कलेक्टर के आदेशों का यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी उड़ा रहे हैं धज्जियां।

By mnnews24x7.com Tue, Apr 30th 2024 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
कलेक्टर के आदेशों का यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी उड़ा रहे हैं धज्जियां।
कलेक्टर के आदेशों का यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी उड़ा रहे हैं धज्जियां।
कलेक्टर के आदेशों का यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी उड़ा रहे हैं धज्जियां।

रास्ता के बीच किनारे खुला कुआं, हर पल हादसे की संभावना

यहां के अधिकारियों को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है इनकी मनमानी रवैया से ग्रामीण है परेशान

रीवा- मामला जिले के रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र अंतर्गत पडरा एवं रौरा का है। रास्ता के बीच के किनारे लंबे समय से कुआं खुला पड़ा हुआ है। जिससे हर पल हादसे की संभावना बनी रहती है। परंतु उक्त अनुपयोगी कुएं को ढकने अथवा बंद करने को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार से पहल नहीं हुआ है। बता दे कि रास्ता के एक छोर पर कुआं है आवागमन करते हैं परंतु इतनी बड़ी लापरवाही किसी दिन हादसे की वजह बन सकती है। गत दिवस क्षेत्र के ऐसे खुले कुंए और बोरवेल को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। लेकिन यहां मात्र दिखावा साबित हो रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार किसी भी प्रकार से अब तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आई है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर