कमलनाथ सरकार का फैसला अध्यापक संवर्ग के लिए सामान्य प्रशासन की तरह स्थानांतरण नीति लागू की जाएगी।

By mnnews24x7.com Mon, Mar 11th 2019 शिक्षा     

लंबे समय से संविलियन की मांग कर अध्यापक संवर्ग को प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने थोडी राहत दी है। सरकार ने अध्यापक संवर्ग को भी शिक्षक वर्ग की तरह स्थानांतरण नीति का लाभ देने का फैसला किया है। इस तरह अध्यापकों की कम से कम एक बड़ी मांग पूरी हुई है।

दरअसल प्रदेशभर के अध्यापक संवर्ग शिक्षक संवर्ग में संविलियन की मांग कर रहे थे। यानि ये मांग कर रहे थे कि उन्हें भी शिक्षकों की तरह सरकार की विभिन्न नीतियों का लाभ दिया जाए। लेकिन पिछली शिवराज सरकार ने इस बारे में उन्हें पक्का आश्वासन देते हुए इसे लेकर प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन सरकार बदलने के बाद ये प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई।

इसके बाद अब कमलनाथ सरकार ने फैसला किया है कि अध्यापक संवर्ग के लिए सामान्य प्रशासन की तरह स्थानांतरण नीति की लागू की जाएगी। इसके बाद अध्यापक संवर्ग को भी शिक्षक संवर्ग की तरह स्थानांतरण नीति का लाभ मिलेगा। इसके अलावा सामान्य प्रशासन का ये नियम अनुकंपा नीति के मामले में भी लागू होगा।

Similar Post You May Like

  • सीबीएसई के विद्यार्थी अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है - यदि प्रश्नपत्र में कोई गलती हो तो

    सीबीएसई के विद्यार्थी अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है - यदि प्रश्नपत्र में कोई गलती हो तो

    सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में 10वीं गणित और 12वीं के एकाउंटेंसी विषय में पूछे गए प्रश्नों में कुछ सवाल गलत होने की बात सामने आई है। 12वीं की एकाउंटेंसी का पर्चा बुधवार और 10वीं की गणित की परीक्षा गुरुवार को हुई थी। स्टूडेंट्स की शिकायतों के बाद प्रिसिंपल और केंद्राध्यक्ष भी मान रहे हैं कि प्रश्न पत्रों में स्टूडेंट्स को परेशानी हुई है, इसमें सीबीएसई को ऑनलाइन सीधे आपत्ति कर सकते हैं।

ताज़ा खबर