विभागीय जांच को लेकर हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पदयात्रा करेंगें -चोटीवाला

By mnnews24x7.com Sun, Jun 9th 2024 मिसिरगवां समाचार     

विभागीय जांच को लेकर हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पदयात्रा करेंगें -चोटीवाला
_________________________
जातीय मोह में गांधारी बन बैठी आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन
_________________________
डा.पंकज जैन प्रबंधक संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने वैशाली जैन की रीवा में करायी पदस्थापना
_________________________
पदम प्रभा जैन ने गलत जानकारी देकर विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति से 1985-86 में खरीदी थी 518 नंबर की भूमि
_________________________
पदम प्रभा जैन ने समय से क्रयसुदा भूमि पर नहीं कर पाई कब्जा दख़ल तो गायब हो गई 518 की भूमि
_________________________
पदम प्रभा जैन को नहीं मिली 518 की भूमि तो चली न‌ई चाल आई ए एस पुत्र का धौंस दिखाकर 517 नंबर की भूमि को चाहती हैं हड़पना
_________________________
भूमि नंबर 518 के बजाय भूमि नंबर 517 में जबरन कब्जा दख़ल कराने में तुली हैं आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन
_________________________
खसरा क्र.517 के भूमि स्वामियों को प्लाट नहीं खाली करने पर जेल भेजवाने धमकी दें रहीं हैं वैशाली जैन
_________________________
09 जून 2024 रीवा - मामला रीवा की तहसील हुजूर में पदस्थ न‌ई नवेली आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन के क्रिया कलाप के विरुद्ध विभागीय जांच को लेकर विश्वनाथ पटेल चोटीवाला अब भीषण गर्मी में नंगे बदन एवं हांथ पैर में बेंडियां डालकर पदयात्रा शुरू करेंगें और रीवा शहर के एक एक गली मुहल्ले में पदयात्रा करेंगें,आपको बतां दें कि एक आई ए एस अधिकारी पंकज जैन प्रबंधक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल अपने निजी राजस्व प्रकरण को अपने पक्ष निराकरण करने के लिए वैशाली जैन का रीवा में पदस्थापना करवायें हैं अपने पद का दुरुपयोग करके अपने मां पदम प्रभा जैन द्वारा गलत जानकारी देकर विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति रीवा से खसरा क्र.518 की भूमि लगभग 20,25 वर्ष पहले क्रय की थी, समिति के नियमावली के अनुसार क्रय किये गये प्लाट में पांच वर्ष के अंदर मकान का निर्माण कराना आवश्यक था ऐसा नहीं करने पर विक्रय पत्र स्वयं शून्य माना जावेगा,पदम प्रभा जैन ने प्लाट क्रय करके अचानक गायब हो गयी और क‌ई वर्षों बाद जब रीवा आई तो खसरा क्र.518 में सैकड़ों मकान बनाये जा चुके थे,और जब पदम प्रभा जैन ने प्लाट ढूंढना शुरू किया तो प्लाट नहीं मिला,तो पहले उसने गृह निर्माणी समिति के कार्यवाही रजिस्टर में पदम प्रभा जैन ने प्रस्ताव रखा कि मेरा क्रय किया गया प्लाट नहीं मिला रहा है तो समिति मेरा क्रयसुदा प्लाट की रजिस्ट्री शून्य कराकर दी गई भूमि की कीमत वापस करे,समिति ने यह स्वीकार कर एक निश्चित तारीख नियत कर दी और रजिस्ट्रार आफिस में पद्म प्रभा जैन को बुलाया गया कि आप रजिस्टार आफिस आकर विक्रय पत्र शून्य कराकर अपना पैसा वापस ले लेना लेकिन पदम प्रभा जैन ने फिर नियत तारीख पर रजिस्टार आफिस रीवा में नहीं पहुंची और समिति के कर्मचारी रजिस्टार आफिस में काफी समय तक इंतज़ार करते रहें जब पदम प्रभा जैन आफिस नहीं आई तब सब सब कर्मचारी अपने अपने घर वापस चलें आये,जब उसके क‌ई वर्ष बाद विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति भंग हो गई तब पदम प्रभा जैन रीवा आई तो समिति से प्लाट मांगने लगी समिति ने प्लाट नहीं उपलब्ध करा पाने की स्थिति में पैसा वापस करने लगे तो पदम प्रभा जैन ने पैसा लेने इंकार कर दी, चूंकि गृह निर्माणी समिति भंग हो चुकी थी इस लिए प्लाट उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं था तो हैरान परेशान पदम प्रभा जैन ने फिर से एक न‌ई चाल चली,उसकी निगाह 518, के आसपास खाली पड़े प्लाटों में थी, जिसकी निगाह खसरा क्र.517 की खाली पड़ी भूमि पर पड़ी तो उसमें पदम प्रभा जैन ने 517 की भूमि को हथियाने का प्रयास करने लगी,शिकायत तो खसरा क्र.518 की करती थी लेकिन उसकी निगाह खसरा क्र.517 भूमि में टिकी हुई थी उसने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की और जांच पड़ताल में पाया गया की खसरा क्र.518 में कोई प्लाट खाली नहीं इस लिए पद्म प्रभा जैन को प्लाट उपलब्ध कराना संभव नहीं है,वो लगातार शिकायत खसरा क्र.518 की करती रही लेकिन निगाह खाली पड़ी खसरा क्र.517 भूमि लगी हुई थी,जब तक पदम प्रभा जैन की शिकायत का निराकरण हो पाता तब 517 के क्रयसुदा भूमि स्वामियों ने अपने अपने प्लाट में मकान निर्माण कर चुके थे,इससे गुस्साई पदम प्रभा जैन ने अपने आई ए एस पुत्र पंकज जैन का उपयोग करते हुए खसरा क्र.517 की भूमि स्वामी कमला पटेल मानवती वगैरह के ऊपर फर्जी मुकदमे कायम करना दिया, उस फर्जी मुकदमे को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा फर्जी मानकर तत्काल पुलिस अधीक्षक रीवा को उच्च न्यायालय में तलब कर फर्जी मुकदमे का खात्मा लगवाया गया है इसके बाद भी वैशाली जैन ने स्व जातीय प्रकरण होने की बजह से विशेष रुचि लेकर खसरा क्र.517 के 65 वर्षीय भूमि स्वामियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहीं हैं जबकि खसरा क्र.517 की भूमि महाराजा पुष्पराज सिंह से क्रय की गयी भूमि है और पद्म प्रभा जैन खसरा क्र.518 की भूमि गृह निर्माणी समिति से क्रय की थी,खसरा क्र.518 की भूमि से खसरा क्र.517 के भूमि स्वामियों से कोई लेना-देना नहीं वह अपने प्लाट में काबिज़ हैं, फिर भी पदम प्रभा जैन एवं उसके पुत्र पंकज जैन ने आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन की पदस्थापना कराकर खसरा क्र.518 के बजाय खसरा क्र.517 की भूमि को हथियाना चाहते हैं उक्त विवादित भूमि का क‌ई वार कलेक्टर के आदेश पर पटवारियों की टीम बनाकर नाप जोख हो चुकी है और यह पाया गया है कि खसरा क्र.518 में क‌ई बटांक हो चुके हैं और खसरा क्र.518 क्रयसुदा भूमि के स्वामियों ने अपने अपने प्लाटों में मकान निर्माण कर चुके हैं अब खसरा क्र.518 में कहीं पर खाली भूमि नहीं है इस लिए पद्म प्रभा जैन को प्लाट उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है 20-25 वर्ष बीत जाने के बाद एक फिर से पदम प्रभा जैन की स्व जातीय अधिकारी होने के नाते वैशाली जैन आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी हुजूर के माध्यम से खसरा क्र.518 के बजाय खसरा क्र.517 की भूमि पर जबरन कब्जा दख़ल करने की नकाम कोशिश की जा रही और उसका लगातार साथ दे रहीं हैं आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन जिनकी विभागीय जांच के लिए क‌ई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक जांच नहीं हो पाई अब मजबूर होकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने यह निर्णय लिया है कि एक सप्ताह के अंदर नंगे बदन एवं हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पूरे शहर में अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन के खिलाफ पदयात्रा के माध्यम से धरना प्रदर्शन करेंगें।

Similar Post You May Like

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

  •  हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन

    हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन हर्रई पेशाब कांड, आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हजारों लोगों का उग्र प्रदर्शन पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन हर्रई/अमरवाड़ा। MN NEWS आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई क्षेत्र में आदिवासी के साथ जिस तरह से अ

  • जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है  - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी ।

    जीतू पटवारी पर दर्ज F.I.R भाजपा सरकार की बुजदिल हरकत है - आशीष तिवारी । रीवा । कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज है उनके खिलाफ की गई F.I.R सरकार की निंदनीय और बुजदिल हरकत है। सरकार व प्रशासन को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्

  • “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत”

    “भोपाल स्थित ऐशबाग आरओबी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर 6 अधिकारियों एंव ठेकेदार के खिलाफ नामजद लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत” 🟥⬇️ 👉🏾इंदौर, भोपाल स्थित ऐशबाग में निर्मित आरओबी को लेकर 6 अधिकारियों सहित ठेकेदार को खिलाफ लोकायुक्त एंव आर्थिक अपराध ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करने के लिए शिकायत की गई हैं। 🟥⬇️ 👉🏾म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सि

  • नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    नागरिक आपूर्ति निगम में 110 करोड़ का महा घोटाला,जांच पर कार्यवाही नही

    ऐसा कोई विभाग बचा नहीं जिसको भाजपा राज में ठगा नहीं- कुंवर विनोद। डिप्टी सीएम के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार- विनोद शर्मा रीवा । रीवा में लगातार भ्रस्टाचार की खबरे आती रहती है लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर रीवा के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी तरह का मामला नागरिक आपूर्ति निगम रीवा से सामने आया है। जहा पर 110 करोड़ का घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही नही हुई ज

  • गौतम अडानी बाहरी,  डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे

    *गौतम अडानी बाहरी, डॉ सुनीलम मध्यप्रदेश के दो बार विधायक रहे* *विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास हेतु किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा* किसान संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंगरौली विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक अमित तिवारी और कालिका गुप्ता के आमंत्रण पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सु

  • जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम   आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन

    किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा का सिंगरौली में हुआ समापन ================== जेल में बंद अखिलेश शाह के परिजनों से मिले डॉ सुनीलम ================== आदिवासी किसान अदानी समूह को नहीं देंगे जमीन ================ विंध्य के दौरे पर फिर आएंगे सुनीलम ================== सिंगरौली : किसान संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चलाई जा रही किसान मजदूर आदिवासी अधिकार यात्रा आज पांचवें दिन स

  • बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन

    बिना रेट लिस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब, जिम्मेदार विभाग मौन मऊगंज जिले सहित मऊगंज कस्बे में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर आबकारी नीति का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार न केवल बिना रेट लिस्ट लगाए शराब बेच रहे हैं, बल्कि प्रिंट रेट से 10 रुपए से लेकर 30 रुपए अधिक वसूल कर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं। ग्राहकों और सेल्समैन के बीच आए दिन विवाद की स्थिति ब

  • घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    घाघरा-चोली में पत्नी की लाश! पति की निकली चीख, बोला- गीता ये तूने क्या किया; फिर रेलवे स्टेशन से मिला ऐसा क्लू, पलट गई कहानी

    misirgawan news: गुजरात के पाटन में कुछ दिन पहले घाघरा और ब्लाउज पहने एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला था. बुजुर्ग व्यक्ति दलित समाज से था, इसलिए उसकी रहस्यमयी मौत के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामले की जांच तेजी से शुरू की. फिर जो खुलासा हुआ वाकई वो हैरान कर देने वाला था. 23 साल की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर बुजुर्ग को मार डाला था इस मामले में जाखोत्

  • डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    डोली के तुंरत बाद उठी अर्थी… ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, दूल्हा लड़ रहा जिंदगी की जंग

    misirgawan news: बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अ

ताज़ा खबर