नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है - राज्यपाल
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है - राज्यपाल
सफल विद्यार्थी के साथ जिम्मेदार नागरिक भी बनें - राज्यपाल श्री पटेल
राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को प्रदान किया स्वर्ण पदक और उपाधियाँ
रीवा 12 दिसम्बर 2024. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का बारहवां दीक्षांत समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल तथा कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, पीएचडी तथा स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्रदान की। समारोह में विख्यात समाजसेवी श्री अच्युत सावंत को डी लिट् की मानद उपाधि प्रदान की गई। समारोह में विश्वविद्यालय की स्मारिका, दीक्षा पर्व तथा तीन अन्य पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सफेद बाघों की भूमि रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय शिक्षा के नए प्रतिमान बना रहा है। विश्वविद्यालय में समाहित विन्ध्य के 9 जिलों के 240 कालेज उच्च शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को विकास के नए अवसर देने के साथ देश के विकास का भी मार्ग प्रशस्त कर रही है। नई नीति में जीवन मूल्यों से भरी भावी पीढ़ी का निर्माण हो रहा है। राज्य श्री पटेल शोभा यात्रा में भी शामिल हुए।
समारोह में राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास और रोजगार मूलक प्रशिक्षण पर बल दिया गया है। विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का संरक्षण भी करें। अच्छे और सफल विद्यार्थी बनने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनें। अपने माता-पिता और परिवार के अन्य बुजुर्गों की मन से सेवा करें। जिन्होंने आपको बनाने के लिए अपने जीवन का सर्वस्व समर्पित कर दिया उनकी किसी भी स्थिति में उपेक्षा न करें। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि अच्छा कॅरियर बनाकर हर विद्यार्थी अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करे। वर्तमान जमाना नई सूचना तकनीक का है लेकिन इसके कई खतरे भी हैं। सोशल मीडिया का उपयोग केवल सकारात्मक कार्यों के लिए करें। आज इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराध हो रहे हैं। इनसे बचने के लिए विद्यार्थी स्वयं जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें।
समारोह में कुलगुरू प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने विश्वविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को नेक में बी प्लस प्लस ग्रेड मिला है। विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं जिससे ई लाईब्रोरी और डिजिटल लर्निंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में डिजी लॉकर में 11 लाख से अधिक अंकसूचियाँ रखकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यहाँ के पाँच नवीन कार्यों को पेटेण्ट मिला है तथा तीन स्टार्टअप सफल कंपनी के रूप में कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में लोकपाल की भी नियुक्ति हो गई है। समारोह में श्री शौर्य डोभाल ने कहा कि भारत का भविष्य विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी तय करेंगे। यदि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है तो भारत का भी भविष्य उज्ज्वल बनेगा। भारत आज राजनैतिक और आर्थिक रूप से बहुत सशक्त है। भारत को विकसित करना है तो यहाँ के विश्वविद्यालयों के परिसरों को समृद्ध करना होगा।
समारोह में विख्यात समाजसेवी अच्युत सावंत ने कहा कि मैंने चार साल की आयु में अपने पिता को खो दिया। मुझे 12 वर्षों तक दो जून की रोटी और शिक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ा। मेरे मन में सदैव यही विचार और संकल्प रहा कि सफल बनने से अच्छा है सरल और अच्छा व्यक्ति बनना। मैंने पाँच हजार रुपए में एक छोटा सा संस्थान शुरू किया। आज भुवनेश्वर में कलिंगा विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज, स्कूल तथा कई अन्य संस्थान हैं जिनमें नि:शुल्क आवासीय शिक्षा की व्यवस्था है। इन संस्थानों में लगभग एक लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मुझे विश्वविद्यालय ने डी लिट् की मानद उपाधि देकर मेरे सामाजिक कार्यों को मान्यता देने के साथ मुझे गौरव प्रदान किया है। यह मेरी 63वीं मानद डी लिट् उपाधि है। मैं आप सब विद्यार्थियों से इतना ही कहना चाहता हूँ कि चाहे जितना सफल बनें, चाहे जितना धन कमाएं लेकिन सदैव अच्छा व्यक्ति बनने का प्रयास करें। रीवा का मेरे राज्य उड़ीसा के जगन्नाथपुरी मंदिर से बहुत पुराना नाता है। रीवा के कई राजाओं ने मंदिर में दर्शन करने के साथ बहुमूल्य भेंटे दी हैं।
समारोह में 57 स्वर्ण पदक, 82 पीएचडी उपाधि तथा स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण किया गया। समारोह में प्रोफेसर नलिन दुबे द्वारा लिखी पुस्तक शिक्षा संस्कृति एवं नई दिशायें, डॉ संजय तिवारी द्वारा लिखी पुस्तक आध्यात्मिक ज्ञान एवं गांधीवादी विचारधारा तथा प्रोफेसर अतुल तिवारी द्वारा लिखी पुस्तक ग्लोबल रिसर्च फ्रंटियर जनरल का भी विमोचन किया गया। समारोह में कुलगुरू श्री आचार्य ने अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कुलसचिव सुरेन्द्र सिंह ने किया।
राज्यपाल ने कैंसर की जाँच करने वाली मैमोग्राफी मशीन का किया लोकार्पण
राज्यपाल ने सिकल सेल एनीमिया के पीड़ितों से किया संवाद
सिकल सेल एनीमिया से बचाव के लिए गहन जागरूकता अभियान चलाएं - राज्यपाल
रीवा 12 दिसम्बर 2024. प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एक दिवसीय रीवा भ्रमण के दौरान संजय गांधी हास्पिटल का दौरा किया। राज्यपाल श्री पटेल ने संजय गांधी हास्पिटल में स्तन कैंसर की जाँच के लिए लगाई गई मैमोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया। इसके बाद राज्यपाल ने सिकल सेल एनीमिया की जाँच के लिए बनाए गए बिरसा मुंडा सेंटर आफ एक्सीलेंस का भ्रमण किया। इस सेंटर में गर्भावस्था में गर्भ से नमूने लेकर सिकल सेल एनीमिया की जाँच की जाती है। राज्यपाल श्री पटेल ने सेंटर में उपस्थित सिकल सेल से पीड़ित रोगियों तथा उनके परिजनों से भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि नियमित उपचार से इस रोग पर पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त हो जाता है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की जाँच और उपचार के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में 86 लाख व्यक्तियों की जाँच में एक लाख 65 हजार व्यक्ति इस रोग के कैरियर पाए गए तथा 25 हजार से अधिक व्यक्ति सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित पाए गए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2047 तक सिकल सेल के पूरी तरह से उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसे प्राप्त करने के लिए जन्म के 72 घण्टे के भीतर प्रत्येक शिशु की जाँच और सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित पाए जाने पर पूरे उपचार की आवश्यकता है। साथ ही पूरे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए गहन जागरूकता अभियान चलाएं। सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों में लगभग 95 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के हैं। विवाह से पहले वर-वधू की सिकल सेल एनीमिया की जाँच अवश्य कराएं। यदि दोनों इस रोग के कैरियर हैं तो उनका विवाह उचित नहीं होगा। लेकिन यदि कोई एक रोग का कैरियर है तो उनका विवाह हो सकता है। सिकल सेल को रोकने के लिए लगातार जाँच किया जाना आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने संजय गांधी हास्पिटल में बिरसा मुण्डा जाँच केन्द्र शुरू कराकर सराहनीय कार्य किया है।
समारोह में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं परियोजना प्रमुख डॉ बीनू सिंह ने सिकल सेल रोग के कारण, उपचार एवं बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजय गांधी हास्पिटल का बिरसा मुण्डा जाँच केन्द्र प्रदेश का पहला जेनेटिक क्लीनिक है। साथ ही देश का प्रथम उत्कृष्टता केन्द्र है। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने उत्कृष्टता केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अधीक्षक संजय गांधी हास्पिटल डॉ राहुल मिश्रा, अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Similar Post You May Like
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ
-
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ