सीबीएसई के विद्यार्थी अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है - यदि प्रश्नपत्र में कोई गलती हो तो

By mnnews24x7.com Mon, Mar 11th 2019 शिक्षा     

सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में 10वीं गणित और 12वीं के एकाउंटेंसी विषय में पूछे गए प्रश्नों में कुछ सवाल गलत होने की बात सामने आई है। 12वीं की एकाउंटेंसी का पर्चा बुधवार और 10वीं की गणित की परीक्षा गुरुवार को हुई थी। स्टूडेंट्स की शिकायतों के बाद प्रिसिंपल और केंद्राध्यक्ष भी मान रहे हैं कि प्रश्न पत्रों में स्टूडेंट्स को परेशानी हुई है, इसमें सीबीएसई को ऑनलाइन सीधे आपत्ति कर सकते हैं।


इसमें 10वीं के गणित के प्रश्नपत्र में मध्यिका में छात्रों की संख्या 100 दी गई थी, लेकिन चार्ट में 110 दर्शाया गया था, इसमें स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो गए। गुरुवार को इस परीक्षा में सबने अपने हिसाब से उत्तर लिखे। बुधवार को 12वीं की परीक्षा में एकाउंटेंसी विषय में 15 नंबर के प्रश्न में गलती होने के कारण कई स्टूडेंट्स ने इसे छोड़ दिया। इस प्रश्न में दो बैलेंस शीट दी हुई थी, लेकिन दोनों में गलतियां थीं। इसके अलावा कुछ दूसरे प्रश्नों में स्टूडेंट्स काफी उलझे रहे।

जब स्टूडेंट्स ने एक्जाम हाल से निकलकर शिक्षकों से बातचीत की तो यह गलती सामने आई। सीबीएसई के प्राचार्यों का कहना है कि मैथ्स और एकाउंट्स के प्रश्न पत्र में थोड़ी परेशानी स्टूडेंट्स को हुई है। कुछ प्रश्न उलझाने वाले एवं कठिन थे। प्रश्न पत्र में आपत्ति है तो उसके लिए एक फार्मेट दिया गया है, उसे भरकर और प्रश्न पत्र को स्कैन करके उसे सीधे ऑनलाइन सीबीएसई की वेबसाइट में डाल सकते हैं। निर्णय सीबीएसई को लेना होता है। सीबीएसई भी किसी तरह की प्रश्न गलत होने पर उसका एनालिसिस करती है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर