आरक्षण समाप्त करना BJP और RSS का एजेंडा, इसीलिये चाहिए थे 400 पार

By mnnews24x7.com Sun, Apr 28th 2024 मिसिरगवां समाचार     

*आरक्षण समाप्त करना BJP और RSS का एजेंडा, इसीलिये चाहिए थे 400 पार*

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले BJP के एक षड्यंत्र ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। यह षड्यंत्र हर बार की तरह BJP का कोई छोटा-मोटा दांव नही बल्कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने का BJP और RSS का अब तक का सबसे बड़ा षड्यंत्र है।

RSS के प्रतिनिधि शुरूआत से ही आरक्षण समाप्त करने की बात करते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों मे BJP और RSS के इस षड्यंत्र की भनक जनता को लगी और पूरे देश से आरक्षण बचाने की आवाज़ उठने लगी है।

*आरक्षण विरोधी RSS*
👇👇
▪️ RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सितंबर 2015 में RSS के मुखपत्रों ‘पाञ्चजन्य’ और ‘ऑर्गेनाइज़र’ को दिए एक इंटरव्यू में आरक्षण की ‘समीक्षा’ किए जाने की ज़रूरत बताई थी। समीक्षा करने का सीधा अर्थ समाप्त करने के पहले की औपचारिक प्रक्रिया है।

▪️ मोहन भागवत ने एक ‘अराजनीतिक समिति’ बनाने का प्रस्ताव रखा था जिसका काम ये देखना था कि आरक्षण का फायदा किन लोगों को और कितने समय तक मिलना चाहिए। यह भी आरक्षण समाप्ति की ओर बड़ा कदम था।

▪️ 2017 में RSS के तत्कालीन प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आरक्षण को जारी रखने का विरोध किया था।

▪️ RSS के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने एक बार आरक्षण का विरोध करते हुए कहा था कि आरक्षण समानता के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है।

▪️ RSS के दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवलकर ने अपनी किताब 'विचारधन' में जाति के आधार पर आरक्षण देने का विरोध किया है।

▪️ राजनीतिक विश्लेषक और 'RSS' क़िताब के लेखक जयदेव डोले का भी मानना है कि संघ की भूमिका आरक्षण के ख़िलाफ़ है।

▪️ लेखक जयदेव डोले लिखते हैं कि जब संविधान तैयार हो रहा था, तो गोलवलकर ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया था।

*आरक्षण विरोधी BJP*
👇👇
▪️ BJP जातिगत जनगणना का हमेशा विरोध करती रही है। क्योंकि वो जानती है कि जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण की माँग को नकारा नहीं जा सकेगा।

▪️ BJP नेता खुले मंचों से संविधान संशोधन की बात करते हैं। संविधान संशोधन का सीधा अर्थ संविधान के द्वारा SC, ST और OBC को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करना है।

▪️ BJP संविधान संशोधन के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने की ज़रूरत बताती है, ताकि जब वो संविधान से आरक्षण के प्रावधान हटाये तो विरोध करने के लिये विपक्ष की संख्या बहुत कम रहे।

▪️ वर्ष 2017 में BJP सांसद अनंत हेगड़े ने खुले मंच से कहा था कि हम संविधान बदलने आये हैं। यह बयान BJP के अंदरूनी समर्थन से दिलाया गया इसलिये अनंत हेगड़े पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

▪️ नरेंद्र मोदी सरकार के अधीन यूजीसी ने प्रस्ताव किया गया था कि SC, ST और OBC के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रिक्तियां भी ‘‘अनारक्षित घोषित’’ की जा सकती हैं।

▪️ राजस्थान के नागौर से BJP उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी कहा है कि संविधान को बदलने के लिए हमें दोनों सदनों में भारी बहुमत की जरूरत है।

▪️ 10 मार्च 2024 को उत्तर कन्नड़ से BJP सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने फिर कहा है कि मतदाताओं को संविधान में संशोधन करने के लिए लोकसभा में दो-तिहाई जनादेश देना चाहिए।

▪️ 15 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से BJP सांसद लल्लू सिंह ने भी कहा कि संविधान में संशोधन या दोबारा लिखने के लिए हमें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है।

BJP और RSS ने एक सोची समझी साज़िश के तहत आरक्षण ख़त्म करने की योजना बनाई और इसके लिये उन्होंने 400 पार का नारा भी दिया। सभी आरक्षण विरोधियों का समर्थन हासिल करने के लिए BJP ने अपने नेताओं से संविधान संशोधन के लिये 400 से अधिक सीटों की ज़रूरत वाले बयान भी दिलाये। RSS ने पर्दे के पीछे रहकर आरक्षण और संविधान के खिलाफ पूरी पटकथा लिखी और जनता को ग़ैरज़रूरी मुद्दों में उलझाकर रखा।

यही नहीं, नरेंद्र मोदी और पूरी BJP कांग्रेस के घोषणापत्र के जातिगत जनगणना वाले मुद्दे पर ही हमलावर है।

*लेकिन जनता समझदार है, BJP और RSS का षड्यंत्र चुनाव के पहले ही बेनक़ाब हो चुका है। देश का आम आदमी अब संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिये जागरूक हो चुका है और BJP को सत्ता से दूर करने का संकल्प ले चुका है।*

*जनहित में जारी*

Similar Post You May Like

  • मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।

    मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियाँ घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियाँ पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं। 🔸बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है, उसमें मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

  • पहुंच मार्ग न होने से  ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत

    पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत -------जिले का ऐसा गांव जहां के निवासियों को अब तक शासन प्रशासन का नहीं मिल पाया सहयोग रीवा । जिले के रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कला के ग्राम तमहा आज दौर में भी सड़क विहीन गांवों में शामिल है। जहां करीब सैकड़ों लोगों का निवास है। बरिश के दिनों में यहा

  • गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल

    गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल रीवा 03 अगस्त 2024. रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई

  • रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश

    रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। *गुरुव

  • लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है।

    लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था। @narendramodi जी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। हमारे 2 सवाल कायम है - 1) क्या

  • भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर

    *भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर*। अस्पताल के अंदर बाहर गंदगी का आलम,सफाई का नही है ध्यान। जवा/ रीवा जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा इस वक़्त भगवान भरोसे चल रहा है जहा पर देखा जा सकता है कि जवा बीएमओ के निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य की व्यवस्था पटरी से उतर गई है मरीज अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टरों के अभाव एवं जांच न होन

  • दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार

    दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार मऊगंज जिले के डूडा दुआरी नामक गांव की घटना, सभी को सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया गया भर्ती MN न्यूज- मऊगंज मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग कथित दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी होते ही जिले के प्रशा

  • लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली

    *लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली* लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए पहले ही संसद सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरे INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी और BJP को बुरी तरह से पछाड़ दिया है।लोकसभा में नई ऊर्जा और नये संकल्प लिए विपक्ष मतलब INDIA गठबंधन ने अपने आपको NDA के मुक़ाबले कहीं ऊपर और कहीं ज़्यादा शक्तिशाली साबित किया है। नई लोकसभा का यह पहला सत्र INDIA गठबंधन की ज़ब

  • चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?

    चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी? ▪️अटल सेतु • ₹18,000 करोड़ की लागत • मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024 • अटल सेतु में दरारें ▪️जबलपुर एयरपोर्ट • ₹450 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था • एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया ▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट • ₹4600 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया थ

  • बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी

    बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है।जीत के लिहाज से आज सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी के चुने गए सांसदों में ज्यादातर का नाता एक समय मायावती की पार्टी बसपा से रहा है। समाजवादी पार्टी के मुख

ताज़ा खबर