मध्यप्रदेश में 11 अप्रैल से शुरू लोकसभा के चार चरणों में चुनाव
चुनाव आयोग ने रविवार शाम को 17वीं लोकसभा के चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी।
इसी के साथ उन्होंने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान किया।
मध्य प्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण के दौरान मतदान होंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में सम्पन्न होंगे। तारीखों की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को पहला, 6 मई को दूसरा, 12 मई को तीसरा व 19 मई को चौथे चरण में मतदान होंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होंगे, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवें चरण के चुनाव 19 मई को होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना होगी।
बताना चाहेंगे मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। साल 2014 में प्रदेश के भीतर बीजेपी ने 27 तो कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थी। तीन बार शासन में रह चुकी राज्य सरकार को कांग्रेस ने 2018 में मात देकर राज्य में बड़ा उलटफेर कर दिया। वहीं अब लोकसभा चुनाव की बारी है।
बता दें लोक सभा चुनाव 2019 में कुल 90 करोड़ लोग मतदान का प्रयोग करेंगे, जिनमें नौकरीपेशा वोटर 1.60 करोड़ हैं। वहीं 18 से 19 साल के करीब डेढ़ करोड़ वोटर हैं। चुनाव आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर वोटर लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं। त्योहारों और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव कार्यक्रम तैयार किया गया है।
पहली बार 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं पिछली बार 9 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए थे। 2019 लोकसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा। इस बार वोटर को ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर भी नजर आएगी।
साथ ही वोटरों के पास नोटा का विकल्प भी मौजूद रहेगा। वोटर स्लिप मतदान की तारीख से पांच दिन पहले मिल जाएगी। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मोबाइल एप से दी जा सकेगी, 100 मिनट में अधिकारी जवाब देंगे।
Similar Post You May Like
-
कांग्रेस के महान नेता स्वर्गीय श्री सुन्दरलाल तिवारी जी की श्रद्धान्जलि देवतालाब मे सभा सम्पन्न
आज दिनांक १५/३/१९ को स्वर्गीय श्री सुन्दरलाल तिवारी जी का अस्थि कलश घुघूरी पेट्रोल पम्प पर ९.३० बजे दिन आ रहा जहाँपर श्रद्धांजलि दी जायागी जिसमे कॉग्रेस के पूर्व कांग्रेस पत्यसि विद्यावती पटेल और कार्यकर्ता उपस्थित रहे आप सभी से विनम्र अपील है की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में समय से पहुँच कर श्रद्धांजली सभा में भाग विधानसभा क्षेत्र देवतालाब
-
जाने आपके राज्य को कितने सीटें मिलते है
मध्यप्रदेश में 29 सीटें, चार चरण मतदान 29 अप्रैल : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा 6 मई : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल 12 मई : मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ 19 मई : देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा छत्तीसगढ़ में 11 सीटें, 3 चरण में मतदान 11 अप्रैल : बस्तर 18 अप्रैल : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर 23 अप्रैल : रायपुर, सरगुजा
-
रंग ला रही सीएम नीतीश की मुहिम, कई दूल्हे पहुंचे जेल
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चलाए दहेज और बाल विवाह विरोधी अभियान का असर अब राज्य के शहरों से लेकर गांवों तक में देखने को मिल रहा है. दहेज और बाल विवाह के खिलाफ ग्रामीण न केवल सामाजिक स्तर पर विरोध कर रहे हैं, बल्कि कई मामलों में पुलिस को भी इसकी सूचना दे रहे हैं. इन कुरीतियों के खिलाफ आम लोगों में भी जागरूकता बढ़ी है. वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के चौनपुर नन्हकार गांव में गुर