शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
शासन सुप्रीमकोर्ट में ओबीसी का पक्ष दृढ़ता
से रखें, महाधिवक्ता को पद से हटाए: पटेल
भोपाल में हुई मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बड़ी बैठक
ओबीसी संगठनों के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने भी भाग लिया
13% होल्ड किए गए पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की,
सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ा वर्ग के हक में विधि विशेषज्ञ को खड़ा करें सरकार,
मंत्रियों की निजी पद स्थापना में ओबीसी अधिकारी को मिले अवसर
सभी चयन समितियों में ओबीसी का सदस्य अनिवार्य रूप से रखा जाए
भोपाल। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मप्र के एडवोकेट जनरल को तत्काल हटाने की मांग शासन से करते हुए कहा कि क्योंकि इनके कारण अनावश्यक रूप से पिछड़ा वर्ग आरक्षण का केस सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हुआ है। मोर्चा की बड़ी बैठक संस्था संयोजक श्री भुवनेश पटेल की अध्यक्षता में रविवार को भोपाल में हुई। इस बैठक में पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जाति संगठनों के पांच दर्जन अध्यक्षों,पदाधिकारियों सहित अपाक्स पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में पिछड़ा वर्ग के वकील श्री रामेश्वर ठाकुर ने पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले की कानूनी स्थिति से उपस्थितजनों को अवगत कराया। इस मौके पर सर्व सम्मति से पांच मांगों का एक प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक में मोर्चा की ओर से सासन को एक मांग पत्र सौंपने का भी निर्णय हुआ।
बैठक में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसी भी प्रकार से पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। महाधिवक्ता के अभिमत से 87/13 का फार्मूला बनाकर भर्ती नियम लागू कराया गया, जिसके कारण लाखों अभ्यर्थी प्रभावित हुए और सरकारी नौकरी से वंचित हो गए। इस कारण ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के आधार पर होल्ड की गई तमाम सरकारी पदों की भर्तियों को तुरंत बहाल करने की मांग की गई। इसके साथ ही शासन से मांग की गई कि 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तावित सुनवाई में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर किसी योग्य, अनुभवी, विधि जानकार को सरकार पिछड़ा वर्ग का पक्ष रखने के लिए अधिकृत करें। वहीं बैठक में यह भी मांग की गई कि तमाम मंत्रियों की निजी पद स्थापना में पिछड़े वर्ग को प्रथम या द्वित्तीय श्रेणी अफसर के रूप में सेवाएं ली जाए। शासकीय अधिवक्ताओं के रूप में सभी वर्गों के वकीलों को समान रूप से प्रतिनिधित्व मिले।
बैठक में कहा गया कि कमलनाथ सरकार के समय की व्यवस्था जैसे पीएससी, अन्य कर्मचारी चयन समिति, पदोन्नति समिति आदि में अजा, अजजा और पिछड़े वर्ग को पृथक-पृथक रूप से प्रतिनिधित्व देने की शासन से मांग की गई। जाति जनगणना सरल तरीके से कराए जाने की मांग करते हुए मांग की गई कि ये कंडीशनल नहीं होना चाहिए।
बैठक में श्रीमती विभा पटेल समेत भुवनेश पटेल,(संरक्षक अपाक्स), बहादुर सिंह लोधी, सीएस यादव (पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा), तुलसीराम चौहान (अभा ओबीसी महासभा), विजय कुमार, कमलेंद्र सिंह (ओबीसी महासभा), राजकुमार राजपूत (यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया) सुनील जायसवाल (ओबीसी महासंघ), जीपी माली , प्रकाश मालवीय (पिकप), प्रकाश धाकड़़ (सामाजिक न्याय परिषद) केपी कूर्मवंशी, (ओबीसी कर्मचारी अधिकारी संगठन),अनोखी पटेल (कुर्मी समाज) , राजेंद्र यादव, राम स्वरूप यादव (यादव समाज), रामगोपाल राजपूत, सुरेंद्र सिंह लोधी, ताराचंद साहू , लोकमन कुशवाह, किशोरी लाल कुशवाह (कुशवाह समाज), राधे जाट, उदयवीर सिंह (जाट समाज), काला पटेल, सुखलाल ठाकुर ( दांगी समाज) , हीरा लाल सेन, विनोद सेन, जगदीश सेन (सेन समाज) , भंवर लाल प्रजापति, दिनेश प्रजापति, (प्रजापति समाज), भैयाराम पाल, (पाल समाज), महेंद्र पाटीदार, विकास पाटीदार (पाटीदार समाज), गौरव चौरसिया, आरसी चौरसिया, (चौरसिया समाज), ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा (विश्वकर्मा समाज), अजय नामदेव, आरके नामदेव (नामदेव समाज), अनूप राठौर, नीरज राठौर (राठौर समाज), पीएल बैरागी, कृष्णा बैरागी (बैरागी समाज), टीकाराम रैकवार (कीर समाज), शिवशंकर ओझा (ओझा समाज), देवेंद्र सोनी, सुनील सोनी (सोनी समाज), वीरेंद्र खोंगल , विष्णु राने (कुनबी समाज), राहुल मंडलोई , राजेश राजपूत, गहलोत (मेवाड़ समाज), महेंद्र परमार, भगवान सिंह परमार (परमार समाज), जेपी धनोपिया , कमलेश कुमार आर्य (छीपा समाज), रामनारायण ताम्रकार, अमित वर्मा, (ताम्रकार समाज), शालिकराम परेला (कोष्टा समाज) समेत अपाक्स संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अजा-अजजा, ओबीसी की जातिगत जनगणना भी इस वर्ष कराई जाए। निजी संस्थानों में अजा, अजजा, ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ दिलाया जाए। ओबीसी को अजा, अजजा के समान समस्त सुविधाओं जैसे-व्यापार, व्यवसाय, उद्योग एवं आवास आवंटन, ऋण सुविधा आदि में भी लाभ दिलाया जाना चाहिए।
Similar Post You May Like
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्
-
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
आज दिनांक 18 मार्च को ओबीसी महासभा संभाग एवं जिला इकाई रीवा द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रमुख रूप से 1)मध्य प्रदेश में 27 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए 2) देश में जातिगत जनगणना कराया जाए एवं अनुपातिक हिस्सेदारी दी जाए। 3) प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। 4) बोधगया बिहार में पौधों के धर्म स्थल से
-
EOW का एक्शन, रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा – पूरे विभाग में हड़कंप
रीवा : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा की टीम ने आज सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बाबूपुर में निर्मित पुलिया के मूल्यांकन एवं भुगतान के बदले में दोनों अधिकारी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस तरह हुई कार्रवाई ग्राम पंचायत बाबूपुर में करीब 6 माह पहल
-
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी
केंद्रीय बजट,सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है- आशीष तिवारी रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट भाजपा सरकार की पुरानी स्क्रिप्ट का नया एपिसोड है। मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की बारिश फिर शुरू हो गई। हकीकत में विकास अब भ
-
जस्टिस अग्रवाल ने लगाया 25,000 का जुर्माना जानिए क्या वजह
Rewa News: रीवा जिले के किसान राकेश तिवारी को 32 साल बाद हाईकोर्ट से न्याय मिला है। कोर्ट ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। किसान की जमीन जबरन अधिग्रहित की गई थी, जिसके खिलाफ उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाउसिंग बोर्ड के लिए ली गई थी जमीन रीवा हाउसिंग बोर्ड ने 1983 में किसान राकेश तिवारी की सवा एकड़ जमीन कॉलोनी निर्माण
-
प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे एन.एस.एस. विद्यार्थियों द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन
प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस मे एन.एस.एस. विद्यार्थियों द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन रीवा, 8 जनवरी: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के विद्यार्थियों एवं कला संकाय के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को एक भव्य रैली का आयोजन किया। रैली महाविद्यालय के प्राचार्य ड
-
Rewa Breking News: रीवा के इंडस्ट्रियल पार्क की हरिओम इंडस्ट्रीज में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा कारोबार, चार सटोरिए गिरफ्तार
MN NEWS रीवा के चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित हरिओम इंडस्ट्रीज में ऑनलाइन सट्टा कारोबार के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियेां को पकड़ा है जिनके पास से इंस्ट्यूमेंट सहित तमाम संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है और सट्टा कारोबार में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है। बताय
-
Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण
Teach To Each के रघुनाथगंज, इटहा , सेनुआ और बदवार सेंटर का भ्रमण सेंटर संरक्षक श्री हीरालाल जी,जिला संयोजक मऊगंज श्री प्रकाश जी(शिक्षक) जिला संयोजक सतना श्री कौशलेश जी( एपीओ) जिला संयोजक सीधी श्री रोशन जी (शिक्षक)ग्रुप लीडर श्री दिनेश जी (शिक्षक) द्वारा किया गया।नव वर्ष की शुभकामनाओ के साथ बच्चो से नव वर्ष में लिए गए संकल्प की चर्चा की तथा उनकी शैक्षणिक स्थिति का भी जायजा लिया।संस्था के स्वय