विभागीय जांच को लेकर हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पदयात्रा करेंगें -चोटीवाला
विभागीय जांच को लेकर हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पदयात्रा करेंगें -चोटीवाला
_________________________
जातीय मोह में गांधारी बन बैठी आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन
_________________________
डा.पंकज जैन प्रबंधक संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने वैशाली जैन की रीवा में करायी पदस्थापना
_________________________
पदम प्रभा जैन ने गलत जानकारी देकर विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति से 1985-86 में खरीदी थी 518 नंबर की भूमि
_________________________
पदम प्रभा जैन ने समय से क्रयसुदा भूमि पर नहीं कर पाई कब्जा दख़ल तो गायब हो गई 518 की भूमि
_________________________
पदम प्रभा जैन को नहीं मिली 518 की भूमि तो चली नई चाल आई ए एस पुत्र का धौंस दिखाकर 517 नंबर की भूमि को चाहती हैं हड़पना
_________________________
भूमि नंबर 518 के बजाय भूमि नंबर 517 में जबरन कब्जा दख़ल कराने में तुली हैं आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन
_________________________
खसरा क्र.517 के भूमि स्वामियों को प्लाट नहीं खाली करने पर जेल भेजवाने धमकी दें रहीं हैं वैशाली जैन
_________________________
09 जून 2024 रीवा - मामला रीवा की तहसील हुजूर में पदस्थ नई नवेली आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन के क्रिया कलाप के विरुद्ध विभागीय जांच को लेकर विश्वनाथ पटेल चोटीवाला अब भीषण गर्मी में नंगे बदन एवं हांथ पैर में बेंडियां डालकर पदयात्रा शुरू करेंगें और रीवा शहर के एक एक गली मुहल्ले में पदयात्रा करेंगें,आपको बतां दें कि एक आई ए एस अधिकारी पंकज जैन प्रबंधक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल अपने निजी राजस्व प्रकरण को अपने पक्ष निराकरण करने के लिए वैशाली जैन का रीवा में पदस्थापना करवायें हैं अपने पद का दुरुपयोग करके अपने मां पदम प्रभा जैन द्वारा गलत जानकारी देकर विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति रीवा से खसरा क्र.518 की भूमि लगभग 20,25 वर्ष पहले क्रय की थी, समिति के नियमावली के अनुसार क्रय किये गये प्लाट में पांच वर्ष के अंदर मकान का निर्माण कराना आवश्यक था ऐसा नहीं करने पर विक्रय पत्र स्वयं शून्य माना जावेगा,पदम प्रभा जैन ने प्लाट क्रय करके अचानक गायब हो गयी और कई वर्षों बाद जब रीवा आई तो खसरा क्र.518 में सैकड़ों मकान बनाये जा चुके थे,और जब पदम प्रभा जैन ने प्लाट ढूंढना शुरू किया तो प्लाट नहीं मिला,तो पहले उसने गृह निर्माणी समिति के कार्यवाही रजिस्टर में पदम प्रभा जैन ने प्रस्ताव रखा कि मेरा क्रय किया गया प्लाट नहीं मिला रहा है तो समिति मेरा क्रयसुदा प्लाट की रजिस्ट्री शून्य कराकर दी गई भूमि की कीमत वापस करे,समिति ने यह स्वीकार कर एक निश्चित तारीख नियत कर दी और रजिस्ट्रार आफिस में पद्म प्रभा जैन को बुलाया गया कि आप रजिस्टार आफिस आकर विक्रय पत्र शून्य कराकर अपना पैसा वापस ले लेना लेकिन पदम प्रभा जैन ने फिर नियत तारीख पर रजिस्टार आफिस रीवा में नहीं पहुंची और समिति के कर्मचारी रजिस्टार आफिस में काफी समय तक इंतज़ार करते रहें जब पदम प्रभा जैन आफिस नहीं आई तब सब सब कर्मचारी अपने अपने घर वापस चलें आये,जब उसके कई वर्ष बाद विश्वेसरैया गृह निर्माणी समिति भंग हो गई तब पदम प्रभा जैन रीवा आई तो समिति से प्लाट मांगने लगी समिति ने प्लाट नहीं उपलब्ध करा पाने की स्थिति में पैसा वापस करने लगे तो पदम प्रभा जैन ने पैसा लेने इंकार कर दी, चूंकि गृह निर्माणी समिति भंग हो चुकी थी इस लिए प्लाट उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं था तो हैरान परेशान पदम प्रभा जैन ने फिर से एक नई चाल चली,उसकी निगाह 518, के आसपास खाली पड़े प्लाटों में थी, जिसकी निगाह खसरा क्र.517 की खाली पड़ी भूमि पर पड़ी तो उसमें पदम प्रभा जैन ने 517 की भूमि को हथियाने का प्रयास करने लगी,शिकायत तो खसरा क्र.518 की करती थी लेकिन उसकी निगाह खसरा क्र.517 भूमि में टिकी हुई थी उसने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की और जांच पड़ताल में पाया गया की खसरा क्र.518 में कोई प्लाट खाली नहीं इस लिए पद्म प्रभा जैन को प्लाट उपलब्ध कराना संभव नहीं है,वो लगातार शिकायत खसरा क्र.518 की करती रही लेकिन निगाह खाली पड़ी खसरा क्र.517 भूमि लगी हुई थी,जब तक पदम प्रभा जैन की शिकायत का निराकरण हो पाता तब 517 के क्रयसुदा भूमि स्वामियों ने अपने अपने प्लाट में मकान निर्माण कर चुके थे,इससे गुस्साई पदम प्रभा जैन ने अपने आई ए एस पुत्र पंकज जैन का उपयोग करते हुए खसरा क्र.517 की भूमि स्वामी कमला पटेल मानवती वगैरह के ऊपर फर्जी मुकदमे कायम करना दिया, उस फर्जी मुकदमे को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा फर्जी मानकर तत्काल पुलिस अधीक्षक रीवा को उच्च न्यायालय में तलब कर फर्जी मुकदमे का खात्मा लगवाया गया है इसके बाद भी वैशाली जैन ने स्व जातीय प्रकरण होने की बजह से विशेष रुचि लेकर खसरा क्र.517 के 65 वर्षीय भूमि स्वामियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहीं हैं जबकि खसरा क्र.517 की भूमि महाराजा पुष्पराज सिंह से क्रय की गयी भूमि है और पद्म प्रभा जैन खसरा क्र.518 की भूमि गृह निर्माणी समिति से क्रय की थी,खसरा क्र.518 की भूमि से खसरा क्र.517 के भूमि स्वामियों से कोई लेना-देना नहीं वह अपने प्लाट में काबिज़ हैं, फिर भी पदम प्रभा जैन एवं उसके पुत्र पंकज जैन ने आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन की पदस्थापना कराकर खसरा क्र.518 के बजाय खसरा क्र.517 की भूमि को हथियाना चाहते हैं उक्त विवादित भूमि का कई वार कलेक्टर के आदेश पर पटवारियों की टीम बनाकर नाप जोख हो चुकी है और यह पाया गया है कि खसरा क्र.518 में कई बटांक हो चुके हैं और खसरा क्र.518 क्रयसुदा भूमि के स्वामियों ने अपने अपने प्लाटों में मकान निर्माण कर चुके हैं अब खसरा क्र.518 में कहीं पर खाली भूमि नहीं है इस लिए पद्म प्रभा जैन को प्लाट उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है 20-25 वर्ष बीत जाने के बाद एक फिर से पदम प्रभा जैन की स्व जातीय अधिकारी होने के नाते वैशाली जैन आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी हुजूर के माध्यम से खसरा क्र.518 के बजाय खसरा क्र.517 की भूमि पर जबरन कब्जा दख़ल करने की नकाम कोशिश की जा रही और उसका लगातार साथ दे रहीं हैं आई ए एस अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन जिनकी विभागीय जांच के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक जांच नहीं हो पाई अब मजबूर होकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने यह निर्णय लिया है कि एक सप्ताह के अंदर नंगे बदन एवं हांथ पैर में बेड़ियां डालकर पूरे शहर में अनुविभागीय अधिकारी वैशाली जैन के खिलाफ पदयात्रा के माध्यम से धरना प्रदर्शन करेंगें।
Similar Post You May Like
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ
-
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ