलना है. 14 में जो सपने दिखाए थे एक भी पूरे नहीं हुए. देश का कर्ज 5 गुना बढ़ गया. देश का कर्ज 5 गुना बढ़ गया. डॉलर 58 से 85 पहुंच गया. ऐसे में कहा जा सकता है कि इनका तो ट्रेलर ही पिट गया. पिक्चर का क्या होगा?
'भाजपा को वोट देने का कोई कारण नहीं'
पटवारी ने कहा है कि ऐसे में सवाल यह है कि बीजेपी को वोट क्यों दें. बीजेपी केवल ईडी, सीबीआई, झूठ का सहारा लेकर 400 पार की बात करती है. जब से चुनाव हो रहे हैं, इतना पैसा कभी नहीं पकड़ा गया. पहले चरण में 5000 करोड़ रुपए पकड़े गए. यह आज तक के इतिहास का सबसे ज्यादा है.
6 में से चार सीटों पर जीतने का किया दावा
वहीं, पटवारी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में हम मध्य प्रदेश की 6 में से चार सीट जीतने जा रहे हैं. दरअसल, रीवा में दूसरे चरण के तहत लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इससे पहले इन दिनों सभी बड़ी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही है. जहां शुक्रवार को रीवा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सभा की थी. वहीं, शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा रीवा के दौरे पर पहुंचे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मऊगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित की.
भाजपा पर संविधान बदलने का भी लगाया आरोप
इस बीच रीवा में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. उनका साफ तौर से कहना था कि भाजपा को जिन्होंने वोट दिया था, उनकी आंखें सूख गई हैं, इस पार्टी ने लोगों को जो सपने दिखाए थे, उनका कहीं कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य में बचत की प्रक्रिया ही खत्म हो गई है. अमीर-गरीब की खाई बढ़ गई है. 10% लोगों के पास पूरा पैसा चला गया है. देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या 10 साल में जितनी बढ़ी है, इतनी कभी नहीं थी. भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं यह आजादी का अमृत काल चल रहा है. इन्हें अंबेडकर के संविधान नहीं चाहिए. इन्हें चाहिए भाजपा आरएसएस का संविधान.
ये भी पढ़ें- Loksabha Election: पूर्व CM भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ की इस महिला ने लगाए कई गंभीर आरोप, Video जारी कर कही ये बात
वादाखिलाफी का लगाया आरोप
पटवारी ने आरोप लगाया कि इन्होंने एक भी वादे पूरे नहीं किए. भाजपा वालों ने बहनों को कहा था 3,000 रुपये हर महीने देंगे, लेकिन कितना दे रहे हैं. ये बहने ही बता सकती है. इन्होंने किसानों को कहा था कि धान और गेहूं के इतने पैसे देंगे, क्या दिये. इनके लोग केवल मोदी के नाम पर जमकर झूठ बोलते हैं. पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोकल इश्यू महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्थानीय समस्याओं को निपटारे के लिए प्रधानमंत्री नहीं आएगा. सांसद ही आगे आएगा. आपके सांसद ने पिछले 10 साल में कोई भी काम नहीं किया, अगर किया हो, तो बताएं. मिर्जापुर रेलवे लाइन एक बड़ा मुद्दा था .उधर, किसी का ध्यान नहीं गया. उन्होंने कहा कि रीवा की बात की जाए तो रीवा केवल इसलिए जाना जाता है सरकारी जमीन कैसे बिकती है. इसका उदाहरण देखना है तो आप रीवा आ सकते है.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने कहा-POK के लोग व पाकिस्तान के नेता कह रहे हैं कि काश नरेंद्र मोदी हमारे यहां होते
Similar Post You May Like
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ
-
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ