Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण

By mnnews24x7.com Mon, Jan 6th 2025 मिसिरगवां समाचार     

Banner Slider
Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण
Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण
Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण सेंटर संरक्षक श्री हीरालाल जी,जिला संयोजक मऊगंज श्री प्रकाश जी(शिक्षक) जिला संयोजक सतना श्री कौशलेश जी( एपीओ) जिला संयोजक सीधी श्री रोशन जी (शिक्षक)ग्रुप लीडर श्री दिनेश जी (शिक्षक) द्वारा किया गया।नव वर्ष की शुभकामनाओ के साथ बच्चो से नव वर्ष में लिए गए संकल्प की चर्चा की तथा उनकी शैक्षणिक स्थिति का भी जायजा लिया।संस्था के स्वयंसेवियो ने आत्म विश्लेषण डायरी में लिखे गए लक्ष्य को भी याद दिलाते हुए नए जोश एवं उत्साह के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उपस्थित अभिभावकों से बच्चो की पढ़ाई में ध्यान देने,ग्रुप बनाकर गांव के भी बच्चो की पढ़ाई एवं अन्य अर्थपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान देने की अपील।ऐसा इसलिए करे इससे गांव में एक बेहतर माहौल बनेंगा और हमारा बच्चा और बेहतर करेगा। दरअसल बच्चे सुनते कम अनुकरण (विशेषकर बच्चो का क्योंकि अधिक समय उन्हीं के साथ रहते है )ज्यादा करते है।जब वो बुरा देखेंगे नहीं और सुनेगे नहीं तो बुरा करेंगे भी नहीं। इसलिए हमें अपने बच्चे के साथ साथ आस पास एवं बच्चे की दोस्त की भी गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई। संस्था के पूर्व छात्र जो नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत हैं अपने अनुभव साझा किए।अभिभावकों ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कलम का महत्व बताते हुए बच्चो को पेन तथा चॉकलेट प्रदान किया।
रघुनाथगंज में श्री पंकज जी, इटहा मे श्री रमेश जी सेनुआ में श्री मंगलदीन जी एवं बदवार में श्री आशीष जी द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर