भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : चौथा एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज में जोरदार वापसी की। मेहमान टीम ने रविवार को मोहाली में खेले गए चौथे वन-डे में विराट ब्रिगेड को 4 विकेट से मात दी और सीरीज 2-2 से बराबर की। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे कंगारू टीम ने 13 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। आइए इसी कड़ी में जानते हैं
भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद विराट ने कहा, डीआरएस पर फैसला हैरानी भरा था, इसमें निरंतरता नहीं थी। यह अब हर मैच में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। वह मैच का परिणाम बदलने वाला क्षण था।
कोहली मैन ऑफ द मैच एश्टोन टर्नर के खिलाफ डीआरएस के फैसले के बारे में बोल रहे थे। टर्नर जब 44वें ओवर में 41 रनों पर खेल रहे थे तब विकेटकीपर रिषभ पंत ने उनके खिलाफ कैच की अपील की थी। भारत ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ रहा।
Similar Post You May Like
-
भारतीय टीम ने दर्ज़ की ऐतिहासिक जीत,२-1 कंगारुओं से छीनी सीरीज
नई दिल्ली :-भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मेलबर्न में खेला गया है। इसमें भारतीय टीम ने विकेट से जीत दर्ज़ कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य खड़ा किया है। उसकी पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लि
-
महिला क्रिकेट / मंधाना टी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को टी-20 रैंकिंग जारी की है । इसमें भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है । मंधाना को तीन स्थान का फायदा हुआ है । और वे 698 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। मंधाना के अलावा टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में जेमिमाह रोड्रिग्ज 672 रेटिंग के साथ छठे और हरमनप्रीत कौर 647 रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर हैं। न