भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता

By mnnews24x7.com Tue, May 6th 2025 मिसिरगवां समाचार     

मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार*

भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता

मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पाना असंभव हो है। जिसका सर्वाधिक शिकार रीवा और नवीन जिला मऊगंज हो रहा है। जहां पर फर्जी धूर्त समाजसेवी नेता और संगठनों की भरमार है तो उनके बीच मे एक अकेला समाजसेवी नेता और संगठन असली कहलाने का हकदार वे हैं कुंजबिहारी तिवारी और उनका संगठन अगस्त क्रांति मंच है जो कि विगत 06 दिनों से मोहन सरकार में भ्रस्टाचारियो के शिकार 26 आउटसोर्स कर्मचारियों के बहाली के लिए उनके साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं।
जहां पर यह भ्रस्टाचार और अत्याचार से जुड़े इस पूरे मामले कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टी के दिग्गज नेताओं का चाल चरित्र उजागर कर दिया है, जिनकी पार्टी अलग हो सकती है लेकिन रीति नीति एक समान है,शायद इसीलिए कांग्रेस के लिए अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो गया है,तो वहीं काम की न सही लेकिन नाम की राष्ट्रवाद और सुशासन की दुहाई देने बाली भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ता में काबिज है।
इस घोर कलयुग में जब हर तरफ भ्रस्टाचार और अनाचार का बोलबाला है तब धर्म की राह और भी कठिन हो जाती है जिस पर चलना सबके बूते की बात नही है,ऐसे में ईश्वर पर दृढ़ विश्वास से भरे विरले लोग ही सत्य के लिए अनैतिक ताकतों के खिलाफ लड़ने का साहस दिखा सकते हैं,क्योंकि उन्हें महायोद्धा पांडवों की तरह अधर्मी कलयुगी कौरवों के साथ ही साथ स्वार्थ सिद्धि के लिए साथ मे खड़े लोगो के धोखा और विश्वास घात का सामना करते हुए लड़ना पड़ेगा ।
कुछ इसी तरह से बीड़ा उठाया है अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने जो बीते कुछ सालों से अनीति के खिलाफ संघर्ष के साथ ही दीन दुखियों की हर सम्भव मदद करते नजर आ रहे हैं।
हाँ यह भी अटल सत्य है कि ऐसे ही लोक कल्याण के लिए समर्पित लोगों को पहले उपहास का सामना करना पड़ता है लेकिन एक दिन उनके लोकमंगल के कामो के लिए उनका नाम इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा और युगों युगों तक याद किया जाता है।।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर