विभागीय जांच को लेकर हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पदयात्रा करेंगें -चोटीवाला
विभागीय जांच को लेकर हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पदयात्रा करेंगें -चोटीवाला
_________________________
जातीय मोह में गांधारी बन बैठी आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन
_________________________
डा.पंकज जैन प्रबंधक संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने वैशाली जैन की रीवा में करायी पदस्थापना
_________________________
पदम प्रभा जैन ने गलत जानकारी देकर विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति से 1985-86 में खरीदी थी 518 नंबर की भूमि
_________________________
पदम प्रभा जैन ने समय से क्रयसुदा भूमि पर नहीं कर पाई कब्जा दख़ल तो गायब हो गई 518 की भूमि
_________________________
पदम प्रभा जैन को नहीं मिली 518 की भूमि तो चली नई चाल आई ए एस पुत्र का धौंस दिखाकर 517 नंबर की भूमि को चाहती हैं हड़पना
_________________________
भूमि नंबर 518 के बजाय भूमि नंबर 517 में जबरन कब्जा दख़ल कराने में तुली हैं आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन
_________________________
खसरा क्र.517 के भूमि स्वामियों को प्लाट नहीं खाली करने पर जेल भेजवाने धमकी दें रहीं हैं वैशाली जैन
_________________________
09 जून 2024 रीवा - मामला रीवा की तहसील हुजूर में पदस्थ नई नवेली आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन के क्रिया कलाप के विरुद्ध विभागीय जांच को लेकर विश्वनाथ पटेल चोटीवाला अब भीषण गर्मी में नंगे बदन एवं हांथ पैर में बेंडियां डालकर पदयात्रा शुरू करेंगें और रीवा शहर के एक एक गली मुहल्ले में पदयात्रा करेंगें,आपको बतां दें कि एक आई ए एस अधिकारी पंकज जैन प्रबंधक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल अपने निजी राजस्व प्रकरण को अपने पक्ष निराकरण करने के लिए वैशाली जैन का रीवा में पदस्थापना करवायें हैं अपने पद का दुरुपयोग करके अपने मां पदम प्रभा जैन द्वारा गलत जानकारी देकर विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति रीवा से खसरा क्र.518 की भूमि लगभग 20,25 वर्ष पहले क्रय की थी, समिति के नियमावली के अनुसार क्रय किये गये प्लाट में पांच वर्ष के अंदर मकान का निर्माण कराना आवश्यक था ऐसा नहीं करने पर विक्रय पत्र स्वयं शून्य माना जावेगा,पदम प्रभा जैन ने प्लाट क्रय करके अचानक गायब हो गयी और कई वर्षों बाद जब रीवा आई तो खसरा क्र.518 में सैकड़ों मकान बनाये जा चुके थे,और जब पदम प्रभा जैन ने प्लाट ढूंढना शुरू किया तो प्लाट नहीं मिला,तो पहले उसने गृह निर्माणी समिति के कार्यवाही रजिस्टर में पदम प्रभा जैन ने प्रस्ताव रखा कि मेरा क्रय किया गया प्लाट नहीं मिला रहा है तो समिति मेरा क्रयसुदा प्लाट की रजिस्ट्री शून्य कराकर दी गई भूमि की कीमत वापस करे,समिति ने यह स्वीकार कर एक निश्चित तारीख नियत कर दी और रजिस्ट्रार आफिस में पद्म प्रभा जैन को बुलाया गया कि आप रजिस्टार आफिस आकर विक्रय पत्र शून्य कराकर अपना पैसा वापस ले लेना लेकिन पदम प्रभा जैन ने फिर नियत तारीख पर रजिस्टार आफिस रीवा में नहीं पहुंची और समिति के कर्मचारी रजिस्टार आफिस में काफी समय तक इंतज़ार करते रहें जब पदम प्रभा जैन आफिस नहीं आई तब सब सब कर्मचारी अपने अपने घर वापस चलें आये,जब उसके कई वर्ष बाद विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति भंग हो गई तब पदम प्रभा जैन रीवा आई तो समिति से प्लाट मांगने लगी समिति ने प्लाट नहीं उपलब्ध करा पाने की स्थिति में पैसा वापस करने लगे तो पदम प्रभा जैन ने पैसा लेने इंकार कर दी, चूंकि गृह निर्माणी समिति भंग हो चुकी थी इस लिए प्लाट उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं था तो हैरान परेशान पदम प्रभा जैन ने फिर से एक नई चाल चली,उसकी निगाह 518, के आसपास खाली पड़े प्लाटों में थी, जिसकी निगाह खसरा क्र.517 की खाली पड़ी भूमि पर पड़ी तो उसमें पदम प्रभा जैन ने 517 की भूमि को हथियाने का प्रयास करने लगी,शिकायत तो खसरा क्र.518 की करती थी लेकिन उसकी निगाह खसरा क्र.517 भूमि में टिकी हुई थी उसने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की और जांच पड़ताल में पाया गया की खसरा क्र.518 में कोई प्लाट खाली नहीं इस लिए पद्म प्रभा जैन को प्लाट उपलब्ध कराना संभव नहीं है,वो लगातार शिकायत खसरा क्र.518 की करती रही लेकिन निगाह खाली पड़ी खसरा क्र.517 भूमि लगी हुई थी,जब तक पदम प्रभा जैन की शिकायत का निराकरण हो पाता तब 517 के क्रयसुदा भूमि स्वामियों ने अपने अपने प्लाट में मकान निर्माण कर चुके थे,इससे गुस्साई पदम प्रभा जैन ने अपने आई ए एस पुत्र पंकज जैन का उपयोग करते हुए खसरा क्र.517 की भूमि स्वामी कमला पटेल मानवती वगैरह के ऊपर फर्जी मुकदमे कायम करना दिया, उस फर्जी मुकदमे को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा फर्जी मानकर तत्काल पुलिस अधीक्षक रीवा को उच्च न्यायालय में तलब कर फर्जी मुकदमे का खात्मा लगवाया गया है इसके बाद भी वैशाली जैन ने स्व जातीय प्रकरण होने की बजह से विशेष रुचि लेकर खसरा क्र.517 के 65 वर्षीय भूमि स्वामियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहीं हैं जबकि खसरा क्र.517 की भूमि महाराजा पुष्पराज सिंह से क्रय की गयी भूमि है और पद्म प्रभा जैन खसरा क्र.518 की भूमि गृह निर्माणी समिति से क्रय की थी,खसरा क्र.518 की भूमि से खसरा क्र.517 के भूमि स्वामियों से कोई लेना-देना नहीं वह अपने प्लाट में काबिज़ हैं, फिर भी पदम प्रभा जैन एवं उसके पुत्र पंकज जैन ने आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन की पदस्थापना कराकर खसरा क्र.518 के बजाय खसरा क्र.517 की भूमि को हथियाना चाहते हैं उक्त विवादित भूमि का कई वार कलेक्टर के आदेश पर पटवारियों की टीम बनाकर नाप जोख हो चुकी है और यह पाया गया है कि खसरा क्र.518 में कई बटांक हो चुके हैं और खसरा क्र.518 क्रयसुदा भूमि के स्वामियों ने अपने अपने प्लाटों में मकान निर्माण कर चुके हैं अब खसरा क्र.518 में कहीं पर खाली भूमि नहीं है इस लिए पद्म प्रभा जैन को प्लाट उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है 20-25 वर्ष बीत जाने के बाद एक फिर से पदम प्रभा जैन की स्व जातीय अधिकारी होने के नाते वैशाली जैन आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी हुजूर के माध्यम से खसरा क्र.518 के बजाय खसरा क्र.517 की भूमि पर जबरन कब्जा दख़ल करने की नकाम कोशिश की जा रही और उसका लगातार साथ दे रहीं हैं आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन जिनकी विभागीय जांच के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक जांच नहीं हो पाई अब मजबूर होकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने यह निर्णय लिया है कि एक सप्ताह के अंदर नंगे बदन एवं हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पूरे शहर में अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन के खिलाफ पदयात्रा के माध्यम से धरना प्रदर्शन करेंगें।
Similar Post You May Like
-
मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।
मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियाँ घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियाँ पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं। 🔸बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है, उसमें मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
-
पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत
पहुंच मार्ग न होने से ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाया मरीज, हुई मौत -------जिले का ऐसा गांव जहां के निवासियों को अब तक शासन प्रशासन का नहीं मिल पाया सहयोग रीवा । जिले के रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कला के ग्राम तमहा आज दौर में भी सड़क विहीन गांवों में शामिल है। जहां करीब सैकड़ों लोगों का निवास है। बरिश के दिनों में यहा
-
गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल
गढ़ में दीवार गिरने से चार बच्चों की दुखद मौत, दो घायल रीवा 03 अगस्त 2024. रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्कूल के समीप दीवार गिरने से दबने की दुर्घटना में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों की दुखद मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई
-
रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश
रीवा में केके कार बाजार संचालक कर रहा था दूसरा निकाह, प्रेमी संग रची पति पर गोली चलवाकर हत्या की साजिश रीवा। एमपी के रीवा में महिला आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को दबोच लिया। विश्वविद्यालय के खुटेही मोहल्ले में केके कार बाजार के संचालक पर जानलेवा हमले में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। *गुरुव
-
लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है।
लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर, मोदी सरकार "उल्टा चोर, कोतवाल को डाँटे" वाला ढ़ोंग रच रही है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था। @narendramodi जी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। हमारे 2 सवाल कायम है - 1) क्या
-
भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर
*भगवान भरोसे चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, मरीजो के बेड पर नही दिखते चद्दर*। अस्पताल के अंदर बाहर गंदगी का आलम,सफाई का नही है ध्यान। जवा/ रीवा जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा इस वक़्त भगवान भरोसे चल रहा है जहा पर देखा जा सकता है कि जवा बीएमओ के निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य की व्यवस्था पटरी से उतर गई है मरीज अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टरों के अभाव एवं जांच न होन
-
दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार
दूषित पानी पीने से एक ही बसाहट के डेढ़ दर्जन लोग बीमार मऊगंज जिले के डूडा दुआरी नामक गांव की घटना, सभी को सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया गया भर्ती MN न्यूज- मऊगंज मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के डूडा दुआरी गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग कथित दूषित पानी पीने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी होते ही जिले के प्रशा
-
लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली
*लोकसभा में 1-0 से INDIA की जीत, मोदी समेत पूरी BJP फिसड्डी निकली* लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हुए पहले ही संसद सत्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पूरे INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी और BJP को बुरी तरह से पछाड़ दिया है।लोकसभा में नई ऊर्जा और नये संकल्प लिए विपक्ष मतलब INDIA गठबंधन ने अपने आपको NDA के मुक़ाबले कहीं ऊपर और कहीं ज़्यादा शक्तिशाली साबित किया है। नई लोकसभा का यह पहला सत्र INDIA गठबंधन की ज़ब
-
चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी?
चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है - ऐसी भी क्या जल्दी थी मोदी जी? ▪️अटल सेतु • ₹18,000 करोड़ की लागत • मोदी में उद्घाटन किया 12 जनवरी, 2024 • अटल सेतु में दरारें ▪️जबलपुर एयरपोर्ट • ₹450 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च, 2024 को उद्घाटन किया था • एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया ▪️दिल्ली T1 एयरपोर्ट • ₹4600 करोड़ की लागत • मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया थ
-
बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी
बसपा की सियासी जमीन पर खड़ी सपा की इमारत, अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा सांसद करते थे कभी हाथी की सवारी लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है।जीत के लिहाज से आज सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी के चुने गए सांसदों में ज्यादातर का नाता एक समय मायावती की पार्टी बसपा से रहा है। समाजवादी पार्टी के मुख