जस्टिस अग्रवाल ने लगाया 25,000 का जुर्माना जानिए क्या वजह

By mnnews24x7.com Fri, Jan 10th 2025 मिसिरगवां समाचार     

Rewa News: रीवा जिले के किसान राकेश तिवारी को 32 साल बाद हाईकोर्ट से न्याय मिला है। कोर्ट ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। किसान की जमीन जबरन अधिग्रहित की गई थी, जिसके खिलाफ उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
हाउसिंग बोर्ड के लिए ली गई थी जमीन

रीवा हाउसिंग बोर्ड ने 1983 में किसान राकेश तिवारी की सवा एकड़ जमीन कॉलोनी निर्माण के लिए अधिग्रहित की थी। किसान को न तो कोई सूचना दी गई और न ही मुआवजा दिया गया। 2015 में उसे हाउसिंग बोर्ड से नोटिस मिला, जिसमें जमीन खाली करने का आदेश दिया गया। किसान ने इसे चुनौती दी और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट की सख्त टिप्पणी 25000 का जुर्माना

जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन का काम जनता की सेवा करना है, उन्हें परेशान करना नहीं। उन्होंने कलेक्टर प्रतिभा पाल को फटकार लगाते हुए कहा कि वह अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं कर रही हैं। साथ ही कलेक्टर पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है।
न्याय की राह

कई साल की कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि राकेश तिवारी को उनकी जमीन वापस दी जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन को जमीन चाहिए तो उसे नए नियमों के मुताबिक मुआवजा देना होगा।

बावड़ी हादसे के बाद प्रतिभा पाल का तबादला

अप्रैल 2023 में इंदौर नगर निगम आयुक्त के तौर पर प्रतिभा पाल के कार्यकाल के दौरान बावड़ी हादसा हुआ था, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने नगर निगम की कार्यशैली और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए थे। हादसे के बाद जनता और स्थानीय संगम ने आयुक्त को हटाने की मांग की थी। घटना के छह दिन के अंदर ही प्रतिभा पाल का इंदौर से तबादला कर दिया गया था।

Similar Post You May Like

  • हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?

    हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?

    भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क

  •  मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष

    मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष

    रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS

  • EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये  का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।

    EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।

    misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्

  • आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

    आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

    आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से

  • EOW का  एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप

    EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप

    रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल

  •  शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल

    शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल

    शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया 13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार, मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अ

  • केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी

    केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी

    केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ

  • प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे एन.एस.एस. विद्यार्थियों द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन

    प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे एन.एस.एस. विद्यार्थियों द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन

    प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे एन.एस.एस. विद्यार्थियों द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन रीवा, 8 जनवरी: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के विद्यार्थियों एवं कला संकाय के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को एक भव्य रैली का आयोजन किया। रैली महाविद्यालय के प्राचार्य ड

  • Rewa Breking News: रीवा के इंडस्ट्रियल पार्क की हरिओम इंडस्ट्रीज में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा कारोबार, चार सटोरिए गिरफ्तार

    Rewa Breking News: रीवा के इंडस्ट्रियल पार्क की हरिओम इंडस्ट्रीज में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा कारोबार, चार सटोरिए गिरफ्तार

    MN NEWS रीवा के चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित हरिओम इंडस्ट्रीज में ऑनलाइन सट्टा कारोबार के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियेां को पकड़ा है जिनके पास से इंस्ट्यूमेंट सहित तमाम संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है और सट्टा कारोबार में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है। बताय

  • Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण

    Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण

    Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण सेंटर संरक्षक श्री हीरालाल जी,जिला संयोजक मऊगंज श्री प्रकाश जी(शिक्षक) जिला संयोजक सतना श्री कौशलेश जी( एपीओ) जिला संयोजक सीधी श्री रोशन जी (शिक्षक)ग्रुप लीडर श्री दिनेश जी (शिक्षक) द्वारा किया गया।नव वर्ष की शुभकामनाओ के साथ बच्चो से नव वर्ष में लिए गए संकल्प की चर्चा की तथा उनकी शैक्षणिक स्थिति का भी जायजा लिया।संस्था के स्वय

ताज़ा खबर