Lok Sabha Elections: मोदी के ट्रेलर वाले नारे पर घिरी भाजपा, कांग्रेस के जीतू पटवारी ने दागे ऐसे-ऐसे सवाल

By mnnews24x7.com Sun, Apr 21st 2024 मिसिरगवां समाचार     



मध्य प्रदेश न्यूज़


Lok Sabha Elections: मोदी के ट्रेलर वाले नारे पर घिरी भाजपा, कांग्रेस के जीतू पटवारी ने दागे ऐसे-ऐसे सवाल



2024 Lok Sabha Election: प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी (Congress Party) बेहद आक्रामक होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भाजपा (BJP) और मोदी सरकार (Modi Givernment) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी की गारंटी (Modi ki guarrenty) की बात करते हैं. कहते हैं यह तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मोदी के ट्रेलर का यह हाल है, तो पिक्चर कैसी होगी. इसकी कल्पना आप कर सकते हैं.

10 सालों में 400 का सिलेंडर 1100 पर पहुंच गया. 58 का पेट्रोल 100 में पहुंच गया. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को बाबा साहब का संविधान पसंद नहीं है. इसलिए उनको संविधान बदलना है. 14 में जो सपने दिखाए थे एक भी पूरे नहीं हुए. देश का कर्ज 5 गुना बढ़ गया. देश का कर्ज 5 गुना बढ़ गया. डॉलर 58 से 85 पहुंच गया. ऐसे में कहा जा सकता है कि इनका तो ट्रेलर ही पिट गया. पिक्चर का क्या होगा?

'भाजपा को वोट देने का कोई कारण नहीं'
पटवारी ने कहा है कि ऐसे में सवाल यह है कि बीजेपी को वोट क्यों दें. बीजेपी केवल ईडी, सीबीआई, झूठ का सहारा लेकर 400 पार की बात करती है. जब से चुनाव हो रहे हैं, इतना पैसा कभी नहीं पकड़ा गया. पहले चरण में 5000 करोड़ रुपए पकड़े गए. यह आज तक के इतिहास का सबसे ज्यादा है.

6 में से चार सीटों पर जीतने का किया दावा
वहीं, पटवारी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में हम मध्य प्रदेश की 6 में से चार सीट जीतने जा रहे हैं. दरअसल, रीवा में दूसरे चरण के तहत लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इससे पहले इन दिनों सभी बड़ी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही है. जहां शुक्रवार को रीवा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सभा की थी. वहीं, शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा रीवा के दौरे पर पहुंचे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मऊगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित की.

भाजपा पर संविधान बदलने का भी लगाया आरोप
इस बीच रीवा में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. उनका साफ तौर से कहना था कि भाजपा को जिन्होंने वोट दिया था, उनकी आंखें सूख गई हैं, इस पार्टी ने लोगों को जो सपने दिखाए थे, उनका कहीं कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य में बचत की प्रक्रिया ही खत्म हो गई है. अमीर-गरीब की खाई बढ़ गई है. 10% लोगों के पास पूरा पैसा चला गया है. देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या 10 साल में जितनी बढ़ी है, इतनी कभी नहीं थी. भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं यह आजादी का अमृत काल चल रहा है. इन्हें अंबेडकर के संविधान नहीं चाहिए. इन्हें चाहिए भाजपा आरएसएस का संविधान.

ये भी पढ़ें- Loksabha Election: पूर्व CM भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ की इस महिला ने लगाए कई गंभीर आरोप, Video जारी कर कही ये बात

वादाखिलाफी का लगाया आरोप
पटवारी ने आरोप लगाया कि इन्होंने एक भी वादे पूरे नहीं किए. भाजपा वालों ने बहनों को कहा था 3,000 रुपये हर महीने देंगे, लेकिन कितना दे रहे हैं. ये बहने ही बता सकती है. इन्होंने किसानों को कहा था कि धान और गेहूं के इतने पैसे देंगे, क्या दिये. इनके लोग केवल मोदी के नाम पर जमकर झूठ बोलते हैं. पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोकल इश्यू महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्थानीय समस्याओं को निपटारे के लिए प्रधानमंत्री नहीं आएगा. सांसद ही आगे आएगा. आपके सांसद ने पिछले 10 साल में कोई भी काम नहीं किया, अगर किया हो, तो बताएं. मिर्जापुर रेलवे लाइन एक बड़ा मुद्दा था .उधर, किसी का ध्यान नहीं गया. उन्होंने कहा कि रीवा की बात की जाए तो रीवा केवल इसलिए जाना जाता है सरकारी जमीन कैसे बिकती है. इसका उदाहरण देखना है तो आप रीवा आ सकते है.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने कहा-POK के लोग व पाकिस्तान के नेता कह रहे हैं कि काश नरेंद्र मोदी हमारे यहां होते

Similar Post You May Like

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

  • घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्

  • डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ

ताज़ा खबर